फतेहपुर जिले में बलदानी सैनिकों को किया गया याद कलेक्ट्रेट पहुंचकर जहां झंडा के महत्व के बारे में बताया गया और कुछ लोगों ने झंडा भी खरीदा और उसके बाद जहां बलिदानों को याद किया गया व पुस्तिका का विमोचन भी किया गया
कांग्रेस की जन संवाद पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने हुसैनगण विधानसभा क्षेत्र के गांव में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों ने समस्या साझा की है और समस्याओं के निस्तारण की मांग की है
विजयपुर विकासखंड के गोदौरा ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य में जमकर धांधली हुई जिसका आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने इसका गंभीर रूप से संज्ञान नहीं लिया वहीं जांच के लिए अधिकारी पहुंचे और उसके बाद आधी अधूरी जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कह रहे हैं
Transcript Unavailable.
बाबा नगर पंचायत में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया गया और 55 दिव्यांग जनों ने शिविर में भाग लिया 15 को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
Transcript Unavailable.
विकसित भारत संकल्प यात्रा कल फतेहपुर। जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओ से अच्छादित करने के लिए 09 दिसम्बर 2023 को पूर्वाह्न 10 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विकास खण्ड देवमई के ग्राम पंचायत बकेवर बुजुर्ग, सरांय महमूदपुर, ऐराया विकास खंड के ग्राम तौरा, सलेमपुर गोली, ब्लॉक अमौली के ग्राम पंचायत औरा निस्फी,रिठवा, ब्लॉक हसवा के ग्राम पंचायत सखियाव, घनघौल, ब्लॉक असोथर के ग्राम पंचायत चककाजीपुर, कोर्रा कनक, ब्लॉक विजयीपुर के गढीवा मझिगवां, मंडौली, ब्लाक तेलियानी के ग्राम पंचायत नसीरपुर बेलवारा, हाजीपुर गंग, ब्लाक भिटौरा के ग्राम पंचायत लोहारी, गणेशपुर में कैम्प व प्रचार वाहन के माध्यम से केंद्र /प्रदेश सरकार की योजनाओ से जागरूक करने के साथ ही पात्रों को योजनाओं से संतृप्त भी किया जायेगा, के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए है जिनकी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा कैम्प पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले।
बीडीओ ने थारियावं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों को ऊलेन कपड़ें बांटें फतेहपुर। जिले के हसवा ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत थारियावं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पंजीकरण सौ छात्राएं दिन- रात कैंपस में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है । अपने भविष्य को सवारने के लिए पढाई कर रहीं हैं। सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क भोजन, कपड़े, एवं अन्य सामग्री भी मुफ्त में दिया जाता है। जिसे सभी छात्राओं को अधिक सुविधा मिलती है। वही विद्यालय की वार्डन समेत सभी शिक्षिकाएं सभी छात्राओं को सभी सामग्री के रखरखाव की जानकारी भी समय-समय से देती रहती हैं। खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाड़ेय ने कमला, बंदना, प्रतिभा, काजल, सहित अन्य बच्चों को ऊलेन कपड़े सेट वितरण किया गया। बीडीओ ने बच्चों से कहा कि ऐसा पढो़ कि आप लोगो का अच्छा भविष्य बने। और समाज में नाम रोशन होगा। आवासीय विद्यालय में सभी छात्राओं को सामग्री वितरित की गई। और सामग्री को पाकर सभी छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सभी शिक्षिकाओं ने छात्रों से बताया कि सरकार उन्हें शिक्षा के साथ-साथ हर तरह की सामग्री भी उपलब्ध करा रही है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न आने पाएंगी। छात्राएं भी मन लगाकर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें। सभी छात्राओं को सामग्री में जूते, मोजे, कैप, स्वेटर, चप्पल, इनरवियर, थर्मलवियर और तौलिया वितरित की गई । सभी सामग्री प्रकार सभी छात्राएं अधिक खुश हुई। इस मौके पर सामग्री वितरण में वार्डन अनूपा गौतम, शिक्षिका रेनू, सरला देवी, श्रद्धा मिश्रा, दरक्षा तबस्सुम, नेहा देवी, और छात्राओं में दीपिका, प्रियंका, श्रेया, नेहा, राधिका, आशा, रिया, रागनी, प्रीति, मधु, प्राची, पायल, अंशु, पूनम, रचना, रेखा, आरती, अर्शी, अंजलि, काजल, संजना, सुहानी, तन्वी, ज्योति, दिव्यांशी, भावना, पूजा, गंगा, चांदनी, शिवानी, किरण, अर्चना, स्वाति, सोनी, नीतू, दुर्गावती, आंचल, रिचा, शांति, निशा, प्रतिभा, वंदना, अंशिका, साक्षी, कमला, गुड्डन, रवीना, रेशमा, शिवरानी, प्रिया, स्वेता सहित सभी छात्राएं मौजूद थी।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में पैदल मार्च यूपी के फतेहपुर जिले में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद क्षत्रिय समाज व अन्य सामाजिक संगठनों में आक्रोश है जिसको लेकर विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने शांति नगर से पैदल मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी की और हत्यारों का एनकाउंटर व घटना को साजिश बताते हुए जांच कराए जाने की मांग की है वही इस पैदल मार्च का समापन ठाकुर दरियांव सिंह चौराहे में हुआ और चौराहे में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मामले पर जिलाध्यक्ष लखन सिंह ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कहा की अपराधियों की रक्षा करना सरकार बंद करे घटना के पूर्व ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने हत्या की आशंका जाहिर की थी लेकिन उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई इसका भी जवाब देना होगा अगर न्याय नही हुआ तो इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा
जीवन निर्वाह के लिए पेंशन और पुत्र के अत्याचार की शिकायत कराने सैनिक पत्नी पहुंची एसपी की चौखट फतेहपुर।रजिया बेगम पत्नी आशिक हुसैन निवासी विजय नगर बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर ने एसपी फतेहपुर को शिकायती पत्र देकर 29/11/2023 को अपने दिवंगत पति के पुत्र की ज्यादतियों की शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उसके पति आशिक हुसैन भारतीय आर्मी में सूबेदार मेजर पद से सेवानिवृत हुए थे, पूर्व पति की पहली पत्नी स्वर्गीय किस्मतुन की मृत्य के बाद उनके पति ने रजिया बेगम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ विवाह किया था और विदाई करा कर घर लाए और तैनानी स्थान में भी साथ रहती थी। उनकी मृत्यु के बाद भी वो अपने पति के घर ही रहती हैं। पति के पहले पत्नी के एक पुत्र इम्तियाज खान और पुत्री रूबी है दोनो विवाहित हैं। रजिया हुसैन का नाम उनके पति की सर्विस रिकॉर्ड में पत्नी के रूप में नही दर्ज हुआ है जिस कारण उनको पेंशन नही मिल रही। आर्थिक कमी के कारण जीवन निर्वाह व इलाज में भी दिक्कत आ रही है। पति की मृत्यु के बाद बच्चों के व्यवहार में बदलाव आ गया है। उसके जेवर और नकदी जबरन लेकर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित कर रहे है। आज किसी तरह हिम्मत कर शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस में 7 दिसंबर 2023 को बयान दर्ज कराए गए और उचित समाधान की आस जगी है।