जमीनी विवाद में महिलाओं समेत पांच को पीटा ..फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र रामपुर थरियांव में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडो व धारदार से हमला कर महिलाओ सहित पाँच लोगो को घायल कर दिया। पुलिस ने सभी को उपचार व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर थरियांव निवासी स्व. मन्नी लाल का 60 वर्षीय पुत्र लालमणी व लालमणी का 35 वर्षीय पुत्र विकास, विकास की 25 वर्षीय पत्नी आरती देवी, राकेश कुमार की 50 वर्षीय पत्नी सतरानी, सुरेश की 15 वर्षीय पुत्री रीना देवी गांव निवासियों से हुए जमीनी विवाद में घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि घर के पीछे एक गड्ढा है उसमें हम लोग 25 वर्षाे से कूड़ा डाल रहे है। आज उसमे गाँव निवासी विष्णु दयाल का परिवार धान का पयाल डाल रहा था। जिसका विरोध किया तो गाँव निवासी विष्णु दयाल के पुत्र चंद्र किशोर, राम किशोर, नंद किशोर व चंद्र किशोर के पुत्र रज्जन, जितेंद्र, दिलीप ने घर मे घुसकर लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर सभी को घायल कर दिया है। जिसमे लालमणी की हालत गम्भीर बनी हुई है।
यूपी के फतेहपुर जिले के बांदा कानपुर हाईवे पर दतौली के समय पर एक वर्दी पहने सिपाही ने कार खड़ी कर एक एंड्राइड मोबाइल फोन पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पैदल चलने व बैठने की रडी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दी वह इस मामले को लेकर सीओ ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी
मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर का फीता काटकर व स्वयं हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया साथ ही सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई फतेहपुर आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में राज्यपाल महोदया की मंशानुरूप टीबी अस्पताल परिसर में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुखलाल पाल जिलाध्यक्ष बीजेपी व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कार्ति सलाहकार विश्व स्वास्थ्य संघ राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन व स्वीप आइकॉन द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत व माल्यार्पण आजीवन सदस्यों द्वारा किया गया।फिर मुख्य अतिथि द्वारा क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।ततपश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर का फीता काटकर व स्वयं हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया साथ ही सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।मुखलाल पाल द्वारा रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों का उत्साहवर्धन किया गया।सभी आजीवन सदस्यों द्वारा भी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन ने आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।फिर सभी रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य"सारे काम छोड़ दो,पहले जाकर वोट दो",पहले मतदान फिर जलपान" जैसे नारे लगाते हुए अस्पताल परिसर से नगरपालिका परिषद तक रैली निकाली तथा मार्ग में स्वीप आइकॉन द्वारा मार्ग में सभी दुकानदारों व आमजनमानस को 2 व 3 दिसम्बर पोलिंग बूथ में मतदाता बनने हेतु फॉर्म 6 भरने तथा घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये मतदाता बनने हेतु जागरूक किया गया।इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य स्मिता सिंह,डॉ विवेक,आजीवन सदस्य डॉ कृष्णचन्द्र,वेदप्रकाश गुप्ता, दिनेश चंद्र गुप्ता,संजय श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा,सुरेश श्रीवास्तव,डॉ तारकनाथ सरकार, अमित कुमार श्रीवास्तव,शाज़ी,चैतन्य कुमार, ब्लड बैंक से दीपाली वर्मा,कौशल कुमार श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,अनुज कुमार,रामराज वर्मा,रामगोपाल कश्यप,विनय कुमार गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता,अमित शिवहरे,पवन मिश्रा,देवनाथ धाकडे,धीरू श्रीवास्तवसहित कर्मचारी प्रशांत चतुर्वेदी, गोरेलाल उपस्थित रहे।
तालाब की जमीन का बैनामा कर हड़पे 27 लाख रुपये युपी फतेहपुर खागा,।पांच माह पूर्व एक भूमाफिया ने हाईवे किनारे बेशकीमती जमीन को एक शिक्षिका से सौदा कर 27 लाख में बैनामा कर दिया। शिक्षिका जमीन में नींव भराने पहुंची तो लेखपाल ने नींव को ध्वस्त कराते हुए उसे तालाबी नंबर की भूमि बताया। भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। केन्द्रीय विद्यालय प्रयागराज में तैनात शिक्षिका सरिता यादव पत्नी अजय यादव ने पुलिस को बताया कि उसने बीते तीन जून को न्यून गढी व नीमटोला कड़ेरी तालाब निवासी एक व्यक्ति से हाईवे किनारे एक तीस फीट जमीन का 27 लाख रुपये में सौदा किया था। जमींन का बैनामा होने के बाद जब वह नींव भराने पहुंची तो जानकारी हुई कि उसकी जमीन यहां पर है ही नहीं और जिस भूमि को दिखाकर बैनामा किया गया है वह तालाबी नंबर है। उसने मामले की शिकायत बिक्रेता से की तो माफिया ने गाली-गलौज करके भगा दिया। कोतवाली प्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
युपी फतेहपुर विजयीपुर,। किशनपुर नगर पंचायत में पेयजल संकट गहराता जा रहा है, लोगों को गला तर करने के लिए महीने में 15 दिनों तक भटकना पड़ता है। इसके बावजूद जिम्मेंदारो द्वारा इस ओर ध्यान न दिए जाने के चलते लोगो की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। नगर की करीब 15 हजार की आबादी जर्जर पाइप लाइन के जगह-जगह से फटने के चलते प्यास बुझाने के लिए हैंडपंप सहित टैंकरों के भरोसे रहती है। आदर्श नगर पंचायत किशनपुर में पेयजल संकट से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम न किए जाने के कारण नगर वासियों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर दशकों पुरानी पाइप लाइन होने के चलते जगह-जगह से फट चुकी है। जिससे महीने में 15 दिन तक ही लोगो को पानी उपलब्ध होता है। आलम यह है कि एक माह में चौथी बार पाइप लाइन के फटने के कारण पेयजल संकट इन दिनों गहराया हुआ है। साथ ही दूर दराज स्थित हैंडपंपों का लोग सहारा लेते दिखाई देते हैं जिससे सुबह से ही लोगो की भीड़ टैंकर व हैंडपंपो पर दिखाई देने लगती है। इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा समस्याओं से निजात दिलाने का कोरा आश्वासन दिया जाता है। समाप्त हो चुकी पानी टंकी संग पाइप लाइन की मियाद नगर पंचायत के लोगो को पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए तत्कालीन सांसद, विधायक द्वारा 1984 में पानी टंकी का निर्माण के बाद लोकार्पण किया था। जिसके करीब 40 साल पूरे हो चुके है। जबकि जानकारों का कहना है कि पाइप लाइन सहित पानी की टंकी की मियाद अधिकतम 30 साल होती है। लेकिन जर्जर हो चुकी पाइप लाइन के लीकेज होने के साथ ही टंकी से पानी टपकने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्विचवाल खराब होने पर उसे बनवाने को भेजा गया है, साथ ही पानी की टंकी का निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। यदि शत प्रतिशत कनेक्शन धारकों द्वारा अपना जलकर जमा करवा दिया जाए तो काफी हद तक परेशानियां दूर कराने में मदद मिल सकेगी। -सुरेंद्र कुमार सोनकर, अध्यक्ष नगर पंचायत
युपी फतेहपुर,। यूपी बो़र्ड के प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों को लेकर दर्ज हुई आपत्तियों के निष्तारण समेत अन्य बिंदुओं को लेकर डीएम सी इंदुमती ने बैठक की। उन्होंने दर्ज आपत्तियों की जांच संबंधित एसडीएम को सौंपते हुए चार दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। एसडीएम परीक्षा केन्द्र पहुंच कर प्रत्येक बिंदु की जांच करेंगे। बता दें कि बोर्ड परीक्षा को लेकर 117 प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी की गई थी। आपत्ति लिए जाने की 28 नवंबर तिथि तय की गई थी। तीनों तहसीलों में 174 आपत्तियां दाखिल हुई थी। आपत्तियों में सर्वाधिक संसाधनों की कमी के बावजूद परीक्षा केन्द्र बनाए जाने, संसाधन के सापेक्ष अत्यधिक परीक्षार्थी होने, सीसी कैमरा रिकार्डर नहीं होने और आठ किमी से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाने जाने की बात कही गई थी। शुक्रवार को डीएम ने बैठक कर प्राप्त हुआ आपत्तियों की जानकारी ली। कहा कि तहसीलवार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की सूची बनाकर रिपोर्ट बना सत्यापन के लिए टीम गठित कर कालेजों का सत्यापन कराए।
फतेहपुर जिले के डीएमसी इंदुमती ने बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक की जिसमें डीआईओएस समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे और नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराया जाने का निर्देश दिया गया
यूपी के फतेहपुर जिले में धान खरीद केदो का डीएम ने निरीक्षण किया और निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देश दिया किसानों से सीधा वार्ता भी की है
ब्लॉक बाबा के सभागार में कृषि विभाग द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और किसानों से संवाद भी किया
यूपी के फतेहपुर जिले में 6 नवंबर को हिंदू महासभा मनाएगा शौर्य दिवस बैठक कर दी गई जानकारी