Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के अखिल भारतीय भाट समाज एकता मंच ने भाट जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनको अनुसूचित जनजाति मे वर्गीकृत कर आरक्षण का लाभ दिया जाएंउन्होंने बताया कि सन 1950 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भाट जाति को क्रिमिनल ट्राइब्स (हिंसक जनजाति) से हटाकर विमुक्त जाति के घुमंतू जनजाति में रखा जो अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्य है।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर खागा छेत्र में अपने घर में खेल रही दो वर्षीय मासूम पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। उसके कान और गर्दन में गहरी चोटें आई हैं। परिजन उसे सीएचसी हरदों ले गए जहां उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।कोतवाली क्षेत्र के गांव कुशियारी निवासी ममता देवी शनिवार दोपहर को अपने दो वर्षीय मासूम बेटी मानवी के साथ घर के बरामदे में बैठी हुई थी पास ही उसका पालतू कुत्ता बैठा हुआ था। तभी बच्ची खेलते समय चारपाई से कुत्ते के ऊपर गिर गई जिससे कुत्ते ने बच्ची पर हमला बोल दिया यह देख आसपास के लोगों ने कुत्ते को डंडा लेकर दौड़ाते हुए खून से लथपथ बच्ची को छुड़ाया। कुत्ते के हमले से मासूम के कान व गले में गहरी चोटें आई थी। घटना देख मां का रो-रोकर बुरा हाल है
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के रसूखदारों और लेखपाल की तिकड़ी नियम विरुद्ध खनन कर इलाके को खोखला करने में जुटे हैं। परमीशन के नियमों को ताक पर रख अंधाधुंध खनन किया जा रहा है। पहाड़ीपुर के एक किसान ने एसडीएम से मामले की शिकायत की। आरोप है कि उसके निजी खेतों में कई दिनों से दिन रात मिट्टी खोदी जा रही है, विरोध करने पर भी खनन बंद नहीं हुआ। रात दिन दहाड़ रही जेसीबी बिंदकी तहसील के बकेवर थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव निवासी कल्लू पुत्र स्व. मंघू ने एसडीएम को बताया कि उसकी जमीन ग्राम पहाड़ीपुर में है। पांच लोगों के साथ महावीर, पप्पू, गौरी शंकर और छोटे आदि लोगों की जमीन शामिल है। बीते कई दिनों से खनन माफिया ने दिन रात जेसीबी लगाकर जबरन उसके खेतों से मिट्टी खनन करा रहे हैं। नायब तहसीलदार को सौंपी जांच किसान की शिकायत पर एसडीएम ने जांच के लिए नायब तहसीलदार को निर्देशित किया। मामले की जांच के लिए स्थानीय लेखपाल को भी सूचित किया गया। एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी । शिकायत सही मिलने पर खनन की अनुमति निरस्त की जाएगी। परमीशन नियमावली की उ़ड़ी धज्जियां डीएम दफ्तर से निर्गत किए जाने वाले सहमति पत्र की शर्तों के बारे में क्रमांक 12 के अनुसार साधारण मिट्टी की निकासी हस्त चालन विधि अधिकतम दो मीटर की गहराई तक ही की जाएगी। माफिया पांच से छह फीट गहराई से मिट्टी की खुदाई करा रहे हैं। परमिशन कहीं का,खनन कहीं और बताते हैं कि मिट्टी खनन के लिए गाटा संख्या 351च, 351छ,गाटा संख्या 353,पर परमीशन ली गई लेकिन खनन कल्लू की भूमि की मिट्टी का किया जा रहा है। जिला अधिकारी द्वारा दी गई परमिशन में मानक विहीन कार्य होने पर बड़ी लापरवाही कैसे? राजस्व विभाग सवालों के घेरे में है। लेखपाल का क्या कहना है मिट्टी खनन में संलिप्तता के आरोपों में लेखपाल ने सफाई दी है। लंखपाल बृजेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि पीड़ित कल्लू ने जो भी आरोप लगाए है वह निराधार है। जेसीबी या अन्य मशीन द्वारा खनन कर मिट्टी उठाई गई है तो संबंधित ठेकेदार तथा किसान के ऊपर एफआईआर कराई जाएगी।
फतेहपुर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ यूनियन की अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। जहां अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि आठ घंटे काम व पेंशन सहित अन्य सरकारी लाभ दिया जाए, समूह बीमा कवरेज को पांच लाख तक बढ़ाया जाए, उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा का प्रावधान दिया जाए। यहां अध्यक्ष शिव सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजू सिंह, विजय कुमार, शिव शंकर अवस्थी, सत्यम शर्मा, जवाहरलाल, सहित अन्य डाक कर्मचारी मौजूद रहे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले केपरमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की विभाग की मिली भगत से होता है सारा खेल बनते ही उखाड़ने लगती है सड़के।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले में कंटेनर व रोडवेज बस की भिड़ंत में 15 लोग हुए घायल कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कंटेनर और रोडवेज बस में सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें 15 यात्री घायल हो गए बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई स्थानीय लोगों ने आनन फानन घायलों को बाहर निकलकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया और हादसे की वजह से करीब 1 घंटे तक हाईवे के दोनों तरफ 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा