जून 2024 में पूरा होना था कार्य

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर में आज प्राथमिक विद्यालय रहेटुआ परसरामपुर मेंआज 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त ग्राम सभा वासियों द्बारा एक झांकी निकाली गई जिसमें लोग अपने हांथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें झंडे को लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आप खुद तस्वीर में साफ देख सकते हैं, की नौजवानो का टोला मस्ती के साथ देश भक्ति गीत पर डीजे और गाजे बाजे के साथ नचाते थिरकते इन देश भक्तों की झांकी का काफिला रहेटुआ परसरामपुर से होते हुए, रामापुर कंगियां से रामापुर बाजार से होकर जा रहा था, तभी अचानक थाना फतनपुर के सब इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा जी अपने एक सिपाही के साथ झांकी शोभा यात्रा को रुकवा कर उन देश भक्तों के टोले को जो अपने पवित्र पावन पर्व की मधुर बेला पर देश भक्ति गीत पर नाच गा रहे थे, उनको पुलिस ने बैंक आंफ बडौदा रामापुर के सामने से ही उन्हें आगे नहीं जाने दिया, उन्हें वापस कर दिया गया जिससे नौजवानो में निराशा दिखी वहीं भीड़ को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये, क्योंकि रामापुर बाजार भीड़ भाड़ वाली जगह है, ऐसे में टैफिक जाम की स्थित पैदा हो जाती ऐसे में पुलिस की मजबूरी थीं देश भक्तों को वापस भेजना

साइकिल चालकों का चलन हुआ दुर्लभ

Transcript Unavailable.

व्यायाम करने के अनेक लाभ

कड़ाके की ठंड में लोगों को किया गया कंबल वितरण

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

यातायात पूरी तरह से हुआ बाधित

बंद पड़ी है नालियां घास फूस ने ले रखा है स्थान, ग्रामीण परेशान।