बाबागंज प्रतापगढ़ बाबागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत सराय स्वामी में क्षेत्र पंचायत निधि से चल रही 120मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण में पुरानी ईंट का किया जा रहा है प्रयोग जबकि स्टीमेट में नई ईंट लगाने का है प्राविधान इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा खंड़जा में लगी पुरानी ईंट से इंटरलॉकिंग के दोनों तरफ की दीवार तैयार कराई जा रही है ।इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार बीडी बाबागंज से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने *श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान* के तहत आज अपने गांव *रामगढ़* में घर घर संपर्क कर ग्रामवासियों को *पूजित अक्षत, पत्रक और श्रीराम मंदिर का चित्र* देकर उनसे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन दीपोत्सव मानने के साथ प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत रामलला के दर्शन के हेतु आमंत्रित किया।

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री *नरेंद्र मोदी* जी की प्रेरणा से दिनांक 14 से 22 जनवरी 2024 तक *मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों की सफाई अभियान* के तहत पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा जी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र रानीगंज प्रतापगढ़ के पृथ्वीगंज मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र *रामगढ़* स्थित *भगवान भोलेनाथ मंदिर* पर अभियान चलाकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई।

एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरुक

18 तारीख को जाएगी श्री रामचरण पादुका

*प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कसेरुआ में दो भाई हुए भक्त* *पूजित अक्षत पाने के बाद भक्त होने का बना मन* रानीगंज/प्रतापगढ़। रानीगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा कसेरुआ चौवनगढ़ निवासी राकेश सिंह (बड़के), राजेश सिंह (ननकू) पुत्र चंद्रभान सिंह (भोला) भगवान् मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का पूजित अक्षत पाते ही भगवान् श्री रामचंद्र जी के शरण में जाने के लिए मन बना लिए और मकर संक्रान्ति को घर पर बने भगवान् शिव जी के मन्दिर के सामने भगवान् सतनारायण की कथा सुनकर माँस और मदिरा के त्याग करने का संकल्प लिए। भगवान् सतनारायण की कथा मनी महराज मिश्रा जी ने सुनाया। कथा के दौरान समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट नवाब सिंह, उदयराज सिंह, बीपी सिंह , भीम सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी व भक्त गण मौजूद रहे।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रामापुर बाजार के गुडिया के तालाब के दक्षिण की ओर एक आरा मशीन वहीं के एक वृद्ध किसान सलिक राम विश्वकर्मा विगत पांच वर्षों से चलाया करते थे, लेकिन एक वर्ष से भी अधिक हो गया उनकी आरा मशीन बंद हुए उनका आरोप है, कि सिर्फ हमारी ही आरा मशीन को बंद कराया गया है, अभी बहुत सी आरा मशीन हैं,जिनके पास कोई प्रमाण नहीं है,आईये सुनते हैं उन्ही की जुबानी क्या है, इनकी परेशानी

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के फतनपुर बाजार से बीरापुर रोड़ पर आगे पटहटिया कला से एक नहर जो दक्षिण की तरफ होकर नेशनल हाइवे 91 पर निकलती है, उसी नहर के बगल से ही एक खडंजा निकाला गया है, जो पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो गया है और गढ्ढे में तब्दील हो चुका है, जहां पर कूड़े का ढ़ेर लगा हुआ है। उसी नहर के पुल के समीप दुकानदार अपनी मीट मछली मुर्गे की दूकान भी लगाते हैं, ऐसे में किसी दिन भी बड़ी बीमारी का खतरा बना हुआ है। जो र्दुभाग्य पूर्ण है,

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र ग्राम सभा गौरा पूरेबदल के फतनपुर बाजार के उत्तर फतनपुर बाजार से बीरापुर रोड़ पर एक आवारा पशु सांड का आंतक इतना बढ़ गया है की वह रोड़ से आने जाने वाले राहगीरों को दौडा़ कर मारने के लिये खदेडने लगता है, इस तरह प्रत्येक दिन यही घटना घट रही है। लेकिन इस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि एवं किसी भी अधिकारी कर्मचारी का ध्यान केन्द्रित नहीं हो रहा है,जिससे किसी भी दिन अप्रिय घटना होने की संभावना बनीं हुई है,

Transcript Unavailable.