उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड के तेंदोल से अयान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोहिनी सेन से हुई। रोहिनी कहती है कि वो बकरी पालन करती है। अब वो घर बैठे एलईडी बल्ब बनाने का व्यापार करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड के तेंदोल से रवि सेन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना से हुई। मीना कहती है कि अगर कुरकुरे की मशीन लग जाएगी तो वो कुरकुरे का व्यापार करेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड के तेंदोल से अयान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संध्या देवी से हुई। संध्या कहती है कि वो भैंस पालन करती है। अब तक इनके पास तीन भैंस है और ये अब दो भैंस और बढ़ाना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड के तेंदोल से रवि सेन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कल्पना देवलिया से हुई। कल्पना कहती है कि वो सरसो तेल निकालने का काम करती है। अभी तीन ही लोग यह व्यापार कर रहे है। इनके क्षेत्र में आईसक्रीम , स्लीपर आदि का प्लांट लगा है। सोच रही है कि ओर व्यापार के साधन उपलब्ध करे ताकि महिलाएं भी काम कर सके। आटे ,मसाले की चक्की लगवा दिया जाएगा तो बेरोजगार महिलाएं व्यापार कर सकती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड के तेंदोल से अयान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रौशनी देवी से हुई। रौशनी कहती है कि वो सिलाई का कार्य करती है और इसे बढ़ाकर बुटीक खोलना है।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड के तेंदोल से रवि सेन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम से हुई। नीलम कहती है कि वो अभी चप्पल का व्यापार कर रही है। इस व्यापार को बढ़ाना है।

उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बड़ागाँव प्रखंड से रवि सेन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयंती से हुई। जयंती कहती है कि वो अभी चप्पल का छोटा व्यापार कर रही है। अब आगे घर बैठे वो बर्तन मांजने का गुंझा बनाना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी के बड़ागांव प्रखंड से अयान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कस्तूरी देवी हुई। कस्तूरी देवी यह बताना चाहती है कि वह डेरी का बिज़नेस करती है। वह खुद का बिज़नेस चालू करना चाहती है। वह चार भैंस लेना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी के बड़ागांव प्रखंड से अयान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयंती से हुई। जयंती यह बताना चाहती है कि वह बर्तन धोने वाला बनाना चाहती है। वह चप्पल का काम भी करती है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला झाँसी के बड़ागांव प्रखंड से अयान की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी शर्मा से हुई। रानी शर्मा यह बताना चाहती है कि वह एल ई डी बल्ब का बिज़नेस करना चाहती है