फतेहपुर खखरेरू। सीएचसी में अधीक्षक समेत कई डाक्टरों के ड्यूटी से नदारद रहने से मरीजों का समुचित इलाज नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधीक्षक डॉ.राजेश सहित डॉ. रफत दंत विशेषज्ञ, सहायक मोहम्मद तलहा,महिला विशेषज्ञ डॉ. वंदना आए दिन गैर हाजिर रहते हैं। केवल एक डॉक्टर के सहारे नगर वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पा रही हैं। बुधवार को सीएचसी में करीब 22 मरीज इलाज के लिए पहुंचे लेकिन इस दौरान केवल एक डॉक्टर मौजूद रहे। मरीज गरिमा शाहू पत्नी हरिश्चंद निवासी कालूपुर, मोहम्मद तौकीर पुत्र नईम निवासी खखरेरू ,रोशनी चौधरी पुत्री देव राखन निवासी दरियामऊ, आदि मरीजों ने बताया कि दो घंटे से इंतजार करने भी डॉक्टर नहीं आये।