समाधान योजना के अंतर्गत जानकारी देते हुए लगभग 11 बिजली बिल के बकायदरों की काटी गई लाइन फतेहपुर विद्युत विभाग की एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत जहां जनपद के कई विद्युत उपभोक्ताओं ने एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत अपने घर के बिजली बिल की समस्या से निजात पा लिया है वही करोड़ों रुपए का बकाया बिल बिजली विभाग द्वारा बकायदाओं से वसूला गया आज शांति नगर उपकेंद्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्ले में विजिलेंस टीम प्रभारी फतेहपुर विनोद कुमार सिंह, अवर अभियंता नरेंद्र नाथ मौर्या और संबंधित उपकेंद्र टीम के अवर अभियंता अमर बहादुर यादव टी जी 2 धीरेंद्र सिंह tg2 विजय लाईन मैन अजीत सौरव अनिल कुमार की सम्मिलित टीम ने चोरी प्रकरणों में समान शुल्क और असेसमेंट नहीं जमा करने पर बकायादरों के घर पर जाकर उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई राजस्व निर्धारण में 31 दिसंबर 2023 तक 55% चल रही छूट में जमा करने की नोटिस देकर लाइन काटी गई वही विजिलेंस प्रभारी फतेहपुर निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि 11 लोगों के निर्धारण बकाया पर लाइन काटी गई है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत वह अपने बकाया विद्युत बिल को जमा करवा सकते हैं ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है उन्होंने यह भी बताया कि ऊर्जा मंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि एक मुस्त समाधान योजना के अंतर्गत जिन उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली के बिल को नहीं जमा किया है उनके विरुद्ध 1 जनवरी सन 2024 के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी
*प्रभु यीशु मसीह के देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा गया जन्म दिवस।* *सर्व धर्म सद्भाव के लोगों ने किया प्रतिभाग।* फतेहपुर वैसे तो पूरे देश मे प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी क्रम में जनपद फतेहपुर के बिंदकी नगर में जाफराबाद मोड़ के समीप बने चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन को मनाते हुए चर्च की सजावट की गई जहां इस कार्यक्रम को मनाने और देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों की भारी भीड़ एकत्र हुई। इस कार्यक्रम में झांसी से आए हुए पादरी एन राजादुराई ने प्रभु यीशु के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा की प्रभु यीशु को जो प्रेम करते है,प्रभु यीशु भी उसी से प्रेम करते हैं।आपको बताते चलें की इस कार्यक्रम में सर्व धर्म सद्भाव का मिश्रण देखने को मिला है जिसमें हिन्दू मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । जन्मदिन के मौके पर केक काटकर सभी को वितरित किया गया साथ ही प्रभु यीशु के जन्म दिवस पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।पादरी एन राजादुराई ने प्रार्थना सभा करवाई,वहीं दूसरी तरफ चर्च के बाहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन करते दिखाई पड़े। कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रार्थना सभा में शिरकत की। उक्त कार्यक्रम बिन्दकी चर्च के पादरी मुकुट सिंह राजपूत की देख रेख में सम्पन्न हुआ तो वहीं कार्यक्रम में नन्दिनी राजपूत,पलक,अमीषा,नैन्सी,अमृता,सालोम,सिमरन,नेहा,नवनीत राजपूत,रघुराज राजपूत आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।
छत से गिरकर युवक घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र को के ग्राम चैधकियापुर में रविवार की सुबह छत से गिरकर 24 वर्षीय युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार चैधकियापुर गांव निवासी कालीचरन का पुत्र सुजीत कुमार आज सुबह छत पर किसी काम से गया था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बेखौफ चोरो ने फिर दिया दो स्थानों मे चोरी की घटना को अंजाम थरियाव थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित ट्यूबवेल का स्टार्टर व चौकी क्षेत्र में बकरी चोरी की हुई वारदात बीती रात घर के अंदर बन्द 2 बकरियों को चोर लेकर हुए फरार, सोते रहे गए घर के सदस्य हसवा कस्बे मे 21 दिसम्बर को भी होचुकी है बकरी चोरी की वारदात चोरियो का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल
छह नामजद समेत 18 के खिलाफ मारपीट और लूटपाट का मुकदमा . फतेहपुर। कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर घोष पुलिस ने मारपीट और लूटपाट का छह नामजद समेत 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी रामबाबू ने गांव के रामजी मौर्या, सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के चक अबदुल्लापुर निवासी मनोज कुमार, अडारपर निवासी ननकू, अशोक कुमार, कमलेश कुमार, मनीष कुमार व 12 अन्य के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, बलवा का मुकदमा दर्ज कराया है। रामबाबू ने बताया कि नागपंचमी के मौके पर 20 अगस्त को पुत्री अन्नपूर्णिमा की ससुराल से पुत्र रवी उर्फ राघवेंद्र अपने दोस्त संजय कुमार के साथ बाइक से लौट रहा था। रास्ते में अडारपर के पास गांव का रामजी मौर्या की बाइक में पुत्र की बाइक छू गई थी। कहासुनी होने पर रामजी मौर्या अपने गांव के ही मनोज कुमार अन्य साथियों को बुला लिया। पुत्र और संजय को पीटा। उनके मोबाइल और 27 सौ रुपये लूट लिए। सुल्तानपुर घोष पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने उल्टा बेटे और उसके साथी का चालान कर दिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
धड़क रही शराब भट्ठियों पर आबकारी टीम ने की छापामारी 71 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार . फतेहपुर। क्रिसमस एवं नये वर्ष के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को आबकारी टीम ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कई गांवो में छापामारी की। टीम ने बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। आबकारी निरीक्षक सदर रोबिन आर्य एवं थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने संदिग्ध ग्रामों अचाकापुर, मिश्रमाऊ, मानसिंह का पुरवा, महादेवन का पुरवा में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी में ग्राम अचाकापुर से 71 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 400 किलो लहन बरामद किया। टीम ने शराब बना रहे 3 आरोपियों भुल्ली, बाबूराम, बहादुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई। आबकारी निरीक्षक रॉबिन आर्य ने बताया कि नए वर्ष और क्रिसमस को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
महिला से दुष्कर्म करने वाले पैथोलाजी संचालक के खिलाफ मुकदमा . फतेहपुर। जांच के बहाने पैथोलॉजी में महिला से दुष्कर्म के मामले में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट भी लगाया और पैथोलॉजी संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। धाता थाना क्षेत्र की एक महिला पति के साथ खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर चौराहा स्थित - पुष्पांजलि पैथोलॉजी में शुक्रवार जांच को कराने पहुंची थी। महिला को पति छोड़कर एटीएम बूथ पर रुपये निकालने चला गया। इसी दौरान पैथोलॉजी संचालक शैलेंद्र सिंह ने महिला का मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द बोलकर गालीगलौज की। शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद एटीएम में रुपये नहीं होने पर पति पैथोलॉजी लौटा। महिला ने आपबीती पति को बताई। यह सुनने के बाद पति भड़क उठा। संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा देखकर भीड़ लग गई। मौका पाकर संचालक मौके से भाग निकला। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने संचालक को हिरासत में लिया है। खागा सीओ बृजमोहन राय घटनास्थल की जांच करने पहुंचे। मौके का नक्शा बनवाया। सीओ ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
होटल मालिक ने एफआईआर दर्ज कर जान-माल सुरक्षा की लगाई गुहार । शहर के शादीपुर स्थित नंदी भोजनालय एवं नंदी हाल के मालिक शिवम मिश्रा पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्र ने बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष पर रंगदारी वसूलने का आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपकर एफआईआर दर्ज करके जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। शिवम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि वह शादीपुर चैराहा पर नंदी भोजनालय एवं नंदी हाल के नाम से प्रतिष्ठान संचालित करता है। 21 दिसंबर की शाम साढ़े पांच बजे बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह राणा का साथी आयुष प्रतिष्ठान आया और राणा साहब से बात करने के लिए कहने लगा। जब उसने बात करने से मना किया तो आयुष ने स्वयं अपने मोबाइल से चंदन सिंह राणा को फोन लगाकर स्वयं बात करने लगा। आयुष से राणा ने कहा कि होटल की जो फर्जी खबरें चल रही हैं वह उसने ही निकलवाई हैं। यदि बीस हजार रूपये की रंगदारी न दी तो होटल को बदनाम करके सीज करवा दिया जाएगा। पीड़ित श्री मिश्रा ने कहा कि आये दिन कोई न कोई व्यक्ति नाजायज तरीके से पैसे की मांग करते हैं और तरह-तरह से प्रताड़ित करते हैं। उसने कहा कि उसके पात्र परिवार को चलाने के लिए एक मात्र यही साधन है। झूठे आरोप लगाकर प्रतिष्ठान को बदनाम किया जा रहा है। अब वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। उसने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करके जान-माल सुरक्षा किए जाने की मांग की।
छात्रा से दुष्कर्म करने वाले ई रिक्शा चालक को पुलिस ने भेजा जेल . फतेहपुर। छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हिंदू 13 वर्षीय किशोरी इंटर कॉलेज की छात्रा है। गढ़ी मोहल्ला बंबापर निवासी राजू शाह ने (20) शनिवार को स्कूल से घर छोड़ने के बहाने पुलिया किनारे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने कापिल मोड़ से रविवार सुबह गिरफ्तार किया। महिला पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि बयान में पीड़िता किसी बात को लेकर परिजनों से नाखुश नजर आ रही थी। पीड़िता ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद गेट पर रिक्शा चालक मिला। उसे घर छोड़ने की बात कहकर चालक ने बैठा लिया। काफी देर तक इधर-उधर घुमाता रहा। उसने घर छोड़ने की बात कही। उससे बंबा पुलिया किनारे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर लोग पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। आरोपी राजू शाह रिक्शे से पीड़िता को लेकर आता-जाता रहा है। पीड़िता की चालक से जान- पहचान थी। चालक ने पूछताछ में घटना स्वीकार की है। वह साइको किस्म का प्रतीत हो रहा है। उसने छात्रा की परिजनों के प्रति नाराजगी को भांपने के बाद अपनी बातों में उलझाकर बहकाकर दुष्कर्म किया है। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।
Transcript Unavailable.