युपी फतेहपुर बिंदकी, । विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर गाव निवासी रामशंकर लोगो को विदेश भेजने के नाम पर ठगता था। फर्जी वीजा लगवाकर वह लाखों रुपये ऐंठ लेता था। आरोपित के खिलाफ बिंदकी में चार व मलवां, गाजीपुर व थरियांव थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। एसएसआई सत्यदेव गौतम ने बताया कि कांस्टेबल संजय सिंह के साथ वह गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपित को जनता बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपित शातिर किस्म का ठग है। लिखापढ़ी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। शातिर लोगों को विदेश भेजने के हसीन सपने दिखा अपने जाल में फंसा लेता है। पुलिस बरामद वीजों की जांच कर रही है।

युपी फतेहपुर, । ट्रांसजेंडरो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए कवायद शुरू की जा चुकी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्रांसजेंडरों का पहचान पत्र बनाने के साथ योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। कवायद जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है। जिनके पहचानपत्र बनाए जाने के साथ ही जहां असली-नकली की पहचान में भी आसानी हो सकेगी। वहीं समाज से दूर रहने वाले ट्रांसजेंडरो को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। बताते है कि ट्रांसजेंडरो द्वारा पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात जिला स्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जाएगी। जिसके बाद जिला समाज कल्याण विभाग से उनके पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन के साथ ही ट्रांसजेंडरों को शपथ पत्र भी देना होगा। जिसके चलते विभाग द्वारा वेबसाइड भी जारी की गई है। ट्रांसजेंडरो को होने वाली समस्याओं को देखते हुए अलग से काउंटर बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में यदि किसी ट्रांसजेंडर को परेशानी को देखते हुए आसानी से आवेदन करवाए जाने की सुविधाओं के लिए विभाग में एक काउंटर अलग से बनवाया जाएगा। जिससे वहां आकर ट्रांसजेंडर आसानी से आवेदन कर सके। बताया कि पहचान पत्र बनने के बाद ट्रांसजेंडरो को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ मिल सकेगा। साथ ही यदि कोई ट्रांसजेंडर राशन कार्ड भी बनवाना चाहता है तो उसे यह सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसका लाभ लेने को पहचान पत्र होना आवश्यक है।

युपी फतेहपुर।कभी जंगलो में रहकर फल, फूल व पत्तियां खाकर जीवन यापन करने वाले बंदरों ने अब कंक्रीट के जंगल (शहर) की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। पेड़-पौधों से मिलने वाला भोजन समाप्त होने पर बस्तियों में पहुंचे बंदर हमलावर होकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीणांचलों तक बंदरों के आतंक के कारण लोग खासे हलकान हैं। दिनों दिन ग्रामीणों द्वारा शहर की ओर पलायन किए जाने के साथ ही बढ़ती आबादी के कारण दिनों दिन पेड़ों पर आरे चल रहे हैं। वहीं लकड़ी माफिया द्वारा जंगलों को उजाड़ा जा रहा है। जिससे जंगल में रहने वाले बंदरों का पलायन बस्तियों की ओर होने लगा है। शहर में सबसे अधिक बंदरों का आतंक रेलवे स्टेशन के आसपास रहता है। ऐसे में राहगीरों संग यात्रियों की क्या मजाल जो खुली खाद्य सामग्री लेकर आसानी से निकल सकें। रेलवे स्टेशन पर बंदरों के आतंक के कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार बंदरंो द्वारा यात्रियों के सामान को उठा लिया जाता है। इस दौरान बंदरों को मारना या भगाना भी यात्रियों पर भारी पड़ता है। वहीं खागा में भी घनी बस्तियों में बंदरों के आतंक के कारण लोग बच्चों को बाहर तक नहीं जाने देते। ऐसा ही हाल बिंदकी तहसील का भी है। जहां बंदरों के आतंक के कारण यहां के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती है। ग्रामीणांचलो में तो बंदरों के आतंक के कारण कई लोग चुटहिल हो चुके हैं। वहीं बंदरों के दौड़ाने पर लोगों की जान तक जा चुकी है। इसके बावजूद नगर पालिका व नगर निगम द्वारा बंदरों को पकड़वाए जाने के लिए महज एक्सपर्ट की टीम न होने का रटा-रटाया जवाब दे दिया जाता है। जिससे लोगो की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि बंदरोंको वाइल्ड लाइफ से बाहर कर दिया गया है जिसके बाद इनको पकड़ने की जिम्मेदारी नगर पालिका व नगर पंचायत की है।

युपी फतेहपुर,। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने पर कुली-कुली की आवाजें अब दोआबा में सुनाई नहीं देतीं। जिससे दूसरों का बोझ उठाने वाले कुलियों द्वारा खुद का बोझ उठाने के लिए दूसरे कामों का सहारा लेना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर तैनात कुलियों को काम न मिल पाने के कारण परिवार का भरण पोषण किए जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मानदेय की आवाज उठाने के बावजूद सुनवाई न होने से कुलियों में रोष दिखाई दे रहा है। पूर्व में रेल मंत्री की दखलंदाजी के बाद रेलवे स्टेशन पर तैनात कुलियों को रेलवे का कर्मचारी बनाया गया था। जिसके बाद से कुलियों की ओर ध्यान न दिए जाने के चलते इनको होने वाली परशानियों से निजात नहीं मिल पा रही। कहने को तो यहां पर कुलियों की लाइन में दो महिलाओं को भी लाइसेंस जारी किया गया था। लेकिन रेलवे स्टेशन पर तैनात कुलियों को घर का खर्च चलाने में भी परेशानियां खड़ी हो रही हैं। जिससे कुलियों को मोह रेलवे स्टेशन से भंग होता जा रहा है। कई बार कुलियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए मानदेय दिए जाने की मांग करने के साथ ही आवाजें बुलंद की जा चुकी है। लेकिन सुनवाई न होने के चलते दुनिया का बोझ उठाने वाले कुलियों के सामने खुद के साथ ही परिवार का भरण पोषण किए जाने की समस्याएं खड़ी हो रही हैं। जिससे यहां पर तैनात कुलियों को खर्च चलाने के लिए दूसरे काम करने पड़ते हैं। 14 कुलियों के सापेक्ष दो महिलाएं शामिल रेलवे स्टेशन पर लाइसेंस धारक कुल 14 कुलियों की तैनाती है। जिनमें दो महिला कुली के अलावा 12 पुरुष कुली शामिल हैं। लेकिन रेलवे स्टेशन पर काम न मिलने के कारण वर्तमान में महज चार कुली ही यहां दिखाई देते हैं। कुलियों की माने तो रेलवे स्टेशन पर उपरगामी सेतु से आवागमन व अंडरपास न होने के कारण रेलवे लाइन पार कर लोग अपना सामान स्वयं लाते ले जाते हैं। जिससे उन्हें काम नहीं मिल पाता। वर्दी संग पांच माह के पास तक सीमित सीएमआई महेंद्र गुप्ता ने बताया कि कुलियों को रेल प्रशासन द्वारा साल में एक वर्दी के साथ ही पांच माह का पास जारी किया जाता है। वहीं कुलियों का कहना है कि प्रतिदिन महज सौ रुपये का काम मिल पाता है जिससे मजबूरीवश परिवार का खर्च चलाने को दूसरा काम भी करना पड़ता है। मानदेय दिए जाने की मांग के बावजूद सुनवाई नहीं की जा रही, साथ ही यहां पर पर्याप्त काम भी नहीं मिल पाता है।

युपी फतेहपुर थरियांव,। अन्ना की धमाचौकड़ी से अन्नदाता परेशान हैं। रतजगा करने के बावजूद फसलें नहीं बच पा रहीं। किसान बर्बाद हो रहे हैं। वहीं जिम्मेदार बहाना बनाने में मस्त हैं। यही वजह है कि पांच माह से मुरांव गोशाला गोवंश से गुलजार होने के इंतजार में हैं। किसानों को अन्ना से राहत दिलाने की कवायद कागजों एवं कोरम बाजी तक सीमित है। विभाग व संबंधित अफसरों की बेपरवाही का खामियाजा अन्नदाता भुगत रहे हैं। मुरांव गोशाला के निर्माण करीब 16 लाख रुपये खर्च किए जाने की बात कही जा रही है। दो पशु शेडों के साथ ही भूसा शेड, चरही आदि तैयार हैं। पीने के पानी की व्यवस्था है। चहुंओर कंटीली तार व खांईं खोदकर गोवंश को गोशाला रोके रखने का इंतजाम पूरा है। बस किसानों की पीड़ा को महसूस कर आंशिक कार्य पूर्ण कर गोवंश को संरक्षित करना है। गेट नहीं लगाने की वजह ‘चालबाजी लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद गोशाला का गेट नहीं लगाया जा रहा है। अफसर गेट न होने की वहज बता कर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। करीब पांच माह से गेट जस का तस पड़ा है। जिम्मेदारों को एहसास है कि गेट लगते ही फसलों को बचाने के लिए किसान गोवंश को लाकर जबरन गोशाला में बंद करेंगे। घेराबंदी के बावजूद नहीं चेते जिम्मेदारअंचितपुर पिटाई के आशिकपुर औरेया गांव में भाकियू संग किसानों ने ब्लाक के अधिकारियों का घेराव किया था। अन्ना से परेशान किसानों ने मुरांव गोशाला के संचालन में लेटलतीफी को लेकर जमकर हंगामा काटा था। तक अधिकारियों ने शीघ्र ही गोशाला संचालित कराने का आश्वासन दिया था, मामला ठंडे बस्ते में है। बकाए का भुगतान होने पर चलेगी गोशाला प्रधान निर्मला देवी का कहना है कि गोशाला का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। करीब 13 लाख रुपये का बकाया है। संचालन से पूर्व धन की जरूरत होगी। धनराशि के अभाव में गोशाला संचालित नहीं हो पा रही। बकाएदार तगादा कर रहे हैं। धनराशि मुहैया होने पर क्षमता के अनुसार गोवंश संरक्षित कर लिए जाएंगे। नियम का पेंच बना भुगतान में देरी की वजह ग्राम सचिव मारकंडेय मिश्रा ने बताया कि गोशाला में निर्माण कार्य ग्राम पंचायत स्तर से कराया गया है। मनरेगा में 60-40 के अनुपात की वजह से भुगतान होने में दिक्कत आ रही है। मनरेगा पूल में सामग्री का पैसा आते ही भुगतान कराने का प्रयास किया जाएगा। अनुपात मेनटेन करने के प्रयास जारी हैं। गोशाला बनकर तैयार हो गई है। जिसका दो बार निरीक्षण भी किया जा चुका है। गोशाला की देखभाल को दो कर्मचारी नियुक्त कर दिए गए हैं। शीघ्र ही क्षेत्रीय विधायक द्वारा उद्घाटन करा गोशाला को संचालित की जाएगी। -सतीश चंद्र पांडे, हसवा बीडीओ मुरांव गोशाला में गेट नहीं लगा होने की वजह से दिक्कत है। यदि भुगतान में कोई समस्या है तो उसे बीडीओ द्वारा हल कराया जाएगा। गोशाला को शुरू करा किसानों को राहत देने के प्रयास जारी हैं। -डा. नवल किशोर सचान, सीवीओ

युपी फतेहपुर, । फतेहपुर में भांजे के लड़के की शादी में पहुचे बाबा की डांस के दौरान हालत बिगड़ गई। तख्त पर लेटते ही अचेत हो गए और फिर उठे नहीं। नजारा देख अफरा-तफरी मच गई। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पपोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिंदकी के जहानपुर निवासी बुजुर्ग बैंड मास्टर चंद्रपाल शनिवार भांजे बच्छराज के लड़के सुघर की शादी में तारापुर पहुंचे थे। अगवानी के बाद बारात फरीदपुर गांव पहुंची थी। रविवार सुबह विदाई की रसम चल रही थी। कलेवा के दौरान चंद्रपाल डांस कर रहे थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह तख्त पर बैठ गए। इस दौरान वह अचेत हो गए। परिजनों को सूचना देते हुए बुजुर्ग को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ननकी देवी ने आरोप लगाया कि भांजे ने 50 हजार रुपये मांगे थे, नहीं देने पर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

युपी फतेहपुर-डलमऊ मार्ग के बेहद खस्ताहाल होने के कारण यहां से आवागमन करना बेहद खतरनाक होता जा रहा है। आए दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं के कारण राहगीर चुटहिल होते रहते हैं। साथ ही मार्ग के खस्ताहाल होने के साथ ही इसमें से उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों पर सांस की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वहीं राहगीर हड्डी की बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे है। इसके बाजवूद इसका पुरसाहाल नहीं हो पा रहा। लंबे समय से खस्ताहाल पड़े डलमऊ मार्ग से आवागमन करने के दौरान राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीर मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने के लिए लगातार मांग करते चले आ रहे थे। इसके बावजूद मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों संग अफसर भी गंभीर नजर नहीं आ रहे। जिससे इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है

जयपुरिया में ‘द्वितीय जोश’ परीक्षा हुई फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में रविवार जोश छात्रवृत्ति द्वितीय परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कक्षा-6, 8 व 10 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक लाख नगद एवं लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 51,000 नगद एवं लैपटॉप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 31, 000 नगद एवं लैपटॉप तथा इसी प्रकार 21वें स्थान से फाइनल परीक्षा में क्वालीफाई होने तक विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया, हेड मास्टर सीजो वर्गीस ने कहा, यह छात्रवृत्ति परीक्षा नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगी। इस अवसर पर मुख्य संबंध प्रबंधक जरीना अंजुम, शिल्पा सिंह रावत, तनुश्री आदि उपस्थित रहे।

फतेहपुर-शाह,। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के बाद गांव में दो पक्ष आमने सामने आ गए। जिस पर लाठी-डंडे चलने लगे जिससे कई लोग घायल भी हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि गोली तक चल गई। फायरिंग से अफरा तफरी मच गई दूसरा पक्ष लाइसेंसी असलहा छीन ले गया। गोली चलने के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सुरक्षा के द्रष्टिगत गांव में पुलिस की तैनाती की गई है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति प्रतिभाग करने पहुंची थी। उनके अलावा कार्यक्रम में कई आला अधिकारियों सहित भाजपा नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम देर शाम करीब छह बजे संपन्न हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री के काफिले के रवाना होते ही पंडाल से कुर्सियां हटाई जा रहीं थी। इसी दौरान ग्राम प्रधान का विपक्षी खेमा कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया। मौके में मौजूद ग्राम प्रधान के पति से वाद विवाद होने लगा। वाद विवाद इतना बढ़ गया कि कार्यक्रम स्थल पर लाठी डंडो के साथ ही एक पक्ष द्वारा लाइसेंसी डबल बैरल से गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरा पक्ष डबल बैरल लेकर फरार हो गया। छावनी बना गांव फायरिंग और बवाल की सूचना पर गाजीपुर, कोतवाली, ललौली थाने का पुलिस फोर्स अयाह गांव पहुंचा। पुलिस ने कई लोगों से पूछतांछ की। लेकिन गांव में डर की वजह से कोई ज्यादा कुछ नहीं बोला। दोनों पक्षों के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तनाव के चलते गांव में पुलिस बल तैनात है। सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी का कहना है कि दो पक्षों में चुनावी रंजिश में विवाद हुआ है। हवाई फायरिंग की जानकारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। दोनों पक्ष थाने में मौजूद है।

युपी फतेहपुर। वकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन दोआबा में कई स्थानों पर किया गया। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान कर लोगों को जागरूक किया गया। तेलियानी ब्लाक के जखनी , कांधी, भिटौरा ब्लाक के बड़ागांव, चंदीपुर, हथगाम ब्लाक के सेमरा मानापुर, चायमालपुर, बहुआ ब्लाक के अयाह, बरौंहा सहित अन्य ब्लाकों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अयाह में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। वहीं प्रचार वाहन के माध्यम से विकसित भारत बनाये जाने सम्बन्धित वीडियो को दिखाया गया। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनता की भलाई के लिए केन्द्र व राज्य सरकार से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से छूटे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। दिनेश बाजपेई, हीरालाल लोधी, एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी के अलावा अन्य विभागों के अफसर रहे।