Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बाबागंज ब्लाक क्षेत्र की नवगठित नगर पंचायत हीरागंज बाजार के वार्ड नं दो वजीरपुर मोहल्ले में लोगों के घरों के सामने नालियों की गंदगी फैली पड़ी रहती है लोगों का कहना है कि की बार ईओ तथा नगर पंचायत अध्यक्ष से नालियों की सफाई के लिए सफाईकर्मियों को भेजने के लिए कहा गया लेकिन आज तक गांव में सफाई कर्मचारी नहीं भेजे गए गंदगी का आलम यह है कि लोगों के घरो के सामने फैली पड़ी है नालियों की सफाई न होने से वार्ड में बीमारियों के फैसले का खतरा बढ़ रहा है ।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा विरयींपुर में जहां एक तरफ बढ़ती हुई कडा़के की ठंड से लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं, तो वहीं पर दूसरी तरफ विर ई पुर बड़ी नहर के उत्तर तरफ एक खुला हुआ मैदान है, जिसमें बड़ी दूर दूर से विभिन्न ग्राम सभाओं के युवा क्रिक्रेट खिलाडियों की टीम आकर इस कडा़के की ठंड में भी क्रिक्रेट खेलते हैं, जिनका हौसला बुलंद है,और क्रिक्रेट का लुप्त उठा रहे हैँ,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी में आज सुबह लगभग 8:00बजे एक जंगली बिल्ली खेत के रास्ते जा रही थी, उसी समय एक कुत्ते की नजर जंगली बिल्ली के ऊपर पड़ गई, कुत्ते ने बिल्ली के ऊपर एका एक दौडा़कर हमला कर दिया इसी बीच एक कुत्ता वहां पर और आ गया दूसरे कुत्ते के मदद में, जब दोनों कुत्तों ने एक साथ बिल्ली के ऊपर धावा बोल दिया तो बिल्ली के समझ में बात आ गई, कि अब जान बचना मुश्किल है, लेकिन बिल्ली ने धैर्यता का परिचय देते हुए, वो दोनों कुत्तों को चकमा देते हुए एक सफेदा के पेड़ पर बड़ी फुर्ती के साथ चढ़ गई, और लगभग आधे घंटे तक जंगली बिल्ली पेड़ पर चढी़ रही और कुत्ते पेड़ के नीचे से भौकते रह गये और बिल्ली ने अपनी बुद्धिमता से अपनी जान बचाने में सफल हो गयी तो वहीं दोनों कुत्तों जिनके मुंह में शिकार को देखकर पानी आ रहा था,उनके हाथ निराशा ही लग पायी,और कुत्तों को वहां से भगा कर बिल्ली को बचा लिया गया
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रामापुर बाजार में जो सरकारी नाली बनाई गयी है, उस नाली में कचरा भरा हुआ है,जो सड़ गया है, जिससे नाली कचरे से बजबजा रही है। उसी नाली के इर्द गिर्द बाजार भी लगती है, जिससे वहां पर दूकान लगाने वाले दूकानदारों और बाजार में रहने वाले लोगों एवं रामापुर बाजार में आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। नाली के बदबू से और उसमें पैदा होने वाले किटाणु किसी भी दिन गम्भीर बिमारी को दावत दे सकते हैं, जिसके जिम्मेदार यहां के जनता के प्रतिनिधि एवं यहां के जिम्मेदार अधिकारी ही हैं,
Transcript Unavailable.