पुलिस ने तमंचा के साथ हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार प्रेमनगर, फतेहपुर। पुलिस ने एक हिस्ट्री सीटर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है। मंगलवार को थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, चैकी इंचार्ज धीरेन्द्र पांडेय ने अफोई तिराहे पर चेकिंग के दौरान मोहम्मदपुर गौंती के पास से हिस्ट्रीशीटर हिरन बाबू उर्फ दारोगा पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम कोरका थाना सुल्तानपुर घोष को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद की। थाना अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी थाने का हिस्ट्री सीटर है। इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है। किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा था तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
सभी मंडलों में भाजपाइयों द्वारा मनाया गया वीरबाल दिवस फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूतों का बलिदान दिवस मनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह ने सम्बोधन में कहा कि गुरू गोविन्द जी के साहिबज़ादा जोरावर सिंह व साहिबज़ादा फतेह सिंह को तत्कालीन मुगल आक्रांता वजीर खान द्वारा ईंट की दीवार में चुनवाया गया था लेकिन वीर बांकुरों द्वारा उनकी वह शर्त नहीं मानीं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने धर्म को छोड़कर हमारे साथ आ जाएं, ऐसे वीर बांकुरों की देश धर्म के प्रति दीवानगी को हम सभी प्रणाम करते हैं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी द्वारा व संचालन जिला महामंत्री उदय लोधी द्वारा किया गया, इस अवसर पर पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, अभिजीत भारती, अमित शिवहरे, विक्रम सिंह चन्देल, बच्चा तिवारी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वहीं असोथर मंडल में नगर के एपीएस स्कूल में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया, वक्ता जिला मीडिया प्रभारी भाजपा प्रवीण कुमार सिंह द्वारा सम्बोधन में कहा गया कि बीते 9 जनवरी को आयोजित प्रकाशपर्व पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के बलिदानी सपूतों के बलिदान दिवस को देश भर में मनाये जाने की संकल्पना की गई थी इसी क्रम में आज हम आप वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे हैं, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक आदित्य अग्निहोत्री, राममहेश निषाद, सौरभ अग्निहोत्री, शिवप्रताप सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हंसवा मंडल का कार्यक्रम जमलामऊ में मंडल अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी व मंडल प्रभारी मंजू शुक्ला द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शशिकरण सिंह, शानू सिंह, नीरज दीक्षित, नन्दकिशोर, अखिलेश सिंह, योगेश पांन्डेय सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जहानाबाद विधायक ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन फतेहपुर। कस्बा व विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद स्थिति महाविद्यालय में विधायक के हाथों स्मार्टफोन जैसे ही विद्यार्थियों ने प्राप्त किया तो उनके चेहरे में आई रौनक। मंगलवार को स्वर्गीय दिलीप कुमार स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोड़ा जहानाबाद में युवाओं के तकनीकी एवं सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लैपटॉप एवं स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत 207 बीए, बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह पटेल विधायक जहानाबाद रहे। सहभागी मंचासीनो में लाल सिंह सूर्यवंशी भाजपा मंडल अध्यक्ष, डॉ. ओम प्रकाश पाल वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, राम सहाय गुप्ता, दीपू ओमर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व महाविद्यालय की प्रबंधिका मिथलेश कुमारी तथा प्राचार्य डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी आदि रहे। जिनकी मौजूदगी में विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सतीश चंद्र द्विवेदी ने अतिथियों के स्वागत एवं संबोधन में कहा कि स्मार्टफोन छात्राओं के अंदर समस्त गुणों एवं सर्वांगीण विकास में सहायक होगा वहीं महाविद्यालय के छात्रों को तकनीकी का सदुपयोग कराने का वचन दिलाते हुए उज्जवल भविष्य में अग्रसर होने की शुभकामनाये दी । विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के शिक्षकों , कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा उत्तर प्रदेश सरकार की मंशारूप चलाई जा रही अनेक योजनाओं में से स्मार्टफोन व लैपटॉप वितरण योजना के तहत जो स्मार्टफोन छात्र एवं छात्राओं को वितरण किये जा रहे हैं उनसे सभी विद्यार्थी स्मार्टफोन का सदुपयोग करते हुए अपने शिक्षित जीवन में सही ज्ञान प्राप्त करते हुए अपने जीवन को उज्जवल बनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमरनाथ गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अतुल कुमार सिंह, ज्ञानेश कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, हरदौल कुमार, विनीत कुमार, दीक्षा सचान, नीरज सचान आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का छायांकन रवि कुमार श्रीवास्तव व विपिन कुमार द्वारा किया गया।
खागा विधायक ने जन कल्याणकारी योजनाओं का किया बखान फतेहपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी सी.इंदुमती के मार्गदर्शन व पर्वेक्षण में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड असोथर के ग्राम पंचायत दसौली, उरौली, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत सेनपुर, भदसरी, ब्लॉक ऐराया के ग्राम पंचायत फतेहपुर टेकारी, नक्शारा, ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोचनपुर, कूरा, ब्लॉक तेलियानी के ग्राम पंचायत साहिली, मुचुआपुर, ब्लॉक देवमई के ग्राम पंचायत गलाथा, कौडिया, ब्लॉक अमौली के ग्राम पंचायत नोनारा, पांडेयपुर, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सेमरा, हसिमपुर भेदपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन कैम्प/प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। ब्लॉक विजयीपुर के ग्राम पंचायत त्रिलोचनपुर, कूरा में विधायक खागा कृष्णा पासवान, ब्लॉक भिटौरा के ग्राम पंचायत सेनपुर, भदसरी में ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सेमरा में ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और देश को विकसित बनाने की शपथ साथ है योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपने अनुभव ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ साझा किया एवं धरती करे पुकार में कृषको ने अपने अपने अनुभव साझा किए’ और केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया गया। योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति-प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष खागा गीता देवी, उपजिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, प्रवीण पाण्डेय, समेत तमाम नागरिक उपस्थित रहे।
फतेहपुर- समाजसेवी तबरेज़ वारसी ने मंगलवार को मीडिया से बात की। वारसी ने अपने आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा पिछले 8 साल से जो भी बेसहारा मेरे पास आया मैंने उसकी मदद की, मैं ये समाजसेवा किसी चुनाव लड़ने या नाम पैदा करने के लिए नहीं लड़ रहा। मुझे गरीबों की मदद करने में बड़ा ही सुकून मिलता है, इस बुधवार को महिला जिला अस्पताल में हीटर का वितरण किया जाएगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.