Transcript Unavailable.
घर से लाखों के जेवरात चुरा ले गए चोर . फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सरहन के एक घर से चोरों ने शनिवार रात चोरी की। पीड़ित के अनुसार चोर जेवरात समेत तीन लाख रुपये का सामान चुरा ले गए हैं। शनिवार को अमौली के गांव सनहन निवासी चंद्रपाल जानवरों की सुरक्षा के लिए दूसरे के घर पर शनिवार को सोए थे। वहीं उनकी पत्नी, बेटे और बहू घर पर लेटे थे। रात में चोर घर में घुसे। घर से छह सोने की अंगूठी, दो सोने की 12 ग्राम की चेन, कान के जेवरात, 3 जोड़ी झुमकी, एक चांदी की पायल, एक कमर हॉफ पेटी, एक जोड़ी तोड़िया, 7 जोडी बिक्षिया समेत एक हजार रुपये नगद चुरा ले गए।
खड़े ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला . धाता। थाने से 100 कदम दूर रोड पर खड़े ट्रैक्टर को ओवरटेक करने पर बाइक सवार को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पुत्री की फरवरी में शादी होनी है। धाता थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी चित्रसेन सिंह (40) बाइक से बहन के घर बबुरार गांव गए थे। वहां से शाम को घर आ रहे थे। थाने से कुछ दूर रोड पर खड़े ट्रैक्टर को बाइक सवार ने ओवरटेक किया। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कुचल दिया, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी काम से उनके पीछे-पीछे आ रहे बहनोई अरविंद सिंह हादसा देखकर अवाक रह गए। ग्रामीणों ने हादसा के बाद हंगामा किया और चालक को पकड़ने की मांग की। इसी दौरान खागा सीओ धाता की ओर जा रहे थे। सूचना पर सीओ अलर्ट हुए। खागा की ओर आ रहे ट्रक चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। हादसे से पत्नी कन्या और बच्चों का हाल बेहाल है। बहनोई अरविंद ने बताया कि मृतक मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी बड़ी बेटी स्नेहा की फरवरी में शादी है। शादी को लेकर घर आया था। वह शादी की तैयारी में जुटे थे। थानाध्यक्ष वृंदावन राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घरेलू हिंसा के मुक़दमे में सुलह न करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक . फतेहपुर। घरेलू हिंसा के मुकदमे में सुलह न करने पर पत्नी को पीटकर तीन तलाक दे दिया। महिला ने पति और देवर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है। पति का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के खेलदार मोहल्ला निवासी अब्दुल रहीम की पुत्री शाहीन का निकाह 26 जनवरी 2006 को हसवा कस्बा के चौधराना मोहल्ला निवासी शब्बीर अहमद के साथ हुआ था। शाहीन का आरोप है कि शादी के बाद ने ससुरालीजन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसने 2009 में ससुरालियों के खिलाफ दहेज में उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का नाल मुकदमा दाखिल किया। पति सऊदी अरब में गैराज संचालक है। वह एक माह पहले सउदी से लौटा है। वह अपने भाई कफील के साथ दो दिसंबर को दोपहर घर आए। घरेलू हिंसा का मुकदमा वापस लेने की धमकी देने लगे। मना करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर पति ने तीन बार तलाक बोल दिया। कहा कि वह कुछ दिन में विदेश चला जाएगा। उसका कुछ नहीं होगा। पति ने एक और शादी छिपाकर की है। उसकी 14 वर्षीय पुत्री है। विदेश जाने से रोकने और पासपोर्ट जब्त कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
खेत की रखवाली कर रहे किसान की ठण्ड लगने से मौत . किशनपुर। थाना क्षेत्र के थुरियानी में शनिवार रात एक किसान की खेत की रखवाली करते समय ठंड लगने से मौत हो गई। किसान की मौत से नाराज ग्रामीणों अन्ना मवेशियों को एक हाता में बंद कर दिया। इसके बाद थाने में हंगामा किया। क्षेत्र में अन्ना मवेशियों से किसानों को फसल बचाने के लिए खेतों में रतजगा करना पड़ रहा है। इसके लिए खेतों में किसानों ने मचान बना रखे हैं। थुरियानी निवासी बरमदीन निषाद (65) रोज की तरह शनिवार की रात अपने खेत में खड़ी फसल को अन्ना मवेशियों से बचाने के लिए रखवाली करने गया था। रात में ठंड लगने किसान की मौत हो गई। किसान जब सुबह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खेत जाकर देखा, तो किसान की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बड़ी तादाद में अन्ना मवेशियों को एकत्रित कर गांव के एक हाता में बंद कर दिया और हंगामा काट दिया. धर्मराज बिंदु, फूलचंद्र, मनोज, केदार, मंगल, कल्लू, सोनू, नयन, भोला, राजाराम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। गांव में ही हंगामा किया। थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया मामले की सूचना नहीं मिली।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.