लालगंज तहसील के अंतर्गत पूरे जोधा थाना लालगंज का मामला है प्राथी रामअधार यादव पुलिस की मौजूदगी में अपनी जमीन पर घर बना रहा था पड़ोसी ईंट पत्थर से हमला कर दिया

जब कब्जा ही नहीं हटा तो कैसे हो सौंदरीकरण। सब अपने-अपने में मशगूल।

महेशगंज थाना क्षेत्र की हीरागंज नगर पंचायत की बाजार में चौराहे पर प्रतिदिन लगता है जाम ।गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य प्रगति पर होने के चलते बड़ी गाड़ियों के गुजरने पर अन्य राहगीरों को जाम से जूझना पड़ रहा है है।

किसी दिन घट सकती है बड़ी घटना। वाहन चालकों की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही।

नौनिहालों का भविष्य अधर में लटका। सब कुछ भगवान भरोसे।

पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को लेकर शनिवार को नगर में जागरूकता रैली निकाली गई स्वास्थ्य कर्मियों व नगर पंचायत के सभासदों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निकाली गई रैली में लोगों को पोलियो को लेकर सावधानी बरतने की जागरूकता दी गई रैली की अगुवाई करते हुए चिकित्सक डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने कहा कि भारत देश पोलियो से मुक्त हो चुका है फिर भी कुछ देश में पोलियो से जुड़े कैसे मिलने के कारण सावधानी व जागरूकता जरूरी है रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी पोलियो जागरूकता का अपने हाथों में स्लोगन लिए दिखे रैली सीएससी गेट से प्रारंभ होकर नगर के चौक होते हुए काला काकर रोड तथा गुलशन नाथ रोड पर भी निकल गई इस मौके पर देव कुमार दुबे रंजन जायसवाल महेंद्र सिंह बृजेंद्र पांडे मान सिंह यादव आदि लोग रहे।

भाई बना का जानीं दुश्मन

लक्ष्मणपुर। ब्लॉक क्षेत्र के लीलापुर पेट्रोल पम्प के पास राजमार्ग पर खड़ा दुर्घटनाग्रस्त डम्फर हादसे को दावत दे रहा है किन्तु जिम्मेदार नही दे रहे हैं ध्यान।

ग्रामीणों के लिए बनाए गए सामुदायिक शौचालय एवं स्नानागार गृह बेकार पड़े।

Transcript Unavailable.