युपी फतेहपुर, । जिला अस्पताल की मोर्चरी के वायरल वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। हालांकि फतेहपुर मोबाइल वाणी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मोर्चरी के बाहर खड़े दो लोग शव को मोर्चरी से निकालने के नाम पर आठ सौ रुपए की वसूली कर रहे हैं जिस पर परिजन उसे पांच सौ रुपए देने की बात करते हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ अशोक कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। होगी कार्रवाई सीएमओ घटना के संबंध में सीएमओ ने कहा कि वीडियो में वसूली की बात दिख रही है और पैसे मांगने की बात हो रही है। इस संबंध में सीएमएस से बात करके संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
युपी फतेहपुर थरियांव, । गश्ती छोड़ वसूली में मस्त खाकी के चलते क्षेत्र में चोरों की बारात निकल पड़ी है। एक के बाद एक चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। गुरुवार नौबस्ता में रेडीमेड कपड़े की दुकान का ताला खोलकर चोरों ने गुल्लक में रखे रुपये सहित कपड़े पार कर फरार हो गए। पुलिस शातिरों की तलाश में अभी जुटी ही थी कि थरियांव कस्बे में बाजार करने आए बुजुर्ग की साइकिल शातिर चुरा ले गए। साइकिल चोर शातिर तो सीसी कैमरे में भी कैद हुआ है। पुलिस दोनों मामलों में शातिरों की तलाश में जुटी है। गड़रियन पुरवा नौबस्ता के रहने वाले नरेंद्र पाल चौराहे पर कपड़े की दुकान खोले हैं। रोज की तरह गुरुवार रात भी दुकान बंद कर घर चले आए थे। सुबह जाकर दुकान खोला तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था। गुल्लक खुला पड़ा था उसमें रखे हुए बिक्री के करीब तीस हजार रुपए गायब थे। बताया कि चोरों ने नकली चाभी से ताला खोला होगा क्योकि दुकान में ताला वैसे ही लगा था, बस अंदर का सामान गायब और बिखरा पड़ा था। दूसरी तरफ शुक्र वार शाम कस्बे में बाजार करने आए औरेई के गोला एक कपड़े की दुकान के बाहर साइकिल खड़ी कर खरीददारी करने लगे इसी बीच किसी शातिर ने साइकिल पार दी। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है जल्द खुलासा होगा।
बहुआ विकास खण्ड के करसवां ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत जिला उपाध्यक्ष अर्पणा सिंह गौतम ने मोदी सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास शौचालय, पीएम किसान सम्मन निधि, उज्जवला योजना आदि उपस्थित लोगों के बीच चर्चा की और भारत राष्ट्र को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाए जाने के साथ ही ग्राम पंचायत करसवां को पूर्ण विकसित कराने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला कनेक्शन केला भारतीयों को सामान के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किए। मंच पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष हीरालाल लोधी ने प्रांगण में उपस्थित लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती छेद्दी देवी, प्रधानपति रामकिशोर लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रताप सिंह गौतम, संयुक्त खंड विकास अधिकारी अखिलेश दुबे, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र राजपूत, सचिव उमेश राजपूत, प्रतिनिधि प्रभात राजपूत, पंचायत सहायक पारूल सिंह, कृषि विभाग से विनीत प्रजापति, जय दुर्गे गैस एजेंसी बहुआ से वीरेंद्र चैहान, मोहम्मदपुर प्रधान शिव बालक प्रजापति, चकसकरन प्रधान मुन्ना यादव, प्रधानाध्यापक नरसिंह ठाकुर, मंडल उपाध्यक्ष सोनू राका, रजोल मिश्रा, अमित अवस्थी, धर्मेंद्र सैनी, प्रेम सागर, दीपक पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रेमनगर के व्यापारी एवं समाजसेवी यूसुफ मंसूरी बनें जमीअतुल मंसूर के जिलाध्यक्ष फतेहपुर। मुस्लिम समाज की आबादी में सबसे बड़ी आबादी मंसूरी समाज के लोगों की है लेकिन आज भी समाजिक रूप से मंसूरी समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा है। मंसूरी समाज के आर्थिक रूप से पिछड़ने का मुख्य कारण मंसूरी समाज के पुस्तैनी रुई धुनने के कारोबार, उद्योग को वह सुविधाएं नही मिली जो दूसरे कारोबार, उद्योग को मिली है। सरकारी उपेक्षा के कारण मंसूरी समाज के पुस्तैनी कारोबार पर पूंजीपतियो का कब्जा होता जा रहा है, सरकार धुनकर समाज को वह सुविधाएं नही दे रही है जो दूसरे समाज के लोगों को उनका पुस्तैनी कारोबार बचाने के लिए दे रही है इसलिए सरकार धुनकर समाज की समस्याओं, उनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए धुनकर आयोग का गठन कर इस समाज के समस्याओं से अवगत हो और धुनकर समाज को कारोबार करने के लिए रूई धुनने की आधुनिक मशीनों खरीदने आदि के लिए सब्सिडी लोन, बिजली व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि धुनकर समाज भी तरक्की की मुख्य धारा में जुड़ सके। यह बात कस्बा प्रेमनगर में जमीअतुल मंसूर संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व यूपी एग्रो के चेयरमैन एवं पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कही। उन्होंने कहा कि मंसूरी समाज पूरे देश में अलग - अलग नामों से जाना जाता है इसीलिए जमीअतुल मंसूर ने सारे देश मे मंसूरी समाज का जागरूकता अभियान चला रखा है। जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में मंसूरी समाज का मुख्य पेशा पूंजीपतियों के हाथ में चला गया है, सरकार जिस तरह बुनकरों को अपना उद्योग लगाने के लिए बिजली में सब्सिडी व अन्य सुविधाएं देती है उसी तरह धुनकर समाज को भी वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराये जो बुनकरों को उपलब्ध है, इसके लिए सरकार जल्द ही किसी पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में धुनकर आयोग का गठन कर धुनकर और मंसूरी समाज की समस्याओं का अध्यन करा ले। कार्यक्रम में उपस्थित जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मंसूरी द्वारा कस्बा प्रेमनगर के व्यापारी एवं समाजसेवी मोहम्मद यूसुफ मंसूरी को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराते हुए जिलाध्यक्ष के पद पर माला पहनाकर मनोनयन भी किया। मनोनयन पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ मंसूरी ने कहा कि धुनकर आयोग के गठन की मांग के साथ ही समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए संगठन मजबूती से कदम उठाने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मोहम्मद युसूफ मंसूरी, अफसान मंसूरी, बब्लू मंसूरी, ताज मंसूरी, अधिवक्ता हसन इक़बाल, अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ मंसूरी, नूर मोहम्मद सहित मंसूरी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे हैं।
महर्षि में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस फतेहपुर। नगर स्थित महर्षि विद्या मन्दिर में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिन के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन त्रिवेदी द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेट कर उनका सम्मान किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विवेक कुमार त्रिवेदी को भी पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों/छात्राओं यशस्वी, अदिति, प्रज्ञा, संज्ञा, अनन्या, राशी, कृतिका, मानवी और आस्था द्वारा रामानुजन जी के जीवन वृत्त पर सजीव मंचन कर गणित के कठिन सवालों को सहज एवं सरल बनाने का सन्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इस मंचन से यह परिलक्षित होता है कि बच्चों में अद्वतीय प्रतिभा है। बच्चे महान वैज्ञानिक के जन्मदिन को मना कर देश की अक्षुण्ण परम्परा को जाग्रत कर रहें है पृथ्वी पर मानव सबसे बड़ा संसाधन है जो सूक्ष्म समझ और परख रखता है उन्होंने बच्चों को शुभ कामना देते हुए कहा कि सफलता का सूर्य आपके जीवन क्षितिज पर अवश्य चमकेगा ऐसा मेरा विश्वास है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को रामानुजन जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होने अल्प आयु में 3900 से अधिक गणतीय सिद्धांतों का संकलन कर दुनिया के समक्ष एक मिसाल कायम किया है। भारत सरकार ने वर्ष 2012 में रामानुजन जी की जयन्ती को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था इसके बाद से हर वर्ष 22 दिसम्बर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों में मानव जीवन के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। जीवन में खेल भी अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। यह बात शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। शहर के अंदौली रोड स्थित सागर कान्वेंट स्कूल में स्पोर्ट्स डे के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तेलियानी अंतिमा उपस्थित रहीं। गणमान्य नागरिक, अभिभावक व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक अशोक कुमार, अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य शोभना मिश्रा, राम गोपाल गुप्ता, बीना बाजपेई, रेखा साहू, विकास सिंह, उमाकांत द्विवेदी, पुष्पा देवी, धीरेंद्र सिंह, मुक्ति नारायण सिंह, रवि कुमार, विपिन, भोला सिंह, उमेश मौर्य, अमित कुमार भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के विद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्टफोन फतेहपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिन्दकी में स्मार्टफोन वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रतिनिधि अतुल त्रिवेदी, प्रवीण दीक्षित नगर उपाध्यक्ष भाजपा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में 147 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।विधायक प्रतिनिधि अतुल त्रिवेदी ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना उनके लिए एक बड़ा कदम है जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। उन्होंने छात्राओं को उनके सपनों की पूर्ति के लिए प्रेरित किया और समृद्धि की कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। राधा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ने महिलाओं को स्मार्टफोन के सही इस्तेमाल और सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें डिजिटल जगत में सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि यह योजना उनके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो उन्हें शैक्षिक, बौद्धिक और व्यावसायिक विकास में सहायक साबित होगी। उन्होंने छात्राओं को नई तकनीक का सही तरीके से उपयोग करने की सलाह दी और ऑनलाइन शिक्षा के अवसरों का उपयोग करने का प्रेरणा दिया। इस मौके पर भूतपूर्व प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार शुक्ला, अरविंद शुक्ला और डॉक्टर अंशु बाला,डॉ प्रियंका रानी, अभिषेक गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार पाल, रत्नेश विश्कर्मा अन्य स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही।
युवा नेता आर्यन बने सपा के नगर अध्यक्ष किशनपुर, फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से किशनपुर नगर पंचायत के युवा नेता को पार्टी के प्रति लगन वा पार्टी के विचारो को जन-जन तक पहुंचाने कर्मठसीलता के चलते समाजवादी पार्टी का का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है।
दिव्यांग मेला/मेगा कैम्प में दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों हेतु चिन्हाकन शिविर के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन एवं वृद्ध लाभार्थियों के चिन्हांकन के लिए 28 दिसंबर को मूल्यांकन शिविर का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में कराया जायेगा। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के चिन्हांकन शिविर में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी इसका लाभ ले सकें इसके लिए जिला विकास अधिकारी अपने स्तर से खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी भी वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के बीच में शिविर के आयोजन का वृहद प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। ताकि जनपद के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजन व वृद्धजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शिविर में दिव्यांगजनो के दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड निर्गत किए जाने हेतु मेडिकल बोर्ड का गठन कर शिविर को सफल बनाने के लिए अपनी निगरानी बनाए रखे। शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनों व वृद्धजनो को नियमानुसार कार्यवाही पूरी कर आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण दिए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविर में लाभार्थियों को आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिनकी सभी स्त्रोतों से मासिक आय रूपये 22500 प्रतिमाह से कम हो वह राजस्व विभाग, सांसद, विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदत्त आय प्रमाण पत्र की नियमानुसार आवश्यकता होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
किसी भी हाईवे पर एक्सप्रेसवे में हादसा होने पर तत्काल मदद की व्यवस्था है ताकि दुर्घटना में घायल का जीवन बच सके नेशनल हाईवे में मिलने वाली 1033 एंबुलेंस सेवा प्रचार प्रसार के अभाव में जरूरतमंदों को नहीं मिल रही