Transcript Unavailable.

ट्रांसफार्मर फूकने से क्षेत्र की जनता हुई परेशान घरों पर छाया रहा अंधेरा पेयजल का संकट मंडराया तो लोग हुए परेशान विभाग का कहना है कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को बदलकर दूसरा रखवाया जाएगा

यूपी के फतेहपुर जिले के बांदा कानपुर हाईवे पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है आए दिन तक बिगड़ जाते हैं और घंटे जाम लगा रहता है

युपी फतेहपुर एनएचएआई की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। पूर्व में एआरटीओ कार्यालय के पास हाईवे पर कट होने के चलते वाहन कार्यालय परिसर में पहुंच जाते थे लेकिन हाईवे के चौड़ीकरण (सिक्स लेन) होने के चलते कट न दिए जाने से कार्यालय आने वाले वाहनों के मुड़ने का स्थान न होने से वाहनों को बाहर की खड़ा किया जाता है। जिससे राहगीरों पर हादसों का खतरा मंडराता रहता है। ढाबों और पेट्रोल पंपों पर कट एनएचएआई द्वारा हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान ढाबों व पेट्रोल पंपों के आसपास तो कट दिए गए लेकिन एआरटीओ कार्यालय जहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों व दो सैकड़ा से अधिक वाहनों का आवागमन होता है, ऐसे स्थानों पर कट नहीं दिया गया। जिससे विभाग के साथ ही वहां आवागमन करने वालों की समस्याएं बढ़ रही हैं।हर समय बना रहता है हादसों का खतरा एआरटीओ कार्यालय में काम करवाने के लिए आने वाले वाहनों को कार्यालय के बाहर ही खड़ा कर दिया जाता है। जिससे सर्विस लेन से आवागमन करने वाले अन्य राहगीरों पर हर समय हादसों का खतरा मंडराता रहता है। वहीं रांग साइड से होने वाले वाहनों के आवागमन के चलते कभी भी होने वाले हादसों की आशंकाओं को नकारा नहीं जा सकता।काटना पड़ता है वाहनों को लंबा चक्कर एआरटीओ कार्यालय से चंद मीटर की दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने से कट तो दे दिया गया। लेकिन कार्यालय के सामने कट न दिए जाने से वाहन स्वामियों को लंबा चक्कर काटकर पहुंचना पड़ता है। वहीं एआरटीओ कार्यालय आने वाले वाहनों के लिए अन्य स्थान पर मुफीद जगह न होने के चलते हर समय वाहनों की लंबी कतारें सर्विस लेन पर दिखती हैं। सर्विस लेन बनाने के दौरान आबादी होने के चलते स्थान कम पड़ जाता है। हाईवे का निर्माण बनाई जाने वाली डिजाइन के अनुसार करवाया गया है। उसमे रद्दोबदल नहीं हो सकता है। विभाग को इस परेशानी के लिए अन्य स्थान पर जगह की तलाश करनी चाहिए।कट बनाए जाने के लिए कई बार एनएचएआई के अफसरों से बात किए जाने के साथ ही पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन सुनवाई न होने से विभाग की परेशानियां समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। -पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ प्रशासनअमन रोहिला,पीडी एनएचएआई

बालू खनन के पट्टे को निरस्त करने व देवरानार में मानक से कई गुना अधिक हो रहे खनन को रोकने की मांग फतेहपुर जनपद के फिरोजपुर कटरी में खनन विभाग द्वारा किए जा रहे बालू खनन के पट्टे को निरस्त करने व देवरानार में मानक से कई गुना अधिक हो रहे खनन को रोकने की मांगों को लेकर कल 1 दिसंबर को फिरोजपुर कटरी से किसानों का एक जत्था भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, सन्तोष सिंह राजू एवं नीरज निषाद के नेतृत्व में, पैदल यात्रा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाने को निकला, किसानों का जत्था रायबरेली जनपद के लालगंज कस्बे के पास ही पहुंचा था तभी, जनपद की लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति w, व प्रशासनिक अधिकारियों ने वार्ता के लिये आग्रह किया गया, जिससे कुछ किसानों ने निरीक्षण भवन फतेहपुर आकर ,किसानों की समस्याओं पर जिलाधिकारी से वार्ता हुई एवं कटरी तट पर हो रहे खनन की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा एवं समस्याओं के निस्तारण यथा शीघ्र करने के अस्वासन,के बाद पुनः किसानों के साथ चर्चा के बाद फिलहाल पद यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह राजू ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि फिलहाल यात्रा स्थगित कर दिया गया है इस अवसर पर नीरज निषाद आशुतोष मिश्रा पूर्व जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा मौजूद रहे।

मकान का निर्माण करते समय दूसरी मंजिल से गिरकर राजगीर व एक मजदूर घायल फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में दूसरी मंजिल पर मकान का निर्माण करते समय चाहली टूट जाने से राजगीर और एक लेबर गिरकर घायल हो गए।जिनको तुरन्त इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी छोटे लाल का 32 वर्षीय पुत्र शोनू जो राजगीरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रोज की भांति वह आज भी खागा कस्बा निवासी बबलू शुक्ला के मकान के दूसरी मंजिल पर लेबर मझिल गाँव निवासी धर्मेंद्र के साथ काम कर रहा था। तभी चाहली टूट गई जिससे राजगीर शोनु और लेबर धर्मेंद्र दोनो दूसरी मंजिल से नीचे गिरकर घायल हो गए। घायलो को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से घायलो को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एम्बुलेन्स राजगीर शोनु को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही लेकर धर्मेंद्र अपना इलाज कराने किसी प्राइवेट अस्पताल चला गया।

गंगा नदी में डूबे युवक का शव तीन दिन बाद हुआ बरामद फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गंगा घाट के समीप तीन दिन पूर्व गंगा नदी में डूबे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के तोराब अली का पुरवा मोहल्ला निवासी स्व. रज्जन का 22 वर्षीय पुत्र सूरज 28 नवम्बर को मोहल्ले से अंतिम संस्कार में सामिल होकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गंगा घाट गया था। वहाँ मिट्टी होने के बाद सभी लोग गंगा नदी में नहाने लगे तो वह भी नहाने लगा तभी गहरे पानी मे चले जाने से वह गंगा नदी में डूब गया था। काफी खोज बीन के बाद उसका शव असनी और डलमऊ के बीच गंगा नदी में मिला तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युपी फतेहपुर बिंदकी। सीएचसी में कोविड एल वन हॉस्पिटल, ऑक्सीजन प्लांट, कंसन्ट्रेटर की कोई सुध लेने वाला नहीं हैं। समय के साथ छुटकारा मिलते ही जिम्मेदारों ने संसाधनों की रखरखाव से मुह मोड़ लिया। वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट तो संचालित है लेकिन कोविड अस्पताल के बेड व उपकरण धूल फांक रहे हैं। शुक्रवार को की गई पड़ताल में ऑक्सीजन प्लांट तो शुरू है लेकिन नाममात्र प्रयोग किया जाता है, कोविड हॉस्पिटल के बेड व कंसन्ट्रेटर (उपकरण) धूल फांक रहे हैं। बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 शैया का अस्पताल है। कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में करीब नौ हजार लोग संक्रमित हुए थे। जिसके बाद से अस्पताल में कोविड एल वन हॉस्पिटल बनाकर 50 बेडों को बढ़ाया गया था। ऑक्सीजन प्लांट के साथ साथ 35 कंसन्ट्रेटर भी उपलब्ध कराए गए थे लेकिन वर्तमान में संसाधन धूल फांक रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि कोविड हॉस्पिटल में समय समय पर मॉकड्रिल कर उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, ऑक्सीजन प्लांट भी चालू किया जाता है। ताकि संसाधनों में किसी प्रकार की कमी ना आने पाए और आवश्यकता पड़ने पर इनका प्रयोग किया जा सके। हालांकि संक्रमण छोटे बच्चों पर असरदार साबित हो रहा है। छोटे बच्चो को खांसी, जुखाम, सांस तेज चलने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाए।

तालाब की जमीन का बैनामा कर हड़पे 27 लाख रुपये युपी फतेहपुर खागा,।पांच माह पूर्व एक भूमाफिया ने हाईवे किनारे बेशकीमती जमीन को एक शिक्षिका से सौदा कर 27 लाख में बैनामा कर दिया। शिक्षिका जमीन में नींव भराने पहुंची तो लेखपाल ने नींव को ध्वस्त कराते हुए उसे तालाबी नंबर की भूमि बताया। भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। केन्द्रीय विद्यालय प्रयागराज में तैनात शिक्षिका सरिता यादव पत्नी अजय यादव ने पुलिस को बताया कि उसने बीते तीन जून को न्यून गढी व नीमटोला कड़ेरी तालाब निवासी एक व्यक्ति से हाईवे किनारे एक तीस फीट जमीन का 27 लाख रुपये में सौदा किया था। जमींन का बैनामा होने के बाद जब वह नींव भराने पहुंची तो जानकारी हुई कि उसकी जमीन यहां पर है ही नहीं और जिस भूमि को दिखाकर बैनामा किया गया है वह तालाबी नंबर है। उसने मामले की शिकायत बिक्रेता से की तो माफिया ने गाली-गलौज करके भगा दिया। कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

युपी फतेहपुर विजयीपुर,। किशनपुर नगर पंचायत में पेयजल संकट गहराता जा रहा है, लोगों को गला तर करने के लिए महीने में 15 दिनों तक भटकना पड़ता है। इसके बावजूद जिम्मेंदारो द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के चलते लोगो की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर की करीब 15 हजार की आबादी जर्जर पाइप लाइन के जगह-जगह से फटने के चलते प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप सहित टैंकरों के भरोसे रहती है। आदर्श नगर पंचायत किशनपुर में पेयजल संकट से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम न किए जाने के कारण नगर वासियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर दशकों पुरानी पाइप लाइन होने के चलते जगह-जगह से फट चुकी है। जिससे महीने में 15 दिन तक ही लोगो को पानी उपलब्ध होता है। आलम यह है कि एक माह में चौथी बार पाइप लाइन के फटने के कारण पेयजल संकट इन दिनों गहराया हुआ है। साथ ही दूर दराज स्थित हैंडपंपों का लोग सहारा लेते दिखाई देते हैं जिससे सुबह से ही लोगो की भीड़ टैंकर व हैंडपंपो पर दिखाई देने लगती है। इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा समस्याओं से निजात दिलाने का कोरा आश्वासन दिया जाता है। समाप्त हो चुकी पानी टंकी संग पाइप लाइन की मियाद नगर पंचायत के लोगो को पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए तत्कालीन सांसद, विधायक द्वारा 1984 में पानी टंकी का निर्माण के बाद लोकार्पण किया था। जिसके करीब 40 साल पूरे हो चुके है। जबकि जानकारों का कहना है कि पाइप लाइन सहित पानी की टंकी की मियाद अधिकतम 30 साल होती है। लेकिन जर्जर हो चुकी पाइप लाइन के लीकेज होने के साथ ही टंकी से पानी टपकने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्विचवाल खराब होने पर उसे बनवाने को भेजा गया है, साथ ही पानी की टंकी का निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। यदि शत प्रतिशत कनेक्शन धारकों द्वारा अपना जलकर जमा करवा दिया जाए तो काफी हद तक परेशानियां दूर कराने में मदद मिल सकेगी। -सुरेंद्र कुमार सोनकर, अध्यक्ष नगर पंचायत