"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा नींबू के फसल के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
मोटाभाई ने महज एक शादी में जितना खर्च किया है, वह उनकी दौलत 118 बिलियन डॉलर का 0.27 है। जबकि उनकी दौलत कृषि संकट से जूझ रहे देश का केंद्रीय बजट का 7.5 प्रतिशत से भी कम है। जिस मीडिया की जिम्मेदारी थी कि वह लोगों को सच बताएगा बिना किसी का पक्ष लिए, क्या यह वही सच है? अगर हां तो फिर इसके आगे कोई सवाल ही नहीं बनता और अगर यह सच नहीं तो फिर मीडिया द्वारा महज एक शादी को देश का अचीवमेंट बताना शुद्ध रूप से मुनाफे से जुड़ा मसला है जो विज्ञापन के रुप में आम लोगों के सामने आता है। क्योंकि मीडिया का लगभग पचास प्रतिशत हिस्सा तो मोटाभाई का खुद का है और जो नहीं है वह विज्ञापन के लिए हो जाता है "कर लो दुनिया मुट्ठी में” की तर्ज पर। दोस्तों, इस मुद्दे पर आप क्या सोचते है ?अपनी राय रिकॉर्ड करें मोबाईलवाणी पर, अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाकर या फिर मोबाईल का एप डाउनलोड करके।
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से यमुना से हुई। ये बताती है कि ये बीस सालों से नर्सरी का काम कर रही है। ये कई पौधे लगाई है जैसे नीम ,जामुन आदि। इससे उन्हें लाभ भी हो रहा है
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संतोषी कुशवाहा से हुई। ये बताती है कि ये दस साल से मछली पालन कर रही है। इससे अच्छा लाभ मिल रहा है ।इससे फायदा होता है तो वो इसे आगे भी बढ़ाना चाहेंगी
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता कुशवाहा से हुई। ये बताती है कि ये दो बीघा में नर्सरी लगाई है। ये नर्सरी का काम दस पंद्रह साल से कर रही है। अभी पौधा पांच -दस रूपए का बिकता है। गिनती तो ये करती नहीं है लेकिन मुनाफा अच्छा हो जाता है।
उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से कौशलया की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मी कुशवाहा से हुई। ये बताती है कि ये 53 साल की है। वो सब्ज़ी बेचने का व्यापार करती है। सब्ज़ी की बिक्री अच्छे से होती है तो मुनाफा अच्छा होता है अगर सुखाड़ पड़ता है तो समस्या हो जाती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी के बड़ागाँव प्रखंड के पालर ग्राम से पवन कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राधिका से हुई। राधिका यह बताना चाहती है कि वह मशीन का व्यापार करती है। उनको आर्थिक मदद की जरूरत है। वह और आगे बढ़ना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी के बड़ागाँव प्रखंड के पालर ग्राम से पवन कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से माया से हुई। माया यह बताना चाहती है वह सब्जी का व्यापार करती है उनको आर्थिक मदद की जरूरत है. वह इस व्यापार को आगे बढ़ाना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी के बड़ागाँव प्रखंड के ग्राम पालर से पवन कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से भावना से हुई। भावना यह बताना चाहती है कि उनके पास छोटी से मनिहारी की दूकान है ,वह चाहती है कि उनको आर्थिक मदद मिले।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ जीव दास साहू ,ज्वार के फसल के लिए मिट्टी एवं बीज का चयन और बीज शोधन की जानकरी दे रहे हैं। ज्वार के फसल से जुड़ी कुछ बातें किसानों को ध्यान में रखना ज़रूरी है। इसकी पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.