समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक़ के पदाधिकारियो ने प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा किये जाने की मांग है
युपी फतेहपुर,। शनिवार की भोर से सर्द हवाओं के साथ ही पड़े घने कोहरे ने आम जनजीवन को ठिठुरने को विवश कर दिया। हर कोई सर्दी से बचने के लिए छत के नीचे आसरा लेता दिखाई दे रहा था। वहीं नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था न करने के कारण लोग कूड़ा जलाकर सर्दी मिटाते दिखाई दे रहे थे। साथ ही सीजन के पहले घने कोहरे के कारण ट्रेनों के रेंगने के कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। शनिवार को सर्दी के सीजन का पहला घना कोहरा पड़ने के साथ ही तापमान गिर गया। जिससे सर्दी बढ़ने पर हर कोई इससे बचने के इंतजाम करता दिखाई दिया। सर्दी की शुरुआत होने के बाद अब तक न तो नगर पालिका द्वारा अलाव की ही कहीं व्यवस्था कराई जा सकी न ही रैन बसेरे बनवाए जा सके। जिससे हर कोई सर्दी से बचने के लिए छतों की तलाश करने के साथ ही आग का इंतजाम करता दिख रहा था। शहर में अलाव न जलने के कारण लोग कूड़ा जलाकर तापते दिखाई दिए। वहीं रोडवेज बसस्टाप सहित रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को इससे होने वाली परेशानियों से जूझना पड़ा। कोहरे के कारण ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया।
युपी फतेहपुर बिंदकी,। दशकों से उबड़ खाबड़ बांदा कानपुर मार्ग मरम्मतीकरण की राह में शहरवासियों की आंखे पथरा गई थी। एक माह पूर्व कार्य का श्रीगणेश हुआ लेकिन लक्ष्य के मुताबिक काम को गति नही मिल पाई है। बता दे कि गहरे गड्ढों में तब्दील कानपुर बाँदा मार्ग के मरम्मतीकरण की कवायदों बाद स्वीकृति मिली थी। निर्माण कार्य को तीन भागों में विभाजित किया गया था। पहले फेस में चौडगरा से बिंदकी, दूसरे फेस में बिंदकी से जोनिहा और अंतिम फेस में जोनिहा से बहुआ बंधवा तक निर्धारित समय पर काम होना था। लगभग एक माह पूर्व चौडगरा बिंदकी मार्ग का काम शुरू तो हुआ लेकिन कार्य धीमी रफ्तार से होने पर बिंदकी तक एक लेन का काम पूरा हो सका है। हालांकि बिंदकी तक गड्ढा गायब होने के बाद कुछ हद तक राह आसान हो गई है लेकिन इसके आगे का रास्ता अभी भी कठिन है।
युपी फतेहपुर धाता कस्बे में शनिवार सुबह बड़े वाहनों के प्रवेश के चलते जाम लग गया। स्कूली बच्चों के वाहन जाम में रेंगते रहे। स्कूल जा रहे कई अध्यापक भी समय से स्कूल नहीं पहुंच पाए। करीब एक घंटे से जाम में फंसे रहे राहगीर कराह उठे। नगर पंचायत धाता कस्बे में दो बैंक,कस्तूरबा गांधी विद्यालय रामपुरवा रोड में डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और इंटर कॉलेज, ब्लॉक,थाना आने जाने वालों को आए दिन जाम से जूझना पड़ रहा है। वीरेंद्र केशरवानी, ननका सेठ, धीरेंद्र केशरवानी समेत अन्य लोगों ने बताया कि आए दिन जाम लगता है। कुछ दिन पूर्व एसपी से शिकायत की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ।
युपी फतेहपुर खागा,। ऐरायां ब्लॉक के ऐराया सादात गांव के मजरे डांडीपर के बच्चे की तीन दिन पहले प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मौत के बाद खसरा होने की शंका पर हरदों सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने शनिवार बच्चे के घर जाकर जांच की। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बच्चे की मौत खसरे के कारण नहीं शरीर में संक्रमण के कारण हुई थी। डांडीपर मजरे ऐरायां सादात के निवासी राकेश कुमार के सवा साल के पुत्र अंश को करीब एक सप्ताह पहले बुखार आया था। परिजन बच्चे को फतेहपुर के एक अस्पताल में ले गए थे। वहां तीन दिन इलाज के बाद बच्चे को रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन बच्चे को प्रयागराज ले गए। वहां चंद घंटे इलाज के बाद तीन दिन पहले बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के बाबा रमेश ने बताया कि फतेहपुर व प्रयागराज में इलाज के बावजूद बच्चा नहीं बच सका। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया दावा शनिवार को राकेश कुमार के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों से बच्चे की बीमारी एवं अन्य तथ्यों के बारे में पूछताछ की। आरबीएसके के डॉ जफर सिद्दीकी, डॉ पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय एएनएम व आशा बहू ने परिजनों से जानकारियां एकत्र कीं। पता चला कि बच्चे का टीएलसी काउण्ट 33 हजार था। परिवार एवं आसपास बुखार व खसरे के लक्षण वाले कोई मरीज नहीं मिले। हरदों सीएचसी अधीक्षक डॉ मनीष शुक्ल कहते हैं कि प्रकरण की जांच कराई गई है। बच्चे की मृत्यु खसरे से नहीं बल्कि संक्रमण के कारण हुई है।
युपी फतेहपुर खागा। प्ाश्चिमी हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक चोरी में ग् सर्विलांस की मदद से फरार संदिग्धों को दबोचने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन दोनों शातिर लोकेशन बदलकर रात भर पुलिस को छकाते रहे। गुरुवार को असोथर निवासी कुलदीप रावत उर्फ संजय का ट्रक नवीन मंडी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने से चोरी हो गया। पुलिस को ट्रक चोरी मामले में स्वयं ट्रक मालिक द्वारा लोन की रकम हड़पने जैसी संदिग्धता नजर आई। ट्रक चोरी वारदात में शामिल अन्य दो शातिरों की धरपकड़ के लिए गठित टीम बबेरू, गाजीपुर, थरियांव समेत कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन थरियांव व आरापुर निवासी फरार दोनों संदिग्धों के लोकेशन बदलने के कारण पुलिस के हाथ खाली हैं। सूत्रों की मानें तो घटना वाली रात ट्रक मालिक थरियांव कस्बा निवासी पिकअप चालक के साथ पेट्रोल पंप के सामने से ट्रक लेकर थरियांव पहुंचा पहुंचा और कटर से ट्रक की नंबर प्लेट को काटकर हटा दिया।
युपी फतेहपुर खागा,। एक दूसरे को ओवर टेक करने के चक्कर में दो चालकों में सड़कपर मारपीट हो गई। एक चालक ने अपने घायल साथी को अस्पताल में भर्ती कराया है। राधानगर का रामभवन पिकअप में भाड़ा लेकर कौशांबी गया था।शनिवार देर शाम वापस लौट रहा था। रास्ते में कटोंघन टोल प्लाजा के पास बगल से ओवरटेक कर रहे दूसरे पिकअप चालक से कहासुनी हो गई। इसके बाद दूसरे चालक ने साथियों को फोन कर दिया। रामभवन को पश्चिमी बाईपास पर चालक ने साथियों के साथ घेर लिया और रॉड से हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हमले में चालक का पैर टूट गया है।
युपी फतेहपुर विजयीपुर,। किशनपुर नगर सहित राहगीरों का गला तर कराने के लिए 15 लाख की लागत से सभी वार्डों में मिनी सबमर्सिबल लगवाए गए थे। लेकिन खराब होए सबमर्सिबल की ओर अनदेखी से राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत के बीते कार्यकाल के दौरान सभी दस वार्डों में स्थित चौराहों पर दस मिनी सबमर्सिबल लगवाए गए थे। जहां पानी की टंकी रखवाकर राहगीरों की प्यास बुझाए जाने के लिए नल लगवाए गए थे। जिसमें से अधिकतर बिगड़े होने के चलते नगर वासियों सहित राहगीरों को मिलने वाली सुविधाओं की बजाय पेयजल संकट गहराता जा रहा है। किशनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर का कहना है कि मिनी नलकूप सहित हैंडपंपो की मरम्मत जल्द ही कराई जाएगी।
फ़तेहपुर: बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत। चालक समेत दो लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती। रावतपुर से पाइप लाइन की खुदाई करके वापस घर आरहे थे सभी मजदूर। थाना मलवां के नसीरपुर बेलवारा की घटना।
Transcript Unavailable.