Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

कलेक्ट्रेट स्थित DM आफिस में पहुंच फतेहपुर प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने DM सी इंदुमती को नववर्ष की शुभकामनाएं भेट करते हुवे पत्रकारों की समस्या से कराया अवगत कराया तो DM ने प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विवेक मिश्रा को हर संभव मदद का दिया आश्वासन

फतेहपुर खखरेरू। सीएचसी में अधीक्षक समेत कई डाक्टरों के ड्यूटी से नदारद रहने से मरीजों का समुचित इलाज नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधीक्षक डॉ.राजेश सहित डॉ. रफत दंत विशेषज्ञ, सहायक मोहम्मद तलहा,महिला विशेषज्ञ डॉ. वंदना आए दिन गैर हाजिर रहते हैं। केवल एक डॉक्टर के सहारे नगर वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पा रही हैं। बुधवार को सीएचसी में करीब 22 मरीज इलाज के लिए पहुंचे लेकिन इस दौरान केवल एक डॉक्टर मौजूद रहे। मरीज गरिमा शाहू पत्नी हरिश्चंद निवासी कालूपुर, मोहम्मद तौकीर पुत्र नईम निवासी खखरेरू ,रोशनी चौधरी पुत्री देव राखन निवासी दरियामऊ, आदि मरीजों ने बताया कि दो घंटे से इंतजार करने भी डॉक्टर नहीं आये।

फतेहपुर विजयीपुर ।कोर्ट के जरिए भाई ने मृतक की सास, ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बांदा के देबिन का डेरा मजरे जलालपुर थाना बबेरू निवासी रामखेलावन निषाद ने बताया कि भाई कल्लू की शादी नरौली मजरे गढ़ा थाना किशनपुर में सूरजभान के पुत्री गीता देवी के साथ हुई थी। भाई कल्लू पंजाब में नौकरी करता था उसकी पत्नी गीता पिता के घर रहती थी। 17 जुलाई को गीता की प्रसव पीड़ा हुई। मायके वाले अच्छे अस्पताल में लेकर नहीं गए। जिसके कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी। सूचना पर भाई कल्लू अपनी ससुराल नरौली पहुंचा। शव गांव लाने की बात कही जिस पर सास, ससुर, साला व साढू ने शव लाने नहीं दिया। वहीं पर अंतिम संस्कार किया। भाई ससुराल में ही रुक गया था। 19 जुलाई को ससुराल वालो ने सूचना दी कि भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हम लोग मौके पर पहुंचे तब पता चला कि सास, ससुर,साले, साढ़ू आदि ने मिलकर हत्या कर शव को पेड़ पर टांग दिया है। थाने में तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तब कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी जेपी शाही ने बताया कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले केराहुल कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की बीमारियों को दूर करने के लिए बनी दवाएं आप को दूसरी गंभीर बीमारियों की जद में ले रही हैं। बिना डाक्टर के परामर्श के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहे लोग बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। अंधेर यह है कि तमाम नियम कानून होने के बावजूद स्टोर्स से खुलेआम नशे वाली दवाएं बिना डाक्टर के पर्चे पर बेची जा रही हैं। बुधवार को ड्रग इंस्पेकटर ने मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गड़बड़ियां पकड़ी हैं। सभी को नोटिस की कार्रवाई की गई है। बुधवार दोपहर जिला अस्पताल के नजदीक स्थित मेडिकल स्टोर्स पर डीआई के छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई तो संचालकों में हड़कंप मच गया। कई संचालकों ने स्टोर से एनआरएक्स श्रेणी की दवाओं को छिपा दिया। रजिस्टर मेनटेन करना शुरू कर दिया। कार्रवाई के दौरान डीआई ने रजिस्टर की चेकिंग की। स्टोर में उपलब्ध दवाओं का रजिस्टर से मिलान किया जिसमें भारी अनियमिता मिली। एनआरएक्स श्रेणी की दवाओं की बिक्री पर संचालकों से संबंधित डाक्टरों के पर्चे, नाम आदि की डिटेल मांगी जो संचालक उपलब्ध नहीं करा पाए। किडनी, लीवर डैमेज कर सकती हैं ऐ दवाएं कुछ दवाओं को एनआरएक्स श्रेणी में रखा गया है। इन दवाओं के साइड इफेक्ट के चलते यह दवा मेडिकल स्टोर्स पर बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं बेची जा सकती है। यानी, दवा के पैकेट पर एनआरएक्स लिखा है तो यह डॉक्टर के पर्चे के बगैर नहीं दी जा सकती है। ऐसी दवाओं का दुरुपयोग नशे के लिए भी किया जाता है और इसके ओवर डोज से किडनी-लिवर तक डैमेज हो सकते हैं। नियम विरुद्व बिक रहीं एनआरएक्स श्रेणी की दवाएं डीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप, पकड़ी अनिमितता मेडिकल स्टोर्स पर नियमित चेंकिग की जाती है। चेंकिग के दौरान प्रकाश मेडिकल स्टोर में बड़ी मात्रा में अनियमिता मिली है। नोटिस की कार्रवाई की गई है। निरीक्षण कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। -राहुल कुमार, डीआई

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के विजयीपुर अन्ना की समस्या से जूझ रहे किसानों का सब्र टूट गया। बुधवार अमनी शाहीपुर और विजयीपुर के सैकड़ों किसान ब्लाक का घेराव करते हुए हंगामा किया। अफसरों द्वारा मवेशियों को पकड़ गौशाला पहुंचाने के भरोसे पर किसान शांत हुए।किसानों ने आधा सैकडा अन्ना मवेशियों को पकड़ खेल मैदान में बंद कर दिया। फिर सैकड़ों किसान ब्लॉक पहुंचे और बीडीओ कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगे। बीडीओ शकील अहमद ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान मवेशियों को गौशाला भेजने की बात पर अड़े रहे। जानकारी पर नायब तहसीलदार शशांक राय, भाकियू (अरा) के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार एसएचओ जेपी शाही मौके पर पहुंचे। उन्होनें किसानों को समझाते हुए कहा कि आज ही अन्ना मवेशियों को गौशाला भेजा जाएगा। नायब तहसीलदार शशांक राय ने बताया कि अन्ना मवेशियों को गोशाला भेजने के लिए सभी गांवों में अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही सभी गांव अन्ना मवेशियों से की जद से मुक्त होंगे। यहां किसान नेता सत्यम सिंह भदौरिया, ग्राम प्रधान हिंदलाल यादव, शुभम गुप्ता, अमर सिंह, ललित कुमार, अंकित, राजू मौर्य, मोनू मौर्य, आयुष कुमार, सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

युपी फतेहपुर मलवां विकासखंड के इटरौरा पिलखिनी में जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता रमनजीत सिंह रहे जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ ग्रामवासियों ने एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित राष्ट्र/आत्मनिर्भर बनाने सम्बन्धी वीडियो क्लिप को देखा और सुना गया।संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी राम कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी गांव–गांव तक पहुंच रही है, जिससे लाभार्थियो के बीच में विश्वास बढ़ रहा है और योजनाओं से छूटे हुए लोगों को जोड़ा जा रहा है। इस दौरान कृषि विभाग,पशुधन प्रसार विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि विभिन्न स्टालों द्वारा विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लोगों को जोड़ा व जागरूक किया गया कार्यक्रम में संयुक्त खंड विकास अधिकारी राम कुमार वर्मा, उमेश वर्मा (ग्राम विकास अधिकारी) प्रमुख प्रतिनिधि रमनजीत सिंह,अश्वनी तिवारी, शिवाकांत सहित क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।

उत्तरप्रदेश राज्य के फतेहपुर जिले के विवेक सिंह ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की होनहार बिरवान के होत चीकने पात इस कहावत को चरितार्थ करती कक्षा एक की छात्रा ओमीशा सिंह जनपद फतेहपुर के जयपुरिया स्कूल की कक्षा एक की छात्रा ओमेशा सिंह ने कक्षा एक में विद्यालय को टॉप किया है वहीं अंतर्राष्ट्रीय रैंक 63 वीं है पिता राघवेंद्र सिंह मलवां विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी हैं मां पूर्णिमा सिंह ग्रहणी हैं। पिता राघवेंद्र सिंह ने बताया की बेटी घर में ही पढ़ती है।हम लोग बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं।