युपी फतेहपुर जाफरगंज । शराब बिक्री को लेकर नियम कानून तो बहुत बने हैं लेकिन पालन नहीं होता है। कहीं पान मसाला की गुमटियों से शराब बेची जा रही है तो कहीं ढाबे और होटल बॉर बन गए हैं। क्षेत्र में देशी शराब के ठेके के बगल में खुली कैंटीन ठेकों में तब्दील हो गई हैं।यहां सुबह से पूरी रात शराब बेची जा रही है। खरीददारों से होती है अधिक वसूली मांझेपुर में स्थित देशी शराब ठेके के बगल में खुली कैंटीन में सुबह से शराब बिक्री शुरू हो जाती है। यह सिलसिला देर रात तक चलता है। आलम यह है कि ठेका खुलने से पहले और बंद होने के बाद कैंटीन से शराब ज्यादा दाम में बेची जाती है। बताते हैं कि कैंटीन संचालक द्वारा पियक्कड़ों से प्रति पउआ 30 से लेकर 50 रुपये तक अधिक में वसूला जा रहा है। आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर कहते हैं कि देशी शराब के ठेके के बगल में कैंटीन का प्राविधान है लेकिन कैंटीन से शराब की बिक्री गैरकानूनी है। यदि ऐसा हो रहा है तो जांच कराकर कर कार्रवाई की जाएगी। कैंटीन लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
नेशनल हाईवे 46 के गड्ढे में तब्दील, कोहरा बन सकता है काल फतेहपुर। कस्बे से गुजरने वाला नेशनल हाईवे मार्ग नंबर 46 इन दोनों गड्ढे में तब्दील नजर आ रहा है मार्ग के चैड़ीकरण कारण के नाम महज मरम्मतीकर्ण के नाम पर पैचिंग की गई है जिसके चलते चिल्ली मोड़ से चैडगरा तक मार्ग आज भी गड्ढों में तब्दील नजर आ रहा है उक्त मार्ग से रोजाना हजारों की संख्या में दो पहिया,चार पहिया सहित भारी वाहन गुजरते हैं इन दोनों देर शाम से होने वाले कोहरा (धुंध) के चलते मार्ग में बड़े तथा छोटे वाहन रेंगते नजर आते हैं कभी-कभी कोहरे (धुंध) के चलते छोटे तथा बड़े वाहन बड़े-बड़े गढ्ढों तथा खड्ड में पहुंच जाते हैं जिसके चलते आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं उक्त मार्ग की रखरखाव करने वाली संस्थाएं मार्ग के चैड़ीकरण कारण के नाम पर मार्ग पर की जा रही पैकिंग कार्य को भी खाना पूर्ति कर छोड़ देते हैं जिससे हो रही दुर्घटनाओं से सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के लोग भी उक्त मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण मार्ग की पैचिंग करने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव केपी यादव उन्हें सरकार द्वारा किए जा रहे दावे गड्ढे मुक्त नारा को सरकारी कागजों का खेल बता रहे हैं उन्होंने कहा जनपद की प्रमुख सड़के इन दिनों गढ्ढों में तब्दील है जिससे आए दिन लोग मौत के आगोश में समा जाने के साथ-साथ तमाम लोग दिव्यांग हो जाते हैं उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।
सुरक्षित यातायात को लेकर यातायात पुलिस सत्कारखा जिसको लेकर आपको बता दे की लगातार जहां वह लोकसभा में भरकर चल रहे ई रिक्शा वहां समय 70 वाहनों का ई-चालान किया गया
फतेहपुर जिले में विकसित भारत सरकार पर यात्रा जो कि गांव गांव पहुंच रही है ऐसे में केंद्रीय मंत्री साधु शामिल होकर ग्रामीण सीधा वार्ता कर सरकार की योजना का बखान कर रही है
आपको बता देना नगर पंचायत किशनपुर के वार्ड नरवापर में विकास ना हो पाने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आपको बता दे की मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वार्ड वासी
यूपी के फतेहपुर जिले में प्रदूषण को लेकर चौडगरा क्षेत्र में फैक्ट्री के बढ़ रहे प्रदूषण पर भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक ने नाराजगी जताई और ओवर ब्रिज के नीचे पंचायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा नेता को बंधक बनाकर पिटाई की गई थी इस मामले पर पुलिस ने पूर्व सभा का समय पांच लोगों को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है बड़ी बात यह रहेगी थाने के सामने ही भाजपा नेता की पिटाई की गई
स्वच्छता समय विकास की अन्य योजनाओं को बेहतर करने वाली 5 ग्राम पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में चयन के लिए शासन को भेजी गई रिपोर्ट
Transcript Unavailable.
झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर पर आयकर के छापे मिले 300 करोड़ से अधिक नगदी को लेकर भाजपाइयों ने कांग्रेस को घेरा और फिर कांग्रेस का पुतला फूंकते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए