दहेज के लिए एक माह के बच्चे को छीन कर विवाहिता घर से भगाया पट्टी। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के असुढ़ी गांव की पूजा पाल पत्नी सोनू पाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी वर्ष 2023 में हुई थी। शादी में ससुराल के लोग किसी प्रकार के दहेज की मांग नहीं की थी। पर जब से वह ससुराल आई है तब से पति, सास, ननद तीन लाख नगद और बाइक की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं। एक महीना पहले उसे बच्चा पैदा हुआ। शुक्रवार को ससुराल के लोग उसका बच्चा छीन कर उसे घर से भगा दिया। जिसकी जानकारी उसने अपने मायके वालों को दी। मायके से आई मां व अन्य लोग विवाहिता के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
विद्यालय प्रबंधक की मौत से शिक्षक जगत में शोक की लहर पट्टी। राम प्रसाद इंटर कॉलेज तरदहा पट्टी के शिक्षा का अलख जगाने वाले संस्थापक व प्रबंधक दिनेश कुमार दुबे(55) वर्ष की मौत से शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कल शाम उनकी अचानक तबीयत खराब हुई तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार दुबे ने प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उन्होंने अंतिम सांस ले ली मौत के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए आज दिन गुरुवार को भारी भीड़ जुठी और लोगों ने उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना की।
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने दी जानकारी
सेंट्रल लैब भवन में किया जा रहा है घटिया ईंट का प्रयोग मानक की अनदेखी,ग्रामीणों ने बंद कराया काम पट्टी।सीएचसी में बन रहे सेंट्रल लाइज लैब के निमार्ण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने पर ग्रामीणों व सीएचसी अधीक्षक ने कार्य रोकवाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम परिसर में लखनऊ की कार्य दाई संस्थान से लाखों रुपए की लागत से बन रहे सेंट्रल लाइज लैब के भवन निर्माण में पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है जो मानक के विपरीत है।इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने कार्य को रुकवा दिया और इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन के दी।मौके पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यकारी संस्था के लोगों को फटकार लगाई।इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी से मामले की जाएगी।क्षेत्र के पूर्व प्रधान गीता जायसवाल,अरुण सिंह,जय प्रकाश तिवारी,अली अहमद असफाक खां ने मानक गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई है।
यूपी पुलिस को लेकर हाई अलर्ट पर है प्रशासनिक अमला
अस्थाई गोशाले का खंड विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन बेलखरनाथ ब्लॉक के प्रेमधर पट्टी गांव में बनाया गोवंश आश्रय फोटो बेलखरनाथ धाम। प्रतापगढ़ गोवंशों को सुरक्षित व किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए अस्थाई गोवंश आश्रय का निर्माण कराया गया।जिसका उद्घाटन खंड विकास अधिकारी ने किया।विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के प्रेमधर पट्टी गांव में अस्थाई गोवंश आश्रय बनाया गया।जिसका उद्घाटन शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी बेलखरनाथ धाम राजीव पांडे ने किया।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि इससे आसपास के किसानों के होने वाले फ़सलो का नुक़सान व छुट्टा मवेशी से निजात मिलेगी।यहां पर गोवंशों की देखभाल व पौष्टिक आहार व पानी की व्यवस्था की गई है।बता दें कि प्रेमधर पट्टी न्याय पंचायत के आसपास कोई गौशाला नहीं था।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र सरोज, ग्राम प्रधान सुनीता देवी, विजय कुमार,बबलू सिंह, विकास सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
धर्मेंद्र ओझा द्वारा युवकों को दी गई जानकारी
शार्ट सर्किट से घर के रिहायशी छप्पर में लगी आग मवेशी सहित दो झुलसे पट्टी।शार्ट सर्किट से अचानक घर के सामने बने रिहायशी छप्पर में आग लग गई। जिसमें मवेशी सहित दो लोग झुलस गए।हल्ला गुहार पर पहुंचे आसपास के लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर में रखे अनाज बिस्तर सब कुछ जलकर राख हो गया।कंधई थाना क्षेत्र के परानपुर गांव निवासनी मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय शिवशरण यादव के रिहायशी छप्पर में शुक्रवार दोपहर शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।जिसमें रखा गेहूं चावल,भूसा,चारपाई,व विस्तर जलकर खाक हो गया तथा छप्पर के नीचे बंधी गाय झुलस गई। घर के सामान को सुरक्षित निकालने में मीरा देवी व सुरेश यादव झुलस गए।जिनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ भेजा गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी व ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी।
ट्रैक्टर की टक्कर से ई रिक्शा चालक की मौत, एक गंभीर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया पट्टी। नारायणपुर चौराहे से सवारी लेकर पट्टी आ रहे ई रिक्शा चालक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे चालक की जहां मौत हो गई वही ई-रिक्शा पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कंधई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राजेश वर्मा उम्र 38 वर्ष ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को दिन में दो बजे नारायणपुर चौराहे से एक महिला सवारी लेकर वह पट्टी आ रहा था। करैला बाजार के समीप ईट से लदी ट्रैक्टर उसकी ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे चालक राजेश वर्मा की जहां मौके पर ही मौत हो गई महिला सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज ले गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल अर्जुन सिंह शव को कब्जे में लेकर सीएचसी पट्टी भिजवाया । जहां से पंचनामा की कार्रवाई पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतक राजेश की मौत से पत्नी कल्पना देवी बेटी प्रतिभा 17 वर्ष बेटा हर्ष का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलते ही पिता रमाशंकर सीएचसी पहुंच गए। कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला था। ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाहियां की जा रही है।
अनियंत्रित बाइक पलटी दो घायल, एक जिला अस्पताल रेफर पट्टी। बाइक लेकर सामान की खरीदारी करने आ रहे दो युवक अनियंत्रित होकर बाइक ले कर पलट गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। जहां से एक की गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव निवासी साहिल दुबे पुत्र नीरज दुबे, शिवम दुबे पुत्र श्याम शंकर दुबे शुक्रवार को दिन मे तीन बजे सामान की खरीदारी करने पट्टी आ रहे थे। रायपुर रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आ गई। साहिल को गंभीर चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जबकि शिवम का इलाज सीएचसी पट्टी में किया गया। सूचना पर परिजन भी सीएचसी पट्टी पहुंचे हुए थे ।