विकास के नाम पर सिर्फ कागजों तक ही किया जा रहा विकास।

गरीब बस्तियों के पास नाली की व्यवस्था तो है लेकिन निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था

पानी की निकासी की समस्या से मिल सकता है निजात।

ग्रामीणों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना,बड़े बड़े दावे करने के बाद जिम्मेदार कर रहे अनदेखी।

दो गांव का बॉर्डर होने के कारण ग्रामीण परेशान,नहीं हो पा रहा पानी निकासी की समस्या का समाधान।

रानीगंज/फतनपुर ग्रामीण बैंक के टाइनी शाखा संचालक की मार्ग दुर्घटना में हुई मौत* फतनपुर थाना क्षेत्र के सिलौधी निवासी नंदलाल गुप्ता जो फतनपुर बाजार में यूपी ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा चलाते थे। आज प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहे थे गाजी का बाग चौराहे के समीप स्थित बंगला वीर बाबा के मंदिर के समीप खराब खड़े ट्रैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों की मदद से घायल नंदलाल को रानीगंज सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने नंदलाल गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। नंदलाल गुप्ता अपने पीछे अपनी पत्नी , तीन बच्चियां व एक लड़के को छोड़ गए हैं। नंदलाल गुप्ता की मौत की खबर सुनकर परिवार जनों की रो रो कर बुरा हाल हो गया है। महज 2 महीने बाद होनी थी नंदलाल गुप्ता के बड़ी बेटी की शादी। इस पूरी घटना से परिवार बहुत सदमे में है । फतनपुर बाजार में पसरा सन्नाटा सभी व्यापारियों में शोक की लहर।

प्रतापगढ़ जिले केनगर पंचायत लालगंज के sdm आवास के पास बने शौचलय की दीवार दरक गयी है पर आज तक नही प्रारम्भ हुआ शौचलय

मामला सांगीपुर थाना के लालगंज अठेहा मार्ग पर इस्थित सांगीपुर बाजार का है जहाँ व्यापारियों के द्वारा अपने घर का पानी रोड़ निकाला जाता है

Transcript Unavailable.

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज नगर के मुख्य मार्ग पर टॅक्सी स्टैंण्ड से आम जनमानस को होती है परेशानी शासन के आदेश को किया जा रहा नज़र अंदाज़