कनाडा भेजने की बात कह कर मलेशिया का वीजा धमाका लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
नगर के सटे ग्रामीण क्षेत्र में दिन-रात कारोबारी जेसीबी के माध्यम से मिट्टी का खनन करके उसे नगर के अंदर बिक्री कर रहे हैं संग्रामपुर सनी गांव के पास विगत कई दिनों से जेसीबी वह ट्रैक्टर ट्राली की मदद से मिट्टी का खनन हो रहा है
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव के रहने वाले किसान मानसिंह ने पुलिस से शिकायत की और आईजीआरएस में किया है पीड़ित का कहना है कि उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर
तहसील परिसर में बने सुलभ कांप्लेक्स में नहीं हो रही साफ सफाई बदबू से जनता परेशान है और अधिकारी भी परेशान है सफाई कर्मी खाना पूर्ति कर चले जाते हैं
साइबर ठगों ने महिला को बनाया निशाना महिला से की गई 18000 रुपए की ठगी महिला ने पुलिस को दी तहरीर पुलिस मामले की जांच में जुटी
Transcript Unavailable.
फतेहपुर जिले में बैंक में नकब जनी करने वाले चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है इस पर एसओजी की टीम भी लगाई गई है और लगातार चोरों की तलाश की जा रही और कई संदिग्धों को उठाया भी गया है
Transcript Unavailable.
युपी फतेहपुर। पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ द्वारा मांगों को लेकर ग्यारह चरणों में किए जा रहे ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के आठवें चरण के तहत सोमवार को पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित मांगों का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की आवाज उठाई। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पीएम को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपकर कहा गया कि संघ लखनऊ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों को 18000 रूपये वेतन का भुगतान किया जाये, मार्च 2023 में आन्दोलन के दौरान हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिया जाये, ईपीएफ घोटाले की जांच कराई जाये, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जायें, कार्य के दौरान विकलांग हुए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति दिलाई जाये, मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति, मेसर्स टीडीएस कम्पनी, मेसर्स एसके इलेक्ट्रिकलस, मेसर्स साधना सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जनमेजय सिंह आदि द्वारा ईपीएफ में किए गए घोटाले कि राशि को वसूल कर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराई जाये, आउटसोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता दिया जाये, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को दस लाख दुर्घटना हित लाभ दिया जाये, प्रबंध निदेशक द्वारा 14 अप्रैल 2023, 6 जून 2023 व 21 सितंबर 2023 को किये गए आदेश को निरस्त किया जाये, आउटसोर्स कर्मचारियों को 60 वर्ष की अवस्था तक कार्य करने की अनुमति दी जाये, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाये, 30 नवंबर को बिना किसी कारण शक्ति भवन मुख्यालय से मौखिक रूप से हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लिया जाये। इन सभी मांगों को प्रधानमंत्री से त्वरित निस्तारित किए जाने की मांग की गई।
युपी फतेहपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका रेखा रानी की उपस्थिति में महिला चिकित्सालय में 23 नवजात जन्मी बालिकाओं की मां को बेबी किट, कंबल, मासकीटो बेड, खिलौना माँ के लिये साड़ी आदि का वितरण किया गया। बच्चियों के माता व पिता को कन्या सुमंगला योजना के लाभ बताये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका रेखा रानी ने इन बेटियों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होने अपने कार्यालय स्टॉफ को भी निर्देशित किया कि जिन माता व पिता की बच्चियां जन्मी हैं सभी को कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा जाए। बच्चियों व महिलाओं के कल्याण के लिये शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ लें। उपस्थित सभी लोगों को महिला कल्याण विभाग की चल रही कल्याणकारी योजनाआंे के पम्पलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी पूनम तिवारी, जिला समन्वयक सरिता भारती के अलावा महिला चिकित्सालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।