दोबारा नहीं हुआ नवीनीकरण

दोहरी चौराहा कई गांवों को जोड़ता है

नालियों में पनप रहे हैं कीड़े मकोड़े

सब्जी विक्रेता और सब्जी खरीदने वालों की निकल रहे हैं आंसू

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा बघेवरा के एक किसान ऐशराज सरोज जो अपने खेत में टा्यगन फ्रूंड की खेती करतें हैं, और एक वर्ष में दो से तीन लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं, एशराज सरोज ने बताया कि, हम अपनी खेती में 70000 से 80000 रुपया लगा कर खेती करते हैं, उन्होंने बताया कि हम अपने इसी खेत में जिसमें टा्यगन फ्रूंड की खेती करते हैं, उसी खेत में हम आलू की भी खेती करतें हैं, जिससे उनको दो खेती का लाभ भी मिलता और मुनाफा भी दो गुना बढ़ जाता है, ऐशराज सरोज ने बताया कि हम काम करने बाहर नहीं जाते हैं, और हम अपनी खेती से खुशहाली से अपने परिवार के साथ रहतें हैं,

Transcript Unavailable.

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा छानापार में, एक नयी सब्जी मंडी का निर्माण 3 वर्ष पूर्व कराया गया था, जिसमें सरकार का लाखों रुपया खर्च हुआ है, उसी सब्जी मंडी के अंदर गांव के लोग गोबर के उपले बना कर वहां पर गंदगी फैला रखी है, सब्जी मंडी बनाने के लिए सरकार ने अपनी जमीन भी सब्जी मंडी के लिये दिया था लेकिन अफसोस इस बात का है,कि सरकार के द्वारा इतना कुछ करने के बाद भी किसानों को अपनीं सब्जी को बेचने के लिए अपने घर से दूर की सब्जी मंडी में जाना पड़ता है। जिससे किसानों को किराया लगा कर आने जाने में बहुत परेशानी होती है, इससे वहां के स्थानीय किसानों को बहुत दुखी होना पड़ता है।

Transcript Unavailable.

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के जगनीपुर बाजार में जनसमपर्क मार्ग के बगल ही कूडा का ढ़ेर लगा हुआ है, जिससे वहां पर बहुत गंदगी उत्पन्न हो गई है। जहां पर लोग बाजार से अपनी जरुरत का सामन खरीदने के लिये जाते हैं, वहीं पर कूडे़ का ढेर लगा कर लोग नयी नयी गंभीर बीमारी को दावत दे रहे हैँ, जहां एक ओर भारत सरकार की तरफ से करोड़ो रुपया लगा कर स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।, तो वहीं दूसरी तरफ जगनीपुर बाजार में कूडे़ का ढ़ेर लगा कर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उडाई जा रही है।,

कोहंडौर के पंडरी पाल गोशाला का मामला