उत्तरप्रदेश के झाँसी के नरेश प्रजापति द्वारा बताया गया की ग्राम गनवा में बनी हुई है पानी की समस्या जिस पर कोई जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है

उत्तरप्रदेश के झाँसी में ग्राम बनवा से समत पाल के द्वारा बताया गया की ग्राम में नल की समस्या है और नल से पानी नहीं पहुंच रहा है।

उत्तरप्रदेश के झाँसी के विकेश द्वारा बताया गया की ग्राम में नहीं मिल रहा नल से जल परेशान हो रहे हैं ग्रामवासी पिछले चार दिनों से बनी हुई परेशानी

झाँसी ,पण्डवाहा ,टहरौली ,दोबारा से लाल राशन कार्ड बनवाना है

झांसी के ग्राम लक्ष्मणपुरवा के निवासी नरेश जी ने बताया किकिसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिल रहा है।

झाँसी ,कन्हौली ,एक बार ही सम्मान निधि का पैसा मिला पर अब नहीं आ रहा है

क्या की मांगवाला जी सत नहीं बोलो ये बोला चा हरि पैसल का रूप डिट्टा है तो बोहोत की क्या दिताई सरखा चल लिया आ था किसि निवासी मनुकुमा ।

नमस्कार दोस्तों , मैं जहां सीमा वाले वानी से दीपक नाठे हूं और दोस्तों , आप सभी का यहाँ की समस्या और सबसे बड़ी समस्या को हल करने के लिए स्वागत है । रांसी में मेडिकल कॉलेज के पीछे गुमनावरा लोहिया के राणा स्टोर के पास नाला जाम है । और लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए आगे - पीछे जाना पड़ता है और यहां बहुत से लोग हैं जिन्हें भरी हुई नालियों के कारण आने - जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । पूरा जल निकासी का पानी सड़कों पर भर गया है और लगभग पानी के लिए कोई निकास नहीं है और सड़क पर छह इंच से आठ इंच पानी है । सड़क गड्ढों से भरी है , इसलिए दोस्तों , यह झांसी की समस्या रही है और मैं झांसी के सभी अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि यह समस्या उमानावदरा क्षेत्र की है । यहाँ के विधायक श्री रवि शर्मा जी हैं और मैं नगर निगम के सभी अधिकारियों से इस समस्या का समाधान करने का आग्रह करना चाहूंगा ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.