Transcript Unavailable.
पानी लगाने के विवाद में किसान का सिर फोड़ा फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बिलौना निवासी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शहजादीपुर गांव का सभाजीत सिंह नलकूप पर शुक्रवार को आया। नलकूप से खेत सिचाईं करने की बात कही। खेत सिंचाई का काम अधिक होने की वजह से मना कर दिया। इसी बात पर गाली गलौज की और डंडे से हमला का उसे लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
भाजपा नेत्री से छेड़खानी और मारपीट में दुकानदार समेत चार पर मुकदमा . फतेहपुर। बीजेपी नेत्री के ब्यूटी पार्लर और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर पड़ोसी दुकानदार पर हमले का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने दुकानदार और उसके भाइयों व पिता पर छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली बीजेपी नेत्री व समाजसेविका एक ब्यूटी पार्लर के और सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका है। उन्होंने बताया कि केंद्र के बगल में आटो पार्ट्स की दुकान है। दुकान का संचालक कबीर काफी दिनों से परेशान किए है। वह दुकान में अराजकतत्वों को बैठाकर शराब पिलाता है। वह लोग केंद्र में आने वाली महिलाओं से छेड़खानी और गाली गलौज करते हैं। दुकान संचालक का सहयोग उसके दो भाई और पिता भी करते है। महिलाओं से छेड़खानी को 14 दिसंबर को विरोध किया। दुकान संचालक ने गुस्से में परिवार के लोगों के साथ केंद्र के अंदर घुस आया। उस पर हमले का प्रयास कर अभद्रता की। केंद्र का बोर्ड समेत अन्य जगह पर तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
दूसरे की जमीन का बैनामा कर महिला से की लाखों की धोखाधड़ी . फतेहपुर। दूसरे की जमीन का बैनामा कर महिला से चार लाख 65 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरारा गांव निवासी लल्लू खान की पत्नी नरैशा खातून परिवार के साथ बडे कुआं जहानपुर मोहल्ले में रहती है। महिला ने बताया कि खजुहा के अली खान से चार लाख 65 हजार रुपये दियाबत्ती के पास एक सितंबर को प्लाट खरीदा था। बैनामे के बाद कब्जा और दाखिल खारिज कराने गए। पता लगा कि प्लाट दूसरे का है। धोखाधड़ी कर उसे प्लाट का बैनामा किया गया है। उसने फर्जी तरीके से प्लाट बेचने की शिकायत की। शिकायत के बाद कुछ लोगों के सामने अली खान ने समझौता किया। उसने दो चेक रुपये लौटाने की शर्त पर दी। नकद रुपये न देने पर बैंक में चेक लगाकर भुगतान लेने को कहा। कुछ दिनों बाद रुपये नहीं दिए। चेक लगाने पर पता लगा कि खाते में रुपये नहीं है। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
डांस के दौरान डीजे का टूटा तार, पांच लोग करंट से झुलसे . फतेहपुर। अगवानी के समय में डांस के दौरान किसी का पैर फंसने से डीजे वाहन का तार टूट गया। करंट की चपेट में आने से शादी में शामिल पांच लोग झुलस गए। घटना से बरात में अफरातफरी मच गई। घराती-बराती अगवानी छोड़कर भागे। डीजे का जनरेटर बंद करने के बाद विद्युत सप्लाई रोकी गई। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार आने पर डाक्टर ने छुट्टी दे दी। हुसैनगंज थानाक्षेत्र के ऊबीपुर गांव निवासी रमेश मौर्या गांव के रामसजीवन के पुत्र की बरात में सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव स्थित गेस्ट हाउस में आया था। बरात में अगवानी के समय डीजे बज रहा था। डीजे वाहन का बिजली तार किसी के पैर में फंसने से टूट गया। बिजली करंट की चपेट में आने से बराती रमेश मौर्या, जमालपुर गांव निवासी घराती राम बाबू का 14 वर्षीय पुत्र राजा, शोभन का 17 वर्षीय पुत्र चेतन, रोड लाइट उठाने वाले मजदूर कल्लू, चुनकू करंट की चपेट में आने से झुलस गए। समाराेह में भगदड़ मच गई। किसी तरह डीजे वाहन से बिजली सप्लाई रोकी गई। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से झुलसे रमेश को हैलट रेफर किया गया। बाकी लोगों की सुबह छुट्टी कर दी गई।
मीडिया कर्मी को पीटा युपी फतेहपुर खागा। सीज हॉस्पिटल के दोबारा संचालन की खबर चलाने पर भड़के दबंग ने मीडिया कर्मी की पिटाई कर दी। रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित हास्पिटल संचालक व अज्ञात के खिलाफ मारपीट का आरोप है। कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी के खिलाफकेस दर्ज किया जाएगा।
युपी फतेहपुर/खागा, । मौसम के उतार चढ़ाव में आलू एवं चना जैसी फसलों पर कीट एवं रोग हमला कर सकते हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव भी फसलों को प्रभावित कर सकता है। किसानों को सलाह दी गई है कि पशुओं को खुले स्थान में न बांधे। मौसम एवं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि किसान अपनी कार्य योजना से मौसम के बिगड़े मिजाज को भी मात दे सकते हैं। मौसम एवं कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि आलू की फसल रोगों के प्रति अत्यन्त संवेदनशील होती है। इसमें अगेती एवं पछेती झुलसा रोग का खतरा बरकरार रहता है। मौसम के उतार चढ़ाव से झुलसा रोग तेजी से फैलता है। आलू की फसल को अगेती झुलसा रोग से बचाने के लिए रोगनाशी का छिड़काव करना चाहिए। इसके साथ ही माहू कीट से भी आलू की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। इससे आलू उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। आलू की कीमतों में इजाफा देखते हुए किसानों ने बड़े क्षेत्रफल में आलू की बुआई की है। कभी बदली तो कभी बारिश के कारण आलू पर रोगों का सबसे अधिक खतरा होता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम एवं कृषि विशेषज्ञों का अनुमान है कि जल्द ही न्यूनतम तापमान इकाई में आ सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री या इससे भी नीचे रह सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हवा की दिशा ज्यादातर उत्तर पश्चिमी से दक्षिण पूर्वी होगी। चने की फसल में कटवर्म या कैटपिलर कीट के प्रकोप की संभावना है। रोगनाशी का छिड़काव किया जाना चाहिए। चने की फसल में निराई गुड़ाई, बुआई के 30 से 35 दिन बाद करनी चाहिए।
पराली जलाने से मना करने पर किसान को पीटा फतेहपुर। खेत में रखी पराली जलाने से मना करने पर पिता पुत्र ने पडोसी को लाठी डंडो से मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की हैं। थरियाव थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी सूरज गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को गांव के शैलेन्द्र अपने पुत्र रीतू के साथ उसके खेत में जानवरो को खिलाने के लिए रखी पराली में आग लगाने लगे। विरोध किया तो गाली गलौज कर मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं स्कूलों के प्रधानाचार्य जज्जर गाड़ियों में बच्चों को स्कूल लाया और घर छोड़ा जाता है कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा फतेहपुर/गाजीपुर कस्बे में खुले कुछ स्कूलों में जो गाड़ियां लगी हुई है बच्चों को लाने और घर छोड़ने में परिवहन विभाग उन गाड़ियों को जांच नहीं कर रही है अधिकतर गाड़ी जज्जर चल रही है किसी का साइड पल्ला खराब है तो किसी का पीछे का जुगाड़ बनाकर बंद करते हैं।जहां तक की ओवरलोड भरकर बच्चों को लाया और छोड़ा जाता है स्कूल के वाहनों को अगर परिवहन विभाग जांच कर ले तो प्रधानाचार्य के ऊपर कारवाई हो सकती है। आखिरकार परिवहन विभाग कब तक आंखें बंद कर बैठी रहेगी। जज्जर गाड़ी और स्कूल का नाम बहुत जल्द वायरल
जमीन में कब्जा करने के विरोध में दंपत्ति के साथ मारपीट कर की लूटपाट कोर्ट के आदेश पर पिता -पुत्र समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट . फतेहपुर। अवैध निर्माण कर जमीन में कब्ज़ा करने का विरोध करने पर एक परिवार ने घर में घुसकर दम्पति के साथ मारपीट कर लूटपाट की। मारपीट के दौरान महिला से अश्लील हरकत की गई। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की हैं। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने एफ आई आर में बताया कि गाँव के ही जगरूप और उसका परिवार उसकी बुजुर्गी भूमि जो आबादी में है उसे हडप करने की नियत से 3 मार्च 2023 को जगरुप अपने लड़के विनोद व मनोज, बहू नीतू जमीन पर अवैध निर्माण करने लगे। विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज कर लाठी डंडे और फावडा से मारपीट करने लगे। वह जान बचाकर घर के अन्दर घुस गया। आरोपी भी घर के अंदर घुस आए और घर के अन्दर से मारते पीटते हुए बाहर घसीट लाये। पत्नी बीच बचाव कराने आई तो उसके साथ मारपीट कर छेड़छाड़ की। मारपीट के दौरान मनोज ने जेब में रखे 1हजार रुपया छीन लिया। शोर शराबा सुनकर पडोस के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित में मामले की शिकायत पुलिस से की कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।