युपी फतेहपुर - बकेवर कस्बे के सीपीएस विद्यालय में शनिवार को आर्टी क्राफ्टी मिस्ट्री एक्सपो पर बच्चो ने अद्भुद थीम तैयार की और उस पर अमल करते हुए लोगों का दिल जीत लिया इस मौके पर सबसे पहले इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अब्दुल्ला समाजसेवी द्वारा किया गया जहां बच्चों ने अलग अलग थीम विज्ञान कला,कला प्रदर्शनी पर प्रोजेक्ट मॉडल के माध्यम से समाज को जागरूक करके विकसित भारत का एक आयाम दिखाया और कैसे 2050 तक हमारा भारत देश विकसित होगा उस पर आर्टी,क्राफ्टी प्रदर्शन किया |आर्ट बच्चे की समस्या को सुलझाने की क्षमता, मोटर स्किल और न्यूरल डेवलपमेंट को विकसित करने में मदद करती है। वहां पर उपस्थित मीडिया टीम ने सीपीएस की छात्रा मीनाक्षी पाण्डेय के प्रोजेक्ट ऊर्जा के क्षेत्र में 2050 में कैसा होगा भारत इस पर अपने प्रोजेक्ट को लोगो के समक्ष बड़ी ही कुशलतापूर्वक प्रस्तुत किया,वहीं एल.के.जी के एक छात्र तेजस गुप्ता ने चंद्रयान का मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान वहां के टीचर स्टाफ द्वारा बच्चो के अभिभावकों को खेल खिलाया गया जिसमें कौन बनेगा करोड़पति खेल मुख्य बिंदु रहा जिस पर अभिभावकों ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक खेल प्रतियोगिता में अपनी विद्वता का प्रदर्शन किया| प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से सीपीएस बकेवर की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने बताया की आर्ट्स एंड क्राफ्ट के तहत बहुत-से फील्ड्स आते हैं, जैसे ड्रॉइंग,पेंटिंग,थिएटर, हैंडीक्राफ्ट्स,फोटोग्राफी,पेपर आर्ट,पॉटरी,क्ले मॉडलिंग आदि है | इस मौके पर सीपीएस के डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव सहायक अध्यापिका राधा,अध्यापिका आयुषी व कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य ऋषभ पाल सहित समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।
थाने के सामने बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस रातभर गश्त की बात कह रही है। थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया तहरीर मिली है। मौके पर पुलिस भेज कर छानबीन की गई है। फतेहपुर जिले में औंग थाने के सामने विधवा वृद्ध तुलसा देवी का मकान है। मकान के बगल में कमरे में 18 बकरियां गुरुवार शाम को बांधकर ताला लगाकर तुलसा देवी कमरे में सोई थी। रात में तुलसा देवी के कमरे की दोनों दरवाजों की कुंडी चोरों ने बाहर से बंद कर दिया।बकरियों के कमरे की कुंडी को तोड़कर 17 बकरियां चोर चोरी कर ले गए। बकरियों की रस्सी (गिरवां) धारदार औजार से काटे गए हैं। पति पुत्ती लाल की मौत के बाद विधवा बकरी पालन कर गुजर बसर कर रही थी। खटपट की आवाज सुनकर तुलसा देवी ने शोर मचाया।शोर सुनकर राहुल पटेल बाहर निकले कुंडी खोलकर तुलसा देवी को बाहर निकाला। एक बकरी चिल्ला रही थी, जिसका गला दबाकर चोरों ने हत्या कर दी है। थाने के सामने बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस रातभर गश्त की बात कह रही है। थाना प्रभारी विद्या यादव ने बताया तहरीर मिली है। मौके पर पुलिस भेज कर छानबीन की गई है।
युपी फतेहपुर।। सर्दी में सबसे ज्यादा खराब हाल बच्चों का रहा। स्कूल जाने वाले यह बच्चे घर से ठिठुरते हुए निकले और ठिठुरते हुए ही स्कूल पहुंचे। दूसरी तरफ अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले अभिभावक भी खासी गलन की चपेट में आकर हलकान रहे। शेल्टर होम में कंबल के सहारे काट रहे सर्दी नगर पालिका द्वारा संचालित होने वाले 50 बेड के शेल्टर होम की शुरुआत निराश्रितों को आसरा दिए जाने के लिए वर्ष 2018 में की गई थी। अब तक करीब 47,175 लोग आसरा ले चुके हैं। यहां पर 12 महिला, 23 पुरुष, छह फैमिली, छह बीमार तथा तीन केयर टेकरों के लिए बेड डलवाए गए हैं। यहां एक कंबल के सहारे हाड़ कंपाऊ सर्दी से लोग बचते नहीं दिखाई दे रहे। संचालक महेंद्र सिंह ने बताया कि जो सुविधा दी जाती है सभी प्रदान की जा रही है। कोहरे में फुटपाथ पर कब्जा घातक हाईवे पर संचालित वाहनों को बिना रोकटोक हाईवे किनारे खड़ा करवाया जाता है। बड़े वाहन चालक भी मनमानी करते हुए वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं। कोहरे के समय हादसों का खतरा बना रहता है। कंबलों का निराश्रितों को इंतजार हर वर्ष प्रशासन द्वारा गरीबों व निराश्रितों को कंबलों का वितरण किया जाता रहा है। लेकिन इस बार अब तक कंबल वितरण न होने के कारण गरीबों को अब भी प्रशासन से मिलने वाले कंबलों का इंतजार है। लेकिन कंबल वितरण न होने के कारण गरीब कंपकंपाने को मजबूर हो रहे हैं।
फतेहपुर। जिला निर्वाचन कार्यालय की मतदाता सूची से 29 हजार 472 मतदाता बाहर हुए। इसमें अधिकतर मतदाताओं की मौत हो चुकी है। वहीं मतदाता जागरुकता अभियान में 52,104 नए मतदाताओं ने अपना पंजीयन कराया है। इसमें 18 साल आयु व छूटे मतदाता शामिल हैं। पांच जनवरी को जिले की अंतिम मतदाता सूची जारी होगी।जिले की अनुमानित जनसंख्या तीस लाख 45 हजार 644 है और वर्तमान में करीब 19 लाख 34 हजार 616 मतदाता हैं। लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर नवंबर में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जिले में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। डीएम के आदेश पर कई विभागों में जागरुकता कार्यक्रम हुए। इसमें मृतक और शादी के बाद ससुराल जाने वाली युवतियों का नाम हटाया गया। कुछ युवतियों का निवास परिवर्तित किया गया। इसी तरह से 29 हजार 472 मतदाता से सूची से बाहर हुए। वहीं 18 वर्ष की आयु सीमा में दहलीज रख चुके नए युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ा गया। उनके साथ ही छूटे मतदाताओं को भी सूची में शामिल किया गया हुआ। उनकी संख्या 52 हजार एक सौ चार है। सभी नए मतदाताओं को अब मतदाता सूची में अपने नाम को देखने का इंतजार है। नए आवेदनों की ऑनलाइन फीडिंग हो चुकी है। प्रकाशन को लेकर आगे की प्रक्रिया चल रही है। पांच जनवरी को मतदाताओं की अंतिम सूची जारी होगी। उसके बाद जिले के कुल मतदाता की वास्तविक संख्या पता चलेगी।
फतेहपुर, । सर्द मौसम संग शुरू हो चुके कोहरे से जहां रोडवेज की आय प्रभावित हो रही है। रोडवेज में वैसे तो आम दिनों में प्रतिदिन करीब 19 लाख रुपये की आय होती रही है। लेकिन कोहरे व सर्द मौसम के कारण यात्री रोडवेज की बसों में यात्रा करने से गुरेज कर रहे है। जिससे वर्तमान में रोडवेज की आय घटकर करीब 15 लाख के आसपास आ चुकी है। एआरएम विपिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोड फैक्टर बढ़ाए जाने के साथ ही चालक व परिचालकों को अधिक से अधिक यात्रियों के साथ ही संचालन के निर्देश दिए गए है। साथ ही आय बढ़ाए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।
फतेहपुर चौडगरा। खासी सर्दी पड़ने के बावजूद कस्बे में अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीर कूड़ा, करकट संग पॉलीथीन को जलाकर सर्दी से राहत लेते दिखाई दे रहे हैं। कड़ाके की सर्दी शुरू होने के बाद दुकानदारों सहित राहगीरों को अलाव का इंतजार है। लेकिन अलाव न जलने के कारण उनमें रोष दिखाई दे रहा है। जिससे लोग प्रशासन द्वारा जलवाए जाने वाले अलाव का अब भी इंतजार कर रहे है।
युपी फतेहपुर गाजीपुर, । मौत की खबर से परिजनों ने कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना क्षेत्र के लम्हेटा गांव निवासी 18 साल का अक्षय कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निषाद कक्षा 11 का छात्र था। गुरुवार की रात खाना खाकर वह किसी से बात कर रहा था और परिजन सो गए। सुबह नींद से जागे तो छात्र को घर के पास ही नीम के पेड़ से फांसी पर लटकते पाया। उसे उतार कर देखा तो मौत हो चुकी थी। मृतक के दोस्तों व ग्रामीणों की माने छात्र की पड़ोस के गांव में े गहरी दोस्ती थी। रात में उसी दोस्त से बात कर रहा था। आशंका जताई कि दोनों के बीच कहासुनी हुई होगी। जिससे क्षुब्ध होकर उसने प्राण घातक कदम उठाया है। छात्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
हर माह 1.37 लाख मिलेगी निर्माण श्रमिकों को पगार,17 हजार का बोनस भी ,श्रम विभाग ने मांगे आवेदन, पांच साल का होगा करार फतेहपुर, । इजरायल-हमास युद्ध में हुई तबाही को दुरुस्त करने के लिए दोआबा के भी निर्माण श्रमिकों से आवेदन मांगे गए हैं। चार श्रेणी में काम करने वाले श्रमिकों को भारतीय मुद्रा के अनुसार हर माह 1.37 हजार रुपये की पगार और करीब 17 हजार रुपये बोनस भी मिलेगा। चिकित्सा,बीमा की सुविधाओं का भी चयनित श्रमिकों का लाभ मिलेगा। चार श्रेणी में काम करने वाले श्रमिकों के लिए इजराइल में निर्माण कार्य के लिए पांच साल का करार होगा। चार श्रेणी में काम करने वालों को ही प्राथमिकता श्रम विभाग में पंजीकृत राजमिस्त्रित्त्यों, वेल्डर, टाइल्स एवं शटरिंग का काम जानने वाले श्रमिकों को प्राथमिकता मिलेगी। अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान वाले 21 से 45 वर्ष आयु के निर्माण श्रमिक पांच जनवरी तक श्रम विभाग में इजराइल में काम करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। श्रम विभाग की मानें तो पालीटेक्निक कर चुके एक युवक समेत अब तक दो दर्जन से अधिक निर्माण श्रमिक इजराइल में काम करने के लिए इच्छा जता चुके हैं। महीनों में 236 घंटे करना होगा काम सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने बताया कि इजराइल में निर्माण कार्य के लिए जाने वाले श्रमिकों को महीने में 236 घंटे काम करना होगा। रोज नौ घंटे काम के साथ श्रमिक ओवर टाइम भी काम कर सकेंगे। जिसका इजराइल श्रम मैनुवल के मुताबिक अतिरिक्त पगार मिलेगी। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को माह में चार दिन का अवकाश भी मिलेगा। श्रमिकों को रहने एवं खाने की व्यवस्था कंपनी करेगी,जिसके लिए श्रमिकों को तय रकम खर्च करनी होगी। वीजा कराएंगे श्रमिक,मदद करेगी सरकार सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि आवेदन करने वाले श्रमिक के पास वीजा होना अनिवार्य है। यह नहीं है तो श्रमिक वीजा के लिए आवेदन करें। वीजा खर्च श्रमिक को व्यय करना होगा लेकिन बनवाने में सरकार मदद करेगी। बताया कि जनरल मेडिकल प्रमाण पत्र, पुलिस वेरीफिकेशन श्रमिकों को ही कराना होगा। इजराइल जाने के लिए पारिवारिक विवरण,आधार कार्ड एवं सहमति पत्र विभाग के पास जमा करना होना।
फतेहपुर चौडगरा, । गांव के युवक के साथ बाइक से कानपुर गए सेल्समैन की वापस लौटते समय शुक्रवार रात कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार दूध डेयरी के पास बाइकों की भिड़ंत में मौत हो गई वहीं साथ में बैठे युवक गंभीर घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलवा के कांधी मदारीपुर के रहने वाले दिनेश गुप्ता (45) सेल्समैन हैं। दुकानों में फेरी लगा सामान बेचते हैं। शुक्रवार को कानपुर से सामान लेने के लिए बाइक से जाने की तैयारी कर रहे थे। गांव के जगनायक लोधी (30) को भी अपने साथ बाइक में ले लिया। दोनों चले गए, देर शाम वहां से चले मौहार के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार दिनेश गुप्ता साथी सहित रोड पर गिर पड़े। वहीं टक्कर मारने वाले बाइक सवार फरार हो गए। सड़क पर गिरने से घायल हुए सेल्समैन और जगनायक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां दिनेश की मौत हो गई। घायल जगनायक का इलाज का जारी है। चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था जहां एक की मौत हो चुकी है। पिता की मौत से मासूम बेहाल दिनेश गुप्ता सेल्समैन का काम कर परिवार पाल रहा था। पत्नी शीला अपने मासूम बच्चों माही (10) और राज (6) को कभी संभालती है कभी खुद अस्पताल में बेसुध हो जाती है। दोनों मासूम बच्चे शाम को पिता के वापस लौटने की राह देख रहे थे, लेकिन शाम को हादसे की खबर आई। शीला बच्चों को लेकर अस्पताल आ गई थी।
युपी फतेहपुर बिंदकी। गांधी चौराहा के पास नशे की हालत में नजर आई युवती को देख किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में युवती बताती नजर आ रही है कि नानी का घर बिंदकी में है। वह शुक्रवार की सुबह आई थी। तीन युवक उसको ले गए थे और शराब पिलाई और सउ़क पर छोड़ दिया। लोगो की सूचना पर पुलिस पहुुंची और युवती को सीएचसी में भर्ती कराकर परिजनों को जानकारी दी। युवती की मां व उसका भाई पहुंचा। भाई ने पुलिस को बताया कि बहन को मिर्गी का दौरा पड़ता है और मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है। बताया कि बहन के साथ कोई आपराधिक घटना नही घटित हुई है।