Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के फतेहपुर नगर के बैलाही बाजार स्थित मूला देवी पार्क में श्री बालाजी सेवा न्यास के तत्वाधान में आयोजित संगीतमय सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिवस आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला पर गोकुल के लोग रीझ जाते थे।उनके बाल लीला का दर्शन करने के लिए स्वर्ग से देवता भी आते थे। भगवान श्री कृष्ण ने कई बार विपदाओं से गोकुल के लोगों की रक्षा की है। एक बार भगवान इंद्र ने कुपित होकर वृंदावन पर बारिश का प्रलय ला दिया था लेकिन श्री कृष्ण अपनी उंगली पर गोवर्धन धारण करके देवराज इंद्र का मान मर्दन किया।इसी प्रकार श्री कृष्ण ने बाल्यावस्था में अनेक राक्षसों का वध करके गोकुल व वृंदावन की रक्षा की थी। इस दौरान कथा के समय पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा।आचार्य ने उखल बंधन लीला, वृंदावन आगमन चीर हरण, कालीदह लीला, माखन चोरी व विभिन्न राक्षसों के वध के प्रसंग सुनाएँ। कथा मे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरजंन ज्योति ने आरती पूजन कर भजन सुनाएँ। उन्होंने कहा जब सौभाग्य का उदय होता है तभी भागवत कथा सुनने मिलती है। भगवान सत्य स्वरूप हैं। चित्त स्वरूप हैं। आनंद स्वरूप हैं। दैहिक, देविक, भौतिक तापों का हरण करने वाले हैं। उपजिलाधिकारी बिंदकी अनिल यादव, श्री बाला जी सेवा न्यास अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र ओमर मोना, अनूप गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, विकास तिवारी,शरद ओमर, रमेश गुप्ता, विमलेश ओमर, अनूप अग्रवाल, महेंद्र कुमार, रामजी रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत गेडूरी ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने हसवा बीडीओ को शिकायती पत्र दिया है। और गांव में ठेकेदार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन भी किया । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढे गढ्ढे पुरे गाँव में खुदाई किया गया है। और पतले मोटे सब तरह के पाइप डाले गए हैं। गाँव की हर गली में गड्ढे खोदे गए और पाइपलाइन डाली गई। जिस समय गड्ढे में पाइपलाइन डाली जा रही थी। उसे समय भी गांव की गलियों से निकलना बड़ा मुश्किल था। और गलियों से निकलने में अधिक परेशानी हो रही थी । लेकिन जिम्मेदार द्वारा कहा गया था कि पाइपलाइन डाल देने के बाद गड्ढे की ठीक प्रकार भर दिया जाएगा। और रास्ता को सुगम बना दिया जाएगा। लेकिन ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर टूटी ईट डालकर जैसे तैसे भरा जा रहा था। जिससे बारिश में अधिक परेशानी हो जायेगी। ग्रामीणों ने ठेकेदार से शिकायत किया तो ठेकेदार का जवाब था ।कि जिस प्रकार से काम किया जा रहा है। वैसे ही किया जाएगा । जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया। और ग्राम प्रधान श्रवण कुमार यादव ग्रामीणों ने काम बंद करवा दिया । ग्रामीणों ने कहाकि जब तक ठीक प्रकार से इंटरलॉकिंग नहीं होगी। और ठीक प्रकार से गड्ढे को नहीं भरा जाएगा। तब तक काम भी नहीं होगा।दर्जनों ग्रामीणों ने प्रधान पति की अगुवाई में खंड विकास अधिकारी हसवा को शिकायती पत्र दिया है। और उचित कार्रवाई करने की मांग किया गया है। ग्राम प्रधान पति श्रवण कुमार यादव ने बताया कि गाँव के अंदर लाखों रुपये लगाकर सरकार आरसीसी रोड बनाया गया। लेकिन जल निगम के ठेकेदारो द्वारा मनमानी ढंग से खुदाई कर दिया। रोड पर मिट्टी और पुराने ईट डाल के पुराई किया जा रहा है। बरसात के महीने में रोड़ तालाब बन जायेगी। जबकि जल निगम को डीएम ने आदेश जारी किया गया है कि आरसीसी रोड सड़क पर अच्छे ढंग निर्माण किया जाए। ठेकेदार खिलाफ जिलाधिकारी से भी शिकायत किया जायेगा। इस मौके पर विकास सिंह, श्रवण कुमार, गुलाब सिंह, धनराज, जवाहरलाल ,आशीष सिंह ,राहुल, दीपू ,सुनील, नीरज ,चंद्रेश सिंह, समेत दर्जनों ग्रामीण मैहजूद रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के विजयीपुर फतेहपुर के प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना शुक्रवार को कल्पना महाविद्यालय एकौरा विजयीपुर में कुल 42 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन योजना मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान ने अपने हाथों से टैबलेट व स्मार्टफोन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि कृष्णा पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। महाविद्यालय समिति की अध्यक्ष फूलमती देवी ने कहा कि आज के युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिए लाभकारी है।आप लोगों को जो स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं उसका प्रयोग केवल अच्छे कार्य व पढ़ाई के लिए करें। छात्र छात्राओं को टेबलेट व 42 स्मार्टफोन वितरण किया। वितरित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय संचालक धर्मेंद्र सिंह,रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निरंजन सिंह, के जिला संयोजक अभय राज मिश्रा, नितिन सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विमलेश पांडेय, खागा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, अरुण सिंह, आशीष सेन, भारत, शुभम, रोहित सिंह, रजनी, शालिनी, खुशनूर, कल्पना इत्यादि स्टाफ व विद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस ने शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार खखरेरू थानाध्यक्ष दो, जहानाबाद दो, हुसैनगंज एक, गाजीपुर एक, थरियांव एक तथा राधानगर थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के परमानन्द पण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की बांदीपुर चौराहे में सड़क के लिए धरने पर बैठे है ग्रामीण

Transcript Unavailable.