जाम के झांम में फंसी बाबागंज क्षेत्र की नगर पंचायत हीरागंज।बाजार सड़क की पटरियों पर अवैध अतिक्रमण के चलते आये दिन ही लगता है भीषण जाम जिसके चलते राहगीरों को हो रही है परेशानी ।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के ग्राम सभा पढ़वा नसीरपुर में इस समय हर घर नल हर घर जल जीवन मिशन योजना का कार्य बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है, आपको बता दें, की भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही योजना से समस्त गरीब परिवार को शुद्ध पेय जल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, इसी क्रम में आज मैं मौजूद हूँ, ग्राम सभा पढ़वा नसीरपुर में जहां पर पानी की टंकी पर जीना बनाने का काम तेजी से चल रहा है, आईये बात करतें हैं, यहां के एक कामगार से कैसे करते हैं, ये काम और कितनों दिनों के अंदर लोगों को पानी पीने के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था उपलब्ध करवा पायेंगें, सुनते हैं उन्ही की जुबानी क्या कहानी
हम इस समय पट्टी तहसील मुख्यालय के मेला मैदान में मौजूद हैं । भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी किसानों का आंदोलन चला रहे हैं । विभिन्न तरीकों से किया जा रहा है । हम अब यहाँ मौजूद पदाधिकारियों से बात करेंगे । वे इस बारे में बात करेंगे कि यह आंदोलन क्यों किया जा रहा है । प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डाला जाएगा । नहीं लिखा है नहीं लिखा हरा नाम है आपका मेरा नाम छोटा लाल यादव है की । हां , मैं भारतीय किसान यूनियन का प्रदेश उपाध्यक्ष हूं , आज यहां मेरी मुख्य मांग यह थी कि हमारे किसान जानवरों से तंग आ चुके हैं , सरकार उनकी तुरंत व्यवस्था करे और मेरी दूसरी मांग थी कि दो सौ साठ रुपये जो कि उर्वरक का मूल्य है , के बजाय तीन सौ चालीस से तीन सौ रुपये में युरिया बेचा जा रहा है , उस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । जहां सभी सरकारी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया है , वहां अमीरों द्वारा दलितों और उत्पीड़ितों के राशन कार्डों को बंद कर दिया जा रहा है । अपनी इकाई को उनकी इकाई में रखें , हमारे गाँव की सिंचाई क्या है , यह तहसील क्या है , जनपदपट्टी और जनपद प्रतापगढ़ का क्या मतलब है , यह ब्लॉक दूसरा है , यह दसर ब्लॉक दूसरा है । दूसरा यह है कि ग्राम पंचायत पात्रों को भी राशन पात्रों को राशन दिया जा रहा है , पात्रों को एक कॉलोनी दी जा रही है और मुख्य मुद्दा यह है कि ग्राम पंचायत में चकबंदी के दौरान किसानों को चकमार्ग की सुविधा दी गई थी । हां , सभी सड़कें बड़े लोगों ने बंद कर दी हैं , वही समस्याएं उनके सामने आ रही हैं , ये कब तक चलेगा ? यह आज मेरा अंत है क्योंकि तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि अगर गाड़ी एक सप्ताह के भीतर नहीं की जाती है तो मैं इसे एक सप्ताह के भीतर कर दूंगा या अगर यह काम मेरे अनुरोध पत्र में नहीं किया जाता है तो क्या होगा ।
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के गौरा रेलवे स्टेशन के सामने बनें जन सम्पर्क मार्ग टूटकर जर्जर हो जाने से पक्की सड़क पर जगह जगह गढ्ढे बन गये हैं, जिससे वहां पानी भर गया है, आपको बता दें, कि गौरा नेशनल हाइवे 91से गौरा रेलवे स्टेशन तक एक जन सम्पर्क मार्ग बनाया गया है, जो इस समय टूटकर जर्जर हो गया है, और पक्की सड़क पर जगह जगह गढ्ढे बन गये हैं, और थोड़ी सी भी बारिश होने से रास्ते में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से गौरा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा पढ़वा कलानी में सरकारी तालाब में पानी नहीं था,जो पूरी तरह से सूख गया था, आपको बता दें, कि पिछले कई महीनों से सरकारी तालाब में पानी न होने से यहां पर रहने वाले जीव जंतुओं को पानी पीने के लिए बहुत परेशानी झेलना पड़ता था,यहां के जीव जंतुओं को पानी पीने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था, लेकिन आज से सरकारी तालाब में आ जाने से यहां के जीव जंतुओं में बहुत खुशी हैं, अब उनको पानी पीने के लिये कहीं दूर नहीं जाना होगा,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभाओं में, किसानों को सिचाई करने से बड़ी राहत मिल गई है, आपको बता दें, बीते पिछले तीन दिनों से मौसम में एकाएक बदलाव की वजह से विकास खण्ड़ गौरा के प्रत्येक ग्राम सभा में छुट पुट बारिश और बूंदा बांदी की वजह से यहां के प्रत्येक किसानों को सिचाई करने से बहुत राहत मिली है,जिससे यहां का किसान बहुत खुश है, यहां के किसानों का कहना है, कि बारिश होने से हमारे खेत की फसल की सिचाई के साथ साथ हमारा हजारों का मुनाफा भी हुआ,
जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के विकास खण्ड़ गौरा के विभिन्न ग्राम सभा में किसानों के गेंहू की फसलों को नील गायों के द्धारा चर कर नील गाय अपने पैरों तले कुचल कर पूरी तरह से गेंहूं की फसल को बर्बाद कर दे रहें हैं, जिससे यहां के प्रत्येक ग्राम सभाओं का किसान बहुत दुखी है, किसानों का कहना है, कि नील गायों के कारण हम अपनी लागात तो छोडि़ये अपने परिवार को पालना भी बहुत मुश्किल है, सरकार को किसानों के ऊपर ध्यान देना चाहिए,
कुंडा के तुलसी इंटर कॉलेज में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के उद्घाटन में सांसद विनोद सोनकर सम्मिलित हुए और उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति अपनी रुचि बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया
सांसद विनोद सोनकर ने कुंडा ब्लॉक में नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किया महिलाओं के लिए नारी शक्ति उत्थान मातृ शक्ति का नाम देकर सम्मानित किया गया
सांसद विनोद सोनकर ने गांव चले चलो अभियान के दौरान लोगों के बीच रख कर उनकी समस्याएं सुनी और उसके समाधान का रास्ता सुझाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया