जाम के झाम से निजात पाने का कोई नहीं हो रहा है इंतजाम
इधर-उधर से खरपतवार को जलाकर सर्दी से राहत लेते हैं ग्रामीण
ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामि श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज की प्रयास से गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए चल रही है आंदोलन
पट्टी राजा बाज़ार मार्ग पर कार्य जारी
लाखों खर्च करने के बाद भी अपनी पहचान नहीं बन पाया अमृत सरोवर, चारों तरफ गंदगी एवं कूड़े का ढेर।
पानी हो चुका है दूषित,जिसके कारण नौनिहालों के भविष्य पर बना है खतरा।
बैठक स्टैंड भी हो चुका है जर्जर,उसके आसपास गंदगियों का लग रहा है अंबार।के
इतना ही नहीं खुले में बेचा जाता है मीट और मांस,ग्रामीण परेशान।
घर के सामने बनी नालियां कूड़े के कारण चोंक हो गईं हैं, उसमें सड़े हुए कूड़े एवं गंदे पानी से आ रही बदबू।ए
गांव में सड़कों से गुजरने पर कतराते हैं ग्रामीण, बगल बनी कच्ची पगडंडियों का करते हैं इस्तेमाल।