Transcript Unavailable.

फास्ट-फूड को त्याग मोटे अनाज को अपनाने पर दिया गया जोर.. युपी फतेहपुर विजयीपुर- क्षेत्र के एकडला गांव में सोमवार पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी एवं मोटे अनाज की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें फास्ट फूड को छोड़ मोटे अनाज का सेवन करने व पर्यावरण को बचाने पर जोर दिया गया एवं शपथ ली गई         सोमवार दोपहर एकडला गांव में  पर्यावरण संरक्षण गोष्टी और पुरातन खाद्ध मोटे अनाज की कार्यशाला पर्यावरण विद जयकांत सिंह के घर में आयोजित की गई जिसमें इस समय फैल रही नई-नई बीमारियों को लेकर फास्ट फूड जैसे चाऊमीन बर्गर मोमोज इटली डोसा आदि को त्यागने और ज्यादा से ज्यादा मोटे अनाज के उपयोग व उनकी पौष्टिकता पर विस्तृत  चर्चा की गई जिसके बाद पॉलिथीन के प्रयोग को पर्यावरण के लिए अत्यधिक नुकसानदायक बताया गया। पानी बचाओ  पर भी चर्चा की गयी। गोष्ठी के समापन के पश्चात डॉल्फिन दर्शन केंद्र, पंचदेव मंदिर, महावीर मंदिर, संकठा मंदिर का भ्रमण किया गया। अंत में मां कालिंदी के किनारे से सूर्यास्त का मनभावन नजारा लिया गया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से विभाग पर्यावरण प्रमुख सौजन्य त्रिपाठी, जिला कार्यवाह राम अभिलाष बौद्धिक प्रमुख शिवेश त्रिपाठी जुगेश, दिनेश, भानु सिंह, देवेन्द्र सिंह, अतुल अवस्थी अमित त्रिवेदी शारदेंदु आदि उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

एसबीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन मलवां में जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए ऐनुअल कम फ्रेशर पार्टी का आयोजन सीनियर्स विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एसबीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के संस्थापक शिवबली सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीएस कालेज की प्रबंधिका रंजना सिंह एवं प्रबंध समिति सदस्य शैलेन्द्र सिंह ने की।संस्थापक शिवबली सिंह ने कहा कि यहां से फार्मेसी, बीएड, डीएलएड व आईटीआई की शिक्षा अर्जित कर विद्यार्थी फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, कुशल अध्यापक, इंजीनियर व अन्य पदो पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डा. गुलजार आलम व जयप्रकाश सिंह ने फार्मेसी कालेज व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बेहतर पढ़ाई कराना है, जिसमें हम सदैव खरा उतरने का प्रयास करते हैं। विद्यार्थियों ने अपनी बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित भी किया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी मेहनत एवं लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का आरंभ रचनात्मक तरीके से किया गया। जिसके बाद विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम में राजस्थानी डांस, बालीवुड डांस, बालीवुड मैश अप, म्यूट डांस, भांगड़ा, सोलो, डुएट और ग्रुप सिगिग, फैशन वाक शो जैसी कलाओं को शामिल किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल ने आशीष सिंह व भरत सिंह को मिस्टर और लक्ष्मी व अंजली को मिस फ्रेशर घोषित किया। वहीं अंकित तिवारी व जय सिंह को मिस्टर तथा मुनीबा खान व दीपा को मिस इवनिंग के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसबीएस ग्रुप के समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। इस मौके पर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन प्राचार्य जयप्रकाश सिंह, आईटीआई प्राचार्य मनोज कुमार सिंह, जयपुरिया प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह, एफिलिएशन हेड रोहित सिंह, एडमिशन सेल व स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हेड शोभित गुप्ता मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

देश की मशहूर डा. लाल पैथलैब्स की ओर से पुलिस लाइन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दो सौ से अधिक जवानों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें समुचित उपचार की सलाह दी गई। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की अनुमति से डा. लाल पैथलैब्स ने दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुलिस लाइन में किया। पहले दिन 200 से अधिक पुलिस जवानों की स्वास्थ्य जांच की गई। विदित हो कि कैंप की यह सारी सुविधाएं डॉ. लाल पैथलैब्स पीलू तले चौराहा स्थित कलेक्शन सेंटर में 40 से 50 प्रतिशत छठ पर 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। सभी प्रतिष्ठित नगर वासियों से अनुरोध है कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ अवश्य उठाएं। लाल पैथलैब्स के संचालक मोहम्मद फैसल ने बताया कि यहां सभी जांचें 40 से 50 प्रतिशत की छूट पर जांचें की जाती है। इस मौके पर अतिन, संदीप बाजपेई व रिजवान आदि उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी की अगुवाई में कोटेदार कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर बताया कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार काफी समय से अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश वृद्धि के लिए मांग करते चले आ रहे हैं। हरियाणा, गोवा व दिल्ली में दो सौ रूपए कुंतल, उत्तराखंड में 180 रूपए प्रति कुंतल व गुजरात में भी दो सौ रूपए प्रति कुंतल कोटेदार को मानदेय दिया जा रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक नब्वे रूपए लाभांश का भुगतान कोटेदारों को दिया जा रहा है। लाभांश वृद्धि की मांग को प्रमुख संगठनों उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद, आल इंडिया फेयर प्राइज शाप डीलर एसोसिएशन फेडरेशन व आदर्श कोटेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है। मांग किया कि उचित दर विक्रेताओं का जब तक लाभांश दो सौ रूपये कुंतल अथवा तीस हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय शासन द्वारा निर्धारित नहीं किया जाता तब तक सभी उचित दर विक्रेता जनवरी 2024 तक खाद्यान्न वितरण नहीं करेंगे। इस मौके पर भारत कुमार साहू, राजेश कुमार, बृजेश कुमार, विनोद कुमार, बलवीर, भारत पटेल, शिव प्रसाद, मोहित सिंह, चेतना देवी, विमला देवी, नरेंद्र पांडेय, रमेश, गणेश, मेड़ीलाल भी मौजूद रहे।

अवैध खनन के खेल से बहुआ ब्लॉक का बलीपुर और आसपास के गांवों की जनता दो चार हो रही है। यहां 18 महीने से मिट्टी का खनन चल रहा है। जिससे इलाकाई लोगों का राह चलना दूभर बना है। खनन में लगे वाहन के चालक और साथ चलने वाले रोकटोक करने पर झगड़े पर अमादा हो रहे हैं। हैरत की बात है कि इस मामले से अवगत कराए जाने के बावजूद प्रशासनिक कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही