जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के एक 60 वर्षीय वृद्ध तुलसीराम पटेल जी जो इस अवस्था में भी कड़ती ठंड़ में भी लोगों को चाय पिलाने का कार्य करते हैं, और चाय के कमाये हुए पैसों से वह अपने लिए दवाई खरीदते हैं, और अपने पोते पोतियों के लिये कूछ न कुछ करते रहतें हैं, अखिर इस अवस्था में भी कैसे अपने आपको ये बीमारी हलात में भी कैसे ये अपने काम को सरलतापूर्वक कैसे कर लेते हैं, आईये जानते हैं उनके ही जुबानी
आने जाने वाले लोगों को होती काफी समस्या
बाबागंज प्रतापगढ़, ब्लाक क्षेत्र की लखपेड़ा बाजार में स्थित साबित्री देवी मेमोरियल अस्पताल के संस्थापक डा हरिशंकर तिवारी ,डा दिवाकर तिवारी की अगुवाई में सोमवार को स्मृतिशेष स्व लालता प्रसाद तिवारी /सावित्री देवी की पुण्यतिथि पर प्रेरणा दिवस समारोह आयोजित किया गया ।
सर्दी भरे मौसम में खास से मटर का उपयोग और इसकी उपज
गिरते-पड़ते चोटिल होते हुए नौनिहाल पहुंचते हैं विद्यालय।
पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन जारी
सुविधा तो दी गई ग्रामीणों के लिए लेकिन जिस प्रकार से बंद पड़ी है नाली उससे हो रही असुविधाएं।
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी प्राथमिक विद्यालय में जहां बच्चों को पढ़ाया जाता है। जहां पर स्वच्छता के बार में बच्चों को बताया जाता है, तो दूसरी ओर विद्यालय कैंपस के अंदर ही लोगों ने कूड़े कचरे ढ़ेर लगा रखा है। उसी विद्यालय और उसी विद्यालय कैंपस के अंदर ही ऊपले पाथते हैं, जब मै प्राथमिक विद्यालय में जाकर महिला शिक्षक से पूछा की लोग आपके विद्यालय में कैंपस के अंदर ही इतना कूड़ा करकट इक्ठा क्यों है, लोग विद्यालय में उपले पाथते हैं, आप लोग मना नहीं करते उन्हें तो महिला शिक्षक ने बताया बताया कि हमने इनसे कई बार मना किया, किंतू किसी ने हमारी एक ना सुनी उन्होंने बताया की मैंने इसकी शिकायत खण्ड़ शिक्षा अधिकारी महोदय गौरा से भी की है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, आईये जानते गांव की प्रतिक्रिया क्या कुछ है ,जानते हैं, उन्ही जुबानी
नौनिहालो का आवा गमन रहता है प्रतिदिन