विकास खंड ऐराया के ग्राम पंचायत फतेहपुर टेकारी एवं ग्राम पंचायत नक्शारा में जिले की सांसद व उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। राज्यमंत्री समेत ग्रामवासियों ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से विकसित राट्र/आत्मनिर्भर संबंधी वीडियो क्लिप को देखा व सुना। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि 26 दिसंबर यानी आज के दिन वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। आज का दिन स्मरण करने योग्य है। ऐसे बलिदानियों को वह नमन करती हैं। गुरु गोविंद जी के बेटों के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। छोटे बच्चो ने अपना बलिदान दे दिया पर गुलामी स्वीकार नहीं की। उनकी कहानी से आज के युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों का बखान भी किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर पोषण किट दिए। उन्होंने रसायनिक उर्वरकों नैनो यूरिया/डीएपी के छिड़काव के प्रदर्शन का ड्रोन का रिमोट दबाकर शुरुआत किया। जिससे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया/डीएपी का छिड़काव कम लागत से अधिक उत्पादन के सपने को साकार किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को यथा-मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय, घरौनी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के स्वीकृत प्रमाण-पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष खागा गीता सिंह, उपजिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा भी उपस्थित रहे
मार्गों का विधायक ने किया उद्धघाटन सदर विधायक ने बताया कि अपनी निधि से चांदमारी, चित्रांशनगर व तांबेश्वर नगर में लगभग पचास लाख की लागत से चार मार्गों (लंबाई 700 मीटर) का निर्माण कराया था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद विधायक मार्गों का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां क्षेत्रीय सभासदों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने सर्वप्रथम विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात उन्होने मार्गों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। विधायक ने कहा कि वह शहर के सभी बदहाल मार्गों की सूरत बदलने में लगे हैं। जो भी विकास कार्य वह अपनी निधि से करा सकते हैं वह आगे भी कराएंगे। शहरवासियों की अन्य समस्याओं को विधानसभा में भी उठाने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान पुत्तन लोधी, राम लोधी, हरिओम शुक्ला, सनी लोधी, मनोज लोधी प्रधान, राजेश गुप्ता, सोनू शुक्ला, सुजीत सिंह, मलिक, राजेंद्र यादव, सुशील शुक्ला आदि रहे
शहर के जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूतों का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने संबोधन में कहा कि गुरू गोविन्द जी के साहेबज़ादा जोरावर सिंह व साहेबज़ादा फतेह सिंह को तत्कालीन मुगल वजीर खान ने ईंट की दीवार में चुनवाया था लेकिन वीर बांकुरों ने उनकी वह शर्त नहीं मानीं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने धर्म को छोड़कर साथ आ जाएं, ऐसे वीर बांकुरों की देश धर्म के प्रति दीवानगी को सभी प्रणाम करते हैं।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार बाल्मीकि ने कहा कि कर्मचारी बड़ी विषम परिस्थितियों में काम कर रहा है। संविदा कर्मचारी पीएफ का कोई लेखा-जोखा नहीं दिया जा रहा है। बैंक से भी कोई लोन नहीं दिया जा रहा है जबकि संविदा कर्मचारियों की खुद की अपनी समस्याएं हैं। बच्चे बड़े हो गए उनकी शादी करनी है। पीएफ में जमा पैसा उनको नहीं दिया जा रहा है। स्थाई कर्मचारियों को एसीपी लगाया जाये और भुगतान किया जाए। जिला महासचिव राजेश कुमार उर्फ बब्लू पुरी ने कहा कि सभी कर्मचारियों को एक छत के नीचे आना होगा। किसी भी कर्मचारियों का अहित न होने पाए। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को उनका ईएसआई कार्ड बनवाया जाए और उनको समय पर वेतन दिया जाए। तारा देवी ने कहा कि सफाई कर्मचारी बढ़ाये जाएं तथा हम लोगों को पीएफ का पैसा दिया जाए। बैठक में रामबाबू बक्शी, संजय, बबलू पुरी, रामबाबू बक्शी, पवन कुमार, संजय कुमार, अनिकेत कुमार, तारा देवी, ननकी देवी, तारावती, रामकिशोर, राकेश कुमार, विनोद कुमार, रवि कुमार, गोरेलाल, अंकुर, सीताराम, राजू, संजय, राजेश कुमार, श्यामू, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, जियालाल रहे।
Transcript Unavailable.
सखी मानव सेवा समिति के सामाजिक सरोकार का कारवां, भिटौरा के गुरुकुल धाम में स्वेटर और शाल का वितरण किया। सर्द मौसम में गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। स्वामी विज्ञानानंद महराज ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं जिस तरह का सामाजिक योगदान दे रही हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वेश गुप्ता ने बताया कि संस्था के स्तर से गुरुकुल में एक शिक्षिका और दो शिक्षक की व्यवस्था कराई जाएगी। जो बच्चों को गणित और विज्ञान की शिक्षा देंगे। साथ ही संस्कार शाला भी आयोजित की जाएगी। संस्था प्रबंधक नमिता सिंह ने बताया कि हरसंभव प्रयास से सभी वर्ग के महिलाओं बच्चों वह जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। अभी वस्त्र वितरण लगातार जारी रहेगा। हम चाहते हैं की कोई भी ठंड से बीमार न पड़े। समिति मदद करती रहेगी। स्वामी विज्ञानानंद ने बच्चों को परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना आशीर्वाद और कुछ टिप्स दिए। आश्रम के सभी आचार्य और शिक्षिकाओं के अलावा तमाम गणमान्य एम संस्था पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ईशांत सिंह गरिमा
पुलिस भर्ती के ऐड में सामान्य छात्रों के साथ अन्याय: शिवाकान्त तिवारी फतेहपुर। हुसैनगंज विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने मांग किया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। जिस पर सामान्य वर्ग के छात्रों की अधिकतम उम्र 22 वर्ष निर्धारित की गई है जो की सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ अन्याय है। क्योंकि लगभग 5 वर्ष बाद भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है और इस पर लाखों की संख्या में छात्र इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे के तहत लगभग 30000 पुलिस भर्ती का विज्ञापन प्रतिवर्ष जारी करने का वायदा किया था। उसे वादे पर भी सरकार खरी नहीं उतरी है। इन लोगों ने छात्रों की पीड़ा पर ध्यान देते हुए पुलिस भर्ती विज्ञापन में सवर्ण वर्ग के छात्रों की अर्हता उम्र में कम से कम 5 वर्ष की छूट देने की मांग किया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में अभय शुक्ला, उदित अवस्थी, नवनीत तिवारी, फैज, विकास त्रिवेदी, मिलन सविता, अमन दीक्षित, महेंद्र पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के फतेहपुर एसपी के निर्देश पर मंगलवार को जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आबकारी और थाना पुलिस की सयुंक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत टीमों ने पुरे जिले से 512 लीटर कच्ची शराब और साढ़े नौ कुंतल लहन बरामद किया। टीम ने शराब बना रहे 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं 2 आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की हैं। आबकारी निरीक्षक बिन्दकी राजीव माथुर, थानाध्यक्ष अनुरुद्ध द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे नोनारा में छापामारी की। पुलिस को देख शराब बना रहे दो आरोपी विश्राम सिंह, नंदनी भाग गए। टीम ने आठ डिब्बो से 120 लीटर शराब और शराब बनाने के उपकरण, दो कुंतल लहन बरामद किया। वहीं बकेवर पुलिस ने आबकारी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की। टीम ने 140 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों गिरफ्तार किया। टीम ने तीन कुंतल लहन भी बरामद किया है। आबकारी पुलिस की सयुंक्त टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के दो स्थानों पर दबिश देकर एक आरोपी के पास से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की। खागा कोतवाली क्षेत्र के पांच स्थानों से टीम ने तीन आरोपियों को 27 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। बिन्दकी पुलिस ने तीन आरोपियों से 40 लीटर शराब बरामद की। राधानगर और असोथर पुलिस ने 10-10 लीटर शराब के साथ दो आरोपी को पकड़ा हैं। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र के 6 अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर 80 लीटर कच्ची शराब, 4 कुंतल लहन बरामद किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। खखरेरू पुलिस ने 45 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। धाता और गाज़ीपुर पुलिस ने एक-एक आरोपियों को 10-10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। औग और हुसैनगंज पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद लहन को टीम ने मौके पर नष्ट किया।
55 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित फतेहपुर । पासी कल्याण समिति ने सोमवार को महाराजा बिजली पासी की जयंती व मेधा अलंकरण समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम बिजली पासी चैराहा पहुंचकर महाराज बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वासुदेव पासी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रामतीरथ परमहंस व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान ने हिस्सा लिया। समारोह को रामतीरथ परमहंस, विकास पासवान, शिवशंकर, जितेंद्र चैधरी, अतुल कुमार आदि ने संबोधित किया। तत्पश्चात इंटरमीडिएट में 92 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली शिवानी देवी, जितेंद्र कुमार 87.2 प्रतिशत, सत्य प्रकाश 85.8 प्रतिशत, हाईस्कूल में 96.67 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली आयशा सिंह, नमृता भारती ने 94.53 प्रतिशत, सुखनिधान भारती 84.50 प्रतिशत को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य 55 छात्रों को सभी सम्मान मिला। इस मौके पर प्रदीप कुमार, रामदीन, रमेश चंद्र, संतोष कैथल आदि मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के शिक्षामित्र संघ की ब्लाक इकाई बहुआ की एक वैठक सोमवार को एक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। जिसमे संगठन का पुर्नगठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुमित द्विवेदी को पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं ब्लाक महामंत्री रमेश यादव को एवं कोषाध्यक्ष सन्दीप पटेल को बनाया गया। इस मौके पर मौजूद शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि शासन स्तर में संगठन से बात चल रही है। जल्द ही शिक्षामित्रों की समस्या का हल निकाला जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा की यादि शासन के द्धारा आगामी 12 जनवरी तक मांगे पूरी की जाती है तो सरकार का स्वागत करेंगे यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो शिक्षामित्र आन्दोलन करेगे। उन्होनें कहा की लगातार कमेटी के पदाधिकारी शासन से बैठक कर रहे है। जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा वहीं जिलाध्यक्ष ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उपस्थित शिक्षामित्रों ने पदाधिकारियों को बधाई दी। मनोनीत पदाधिकारियों ने कहा की संगठन की मजबूती को बल दिया जाएगा और शिक्षामित्रो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खडे होने का काम किया जाएगा। इस मौके पर विशाल शुक्ला, ओम पटेल, मनोज गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, अखिलेश गुप्ता, पुष्पा यादव, पुष्पा त्रिवेद्वी, प्रथमा यादव, केके बाजपेई, राजेश त्रिपाठी, रामप्रकाश यादव, आशुतोष शुक्ला, प्रेम सिंह, श्याम सुंदर, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे।