बे मौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ा दी है आपको बता दें कि किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और गेहूं के बीज सड़ने की भी आशंका है
संतुलित उर्वरको का उपयोग कर बढाये पैदावार ड्रोन से उर्वरक छिड़काव कर दी गई जानकारी इफको ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दी जानकारी फतेहपुर।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सहकारिता विभाग के सहयोग इफको द्वारा गुरुवार को मलवा विकास खंड के मवईया गाँव में उत्कर्ष फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ हरी कृष्ण अवस्थी के निर्देशन में किसान महेश दुबे के आलू के खेतो मे ड्रोन से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।सहकारी उर्वरक संस्था इफको के तत्वाधान में सहकारी संगोष्ठी के तहत सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन एसएफए इफको अरविंद कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एफडीएस इफको अविचल ने की।उत्कृर्ष एफपीओ के बोर्ड मेम्बर व सत्तर किसानो कि उपस्थिति मे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया व डीएपी का आलू,सरसो,गेहूँ की फसलो मे छिड़काव का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई।सीईओ हरीकृष्ण अवस्थी ने कहा की किसान फसलों में संतुलित उर्वरको का उपयोग कर अपनी पैदावार बढ़ाए।इस दौरान कहा गया कि जिस फसल के लिए जिस उर्वरक की आवश्यकता है।उस उर्वरक का ही उपयोग करें।ईफको के एमसी नीरज सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
सातवीं पुण्यतिथि अटेवा पेंशन बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर मनाई गई फतेहपुर आज अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पेंशन शहीद डॉक्टर रामाशीष की सातवीं पुण्यतिथि अटेवा पेंशन बचाओ मंच फतेहपुर के द्वारा पटेल नगर चौराहा पर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। डाॅ रामाशीष जी सन 2016 में लखनऊ में हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरना प्रदर्शन के दौरान विधानसभा घेराव के लिए जाते हुए पुलिस के लाठी चार्ज के द्वारा शहीद हुए ।संपूर्ण उत्तर प्रदेश में डॉक्टर रामाशीष जी की पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरकार से मांग की कि समस्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए एवं निजीकरण बन्द किया जाए।मनीष गुप्ता जी के द्वारा सभा का संचालन किया गया ।कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय जी द्वारा NPS एवं OPS में अन्तर बताया गया।भिटौरा ब्लॉक संयोजिका द्वारा पेंशन गीत प्रस्तुत किया गया। जिला संयोजक निधान सिंह के द्वारा सभी को पेंशन संकल्प दिलाया गया। डॉक्टर रामाशीष सिंह जी की सातवीं पुण्यतिथि पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि पुरानी पेंशन की बहाली हेतु अटेवा एवं पेंशन आंदोलन को तन मन धन से सहयोग करेंगे एवं संगठन की मजबूती हेतु पूर्ण सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे पुरानी पेंशन बहाली ही डॉक्टर रामाशीष सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी उसके लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं ।"श्रद्धांजलि सभा में अटेवा जिला संयोजिका डॉक्टर असफिया मजहर जिला मंत्री अंजू सचान विनीत मौर्य विमलेश , रेनू मौर्य ,गोल्डी उमराव , नम्रता,प्रीती श्रीवास्तव, नीलम पटेल, अर्चना वर्मा,संध्या गुप्त एवं जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र पांडे संगठन मंत्री हेमचंद चौधरी , मुकेश मौर्य , मनीष गुप्ता , उदित कुमार सचान , अरविंद विश्वकर्मा , राजकुमार , महेंद्र वीर, नागेंद्र,रामसेवक पाल, अजय सिंह,महेंद्र सिंह,अनिल सविता, स्वदेश कुमार, राजीव उमराव,नवनीत शुक्ल,लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, बृजेश सिंह, बृजेंद्र, राजेन्द्र तिवारी,आशीष,विपिन श्रीवास्तव,विद्याचरण सहित अटेवा पेंशन मचाओ मंच फतेहपुर के समस्त पदाधिकारी एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विकास खण्ड असोथर के ग्राम पंचायत -मुत्तौर में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया फतेहपुर विकास खण्ड असोथर के ग्राम पंचायत -मुत्तौर में विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया और देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ साथ है ही केंद्र सरकार , राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रचार वाहन(एलईडी वैन), के माध्यम से प्रधानमंत्री के विकसित भारत के 04स्तंभों महिलाओ को सशक्त बनाना, कृषको को समृद्धशील बनाना, नौजवानों को रोजगार देकर, मध्यम वर्ग व गरीब तबके का उत्थान करके विकसित भारत बनाया जा सकता है का वीडियो क्लिप नागरिकों द्वारा देखा व सुना गया और वैन के माध्यम से केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओ का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया । इस दौरान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, एन0आर0एल0एम0 विभाग, बैंक सम्बन्धी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से सम्बन्धित लगाये गये विभिन्न स्टालों को देखा और विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिको द्वारा बढ़ चढ़ कर भागेदारी की गई।
हसवा ब्लॉक के अचितपुर पिटाई एवं बुधरामऊ गाँवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन . फतेहपुर. जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचितपुर पिटाई एवं बुधरामऊ ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुए।वही अचितपुर पिटाई ग्राम प्रधान विश्राम एवं बुधरामऊ ग्राम प्रधान नितिन शुक्ला ने ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान को फूलों की माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। एवं ब्लॉक प्रमुख ने सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित किया। अचितपुर पिटाई और बुधरामऊ विधालयों के बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक में हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने सभी को संकल्प दिलाया कि संपूर्ण भारत को विकसित देश बनाया जाए। जिससे गाँवों का विकास कार्य हो सकें। हसवा ब्लॉक प्रमुख ने लोगों जानकारी देते हुए कहा कि शहर से लेकर गाँव - गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य चल रहा है। सरकार ने पांच लाख रुपये इलाज किसी भी अस्पताल मे निशुल्क किया जा रहा है। यही ही नहीं सासद और विधायक निधि से गंभीर रूप पीड़ित व्यक्ति निशुल्क कराया जा रहा है। मोदी सरकार किसानों को छ: हजार रुपये सीधे खातों में भेजा जा रहा है। हर घर में जल पहूँचा कर ही सरकार लोगों का सपना साकार कर रहीं हैं। हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, एवं बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय और अचितपुर पिटाई ग्राम प्रधानपति विश्राम कुमार ग्राम , बुधरामऊ ग्राम प्रधान नितिन शुक्ला एवं बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर फूल कली देवी एवं शशि दुबे ने अचितपुर पिटाई गाँव की पूजा देवी, ब्रज रानी, राज रानी, एवं अन्नप्राशन अंकिता, आयुष, अनामिका और बुधरामऊ गाँव सलोनी देवी,सखी देवी गर्भवती महिला एवं अन्नप्राशन श्रेया, मंजू गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया एवं बच्चों को खीर खिलाकर चारों मासूम बच्चों के पालन पोषण के लिए नगद दाक्षिणा भी दिया गया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश दिवेदी, अचितपुर पिटाई सचिव मकरंद कुमार मिश्रा , बुधरामऊ सचिव विपिन कुमार , जयकरन , मोहम्मद इमरान,पशु विभाग डा राजेश यादव, स्वास्थ्य विभाग डा. कुमार आनन्द हेमचन्द्र चौधरी, फिजियो थेरेपी मोहम्मद रिजवान,सत्येन्द्र दिवेदी , सुपरवाइजर शशि दुबे, एवं फूल कली, एडीओं आईएसबी धर्मपाल सोनी, ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।
पिकअप पंचर होकर पलटी, गाड़ी मालिक गम्भीर, डॉक्टर ने किया रेफर फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बरई गाँव के समीप पंचर हुई पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप में लदे टायल्स के नीचे पिकअप मालिक दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को अचेत अवस्था मे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरई गाँव निवासी धांधू का 23 वर्षीय पुत्र वकील अहमद अपने गाँव की मस्जिद के लिए अपनी पिकअप में टायल्स लादकर जब गाँव के समीप पहुंचा तभी उसकी पिकअप का टायर पंचर हो गया। जिससे पिकअप का सन्तुलन बिगड़ कर पलट गई। जिससे पिकअप में सवार गाड़ी मालिक वकील अहमद गाड़ी में लदे टायल्स के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल जो गया। तुरन्त उसको अचेत अवस्था मे इलाज के लिए ई-रिक्से से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही परिजन प्राइवेट एम्बुलेन्स से कानपुर लेकर चले गए।
पिकअप ने लोडर को मारी टक्कर, मुंडन कराने जा रहे लोडर सवार आधा दर्जन से अधिक घायल, फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर लोडर को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे लोडर में मुंडन कराने जा रहे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सरसय्या घाट निवासी राम गोपाल के पुत्र बीरू की पुत्री का मुंडन होना था। जिसके लिए लोडर छोटा हाथी में सवार होकर प्रयागराज के मुसडिया परिवार जा रहा था। जब उनका लोडर फतेहपुर जनपद की खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर पहुंचा तो ब्रेकर आने पर लोडर चालक ने गाड़ी की रफ्तार कम किया तभी पीछे से आई पिकअप ने लोडर को टक्कर मार दिया। जिससे लोडर में सवार राम गोपाल का 27 वर्षीय पुत्र बीरू और बीरू की 23 वर्षीय पत्नी रंजना देवी, राम गोपाल की 50 वर्षीय पत्नी दावंती देवी, ब्रजलाल का 18 वर्षीय पुत्र शिद्धार्थ, संदीप की 26 वर्षीय पत्नी खुशबू, राम गोपाल की 21 वर्षीय पुत्री प्रियंका व राम प्रसाद निसाद की 50 वर्षीय पत्नी सुसीला देवी खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता निवासी सभी घायल हो गए। तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
छत पर गई किशीरी को पत्थर मारकर किया घायल फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ले में आज दोपहर छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़ो को उठाने गई किशोरी को किसी ने पत्थर मार कर घायल कर दिया। जिसको परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मसवानी मोहल्ला निवासी महफूज़ अहमद उर्फ कल्लू की 17 वर्षीय पुत्री शना आज दोपहर नहाने के लिए छत पर सूखने की फैलाए गए कपड़े लेने गई थी। तभी किसी ने उसको पत्थर मार दिया जिससे वह घायल होकर खून से लतफत हो गई। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत अपने वाहन से इलाज के लिए उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
चलती बाइक से गिरकर घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के समीप चलती बाइक से गिरकर अधेड़ घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भवानी सिंह का पुरवा गांव निवासी स्व. बच्ची लाल कुशवाहा का 55 वर्षीय पुत्र शिव गोपाल उसके साथ गांव निवासी शिव बली कुशवाहा व पपरेदा निवासी बोलई तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के समीप पहुंची तो चलती बाइक से गिरकर शिव गोपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको तुरन्त इलाज के लिए जहानाबाद सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गम्भीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक कि मौत एक गम्भीर फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के कोराई ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए सप्ताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के बरई गाँव निवासी ब्रजलाल का 23 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार व दिनेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। जब उनकी बाइक मलवा थाना क्षेत्र के कोराई ब्रिज के ऊपर पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत धीरज कुमार को मृत घोषित करते हुए घायल राकेश को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। बाइक सवार 2युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 2युवक हुए घायल 1को dr ने किया म्रत घोषित