ठगी की शिकार महिला की पुलिस अधीक्षक से गुहार फतेहपुर: बहुआ के दूलापुर गांव में एक ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला जुबैदा ने गांव के ही भोला पाल पर आरोप लगाया है कि उसने एक लाख 10 हजार रुपए भोला पाल को नगद दिए थे। आपको बता दें कि पीड़ित का कहना है कि 6 साल पहले भोला पाल ने ट्यूबवेल के लिए पैसे लिए थे और कहा था कि तुम्हें सिंचाई के पैसे भी नहीं देने हैं , अगर पैसे देने में देरी हुई तो ब्याज सहित पैसे लौटा दूंगा लेकिन अब आरोपी भोला पाल पैसे नहीं दे रहा है । आने वाली 14 दिसंबर को जुबैदा की सबसे छोटी लड़की की शादी है, पीड़ित का कहना है कि भोला पाल कह रहा है कि वो 20 हज़ार से ज्यादा पैसा नहीं दे पाएगा, इसकी शिकायत बहुआ चौकी में की गई लेकिन इसका हल कुछ नहीं निकला, बहुआ पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की, जिसके चलते पीड़ित शुक्रवार को शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची।
प्रधान समेत तीन लोगों पर बाईक सवारों ने लोहे की राड से किया हमला . फतेहपुर। गाडी से साइड मांगने पर हुए विवाद में बाइक सवारों ने प्रधान समेत तीन लोगों पर लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल परिक्षण कराया हैं। ललौली थाना क्षेत्र के माहना गांव के प्रधान आशुतोष सिंह चंदेल शुक्रवार को अपने छोटे भाई छोटू सिंह ड्राइवर सुरेश सिंह के गांव से शहर अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह बहुआ कस्बे में पहुंचे तो सामने जा रही बाइक सवारों शैलू और लक्ष्य निवासी बहुआ को हार्न बजाकर साइड माँगा। बाइक सवार गाड़ी रुकवा कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर बाइक सवारों ने अपने कुछ अज्ञात साथियों को बुलाकर लाठी डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। जिसमे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने बताया की मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
असलहो के बल पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष को अगवा कर की मारपीट आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद . फतेहपुर। भट्ठा मालिक और करणी सेना के जिलाध्यक्ष को अगवा कर मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा बरामद किया हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया हैं। राधानागर थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी अमित परिहार बुधवार को अपनी सकार्पियो गाडी से बैंक जा रहे थे तभी रघुवंशपुरम निवासी शिवम उर्फ़ छन्ना अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ तमंचे और असलहे के बल पर जबरन गाडी रुकवा लिया। असलहो के बल पर उसी की गाड़ी से अमित परिहार को अगवा कर शहर के बाहर ले जा रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर भट्ठा मालिक के साथ मार पीट की और गाडी में रखे तीन लाख रुपया लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने विवेचना के दौरान लूट की घटना असत्य पाए जाने पर लूट की धारा लूप कर दी। थाना प्रभारी राज किशोर सिंह ने बताया की दोनों लोग पूर्व परिचित हैं। एक शादी कार्यक्रम में दोनों लोगों के बीच वाद विवाद हुआ था। इसी के चलते यह घटना कारित हुई थी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उपनिरीक्षक अजीत सिंह ने आरोपी शिवम सिंह को डूडा कालोनी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया हैं। मामले में अपहरण और आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई हैं।
खखरेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों का ना रहना आम बात है पहुंचकर हकीकत जानी गई तो खखरेरु सीएचसी में मात्र एक ही डॉक्टर के सहारे सारे काम चल रहे हैं
फतेहपुर जिले के पुलिस शिक्षक उदार शंकर सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में कर्मचारियों के साथ बैठक की और निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए
जिला अस्पताल दर्द से कराह रहा है मरीजों को सुनने वाला कोई नहीं है जरूरी दवाएं बाहर से मंगाई जा रहे हैं सर्दी से निपटने के भी इंतजाम नहीं है
हल्की बारिश होते ही गांव की सड़क पर भर जाता है पानी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीं स्कूली बच्चे भी गिरकर घायल हो जाते है
पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद से संबंधित मामलों में काउंसलिंग की कार्रवाई की गई और निरीक्षक कांति सिंह उप निरीक्षक कीर्ति गुप्ता व काउंसलर सदस्य के द्वारा काउंसलिंग करा कर दंपति को घर भेजा गया
यूपी के फतेहपुर जिले में बीएलओ के साथ बैठक की गई और बैठक में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व संशोधन करने के निर्देश दिए गए
हल्की बारिश से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और डॉक्टरों डॉक्टर ने लोगों को सलाह दी है की गर्म कपड़े पहने