गोभीयों की फसल देखकर किसानों के चेहरे पर है खुशी का माहौल

छात्र छात्रों को होती है असुविधा

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में आज भीषण जाम के झाम से लोगों को करना पड़ रहा है, घंटों इंतजार आप को बता दे कि आज शुक्रवार के दिन बाजार लगती है, और रामापुर बाजार में बहुत भीड़ रहती है, जिसके कारण रामापुर बाजार में लोगों का आवा गमन लगा रहता है। जिसके कारण दो पहिया चार पहिया वाहन साईकिल और पैदल चलने वालों की संख्या बढ़ जाती है, जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानी होती है

अभिभावकों द्वारा आनलाइन आवेदन के क्रम में बच्चों का लाटरी के माध्यम से विद्यालयो का होगा आवंटन

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए किया गया निरीक्षण

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के किसानों की लहलाहती फसलों को देखकर किसानों के चहरों पर अलग खुशी देखने मिल रही है, जो देखने लायक है, किसानों का कहना है, की यदि कोई दैविक आपदा नहीं आई तो विगत पिछले वर्ष से कहीं ज्यादा अधिक पैदावार होने के आसार है,

ग्राम प्रधान द्वारा बाजार में नहीं की गई है अलाव की व्यवस्था,ग्रामीण एवं बाजारवासी किसी तरह लकड़ी ढूंढकर किए अलाव की व्यवस्था।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी के रहने वाले गरीब मजदूर सुशील कुमार पाण्डेय पत्र ईश्वरदीन पांडेय का आरोप है की उनके पड़ोसी अरबिंद कुमार पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पांडेय ने जबरजस्ती दबंगई के बल पर उनकी भूमिधरी जमीन पर आवैध कब्जा कर रहें हैं, जिसमें दबंगों द्बारा उनके जमीन पर घूर गढ्ढा लगा कर कब्जा कर लियें है, सुशील कुमार पाण्डेय का आरोप है, कि जब हम अपनी जमीन पर कब्जा करने का विरोध करते हैं, तो दबंगों द्बारा उनको माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हैं, और उनको जान से मार देने की धमकी देते हैं, आईये जानते हैं, सुशील कुमार पाण्डेय से की उनकी मूलभूत समस्या क्या है, उनके ही जुबानी

उत्तर प्रदेश राज्य, जिला प्रतापगढ़ से राघवेन्दर परताप सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति जित लाल से बात कर रहें हैं। जित लाल वृध व्यक्ति कहला ग्राम सभा के रहने वाले हैं। ये वृध प्रतापगढ़ के क्षेत्र रानीगंज, रामापुर बाजार के क्रय केन्द्र पर इस कड़ाके की ठंड में अपने धान को बेचने के लिये, नवंबर माह से चक्कर लगा रहे हैँ। इसके बावजूद भी उनके धान की खरीदारी नहीं की जा रही है।

पट्टी तहसील क्षेत्र के रेडीगारापुर गांव में