डीएम प्रतापगढ़ ने तहसील का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों की के चेहरे पर उड़ती रही हवाइयां पट्टी। शुक्रवार को दिन में करीब 4:00 बजे डीएम प्रतापगढ़ संजीव रंजन आकस्मिक पट्टी तहसील आ पहुंचे। तहसील में ग्राम न्यायालय,एसडीएम न्यायालय, मुहाफिस खान, खतौनी कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय, समेत तमाम स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फाइलों के रखरखाव मे लापरवाही पर फटकार भी लगाई। करीब 2 घंटे तक तहसील का निरीक्षण करने के बाद वह जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह, तहसीलदार मनोज राय, नायब तहसीलदार पवन सिंह समेत तहसील के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पिता एवं दादी की जिम्मेदारी
कम खाने वाले शिशु को खिलाना
निमोनिया के लक्षण
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सूर्य ग्रहण हेमचंद्र ग्रहण
चंद्रमा की कलाएं