Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

लखनऊ ने मझगांव और कड़ा धाम को हरा के सुपर 8 में किया प्रवेश किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर के स्वर्गीय करण सिंह मेमोरियल क्रिकेट क्लब में पांचवे दिन पहली पाली में लखनऊ और मझगावा के बीच मैच खेला गया टास जीत के पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम के ओपनर बल्लेबाज दुर्गेश वा पाठक पारी की शुरुवात करने आए और 15 रन की साझेदारी ही कर सके दूसरे तीसरे नंबर के बल्लेबाजी क्रम को भी मझगांव ने जल्दी ही समेट दिया लखनऊ की टीम निर्धारित 16 ओवर में 114 रन ही बना सकी और जवाब में उतरी मझगवा की टीम कुछ खास नही कर पाई और 57 रनो में आल आउट हो गई और लखनऊ ने 57 रनो से मैच जीत लिया। दूसरी पाली के मैच में लखनऊ और कड़ा धाम के बीच हुए मैच में लखनऊ की टीम ने टास जीत के पहले बैटिंग का निर्णय लिया और हैरिस और दुर्गेश की शानदार ओपनिंग बल्लेबाजी में हैरिस ने 60 रनो की पारी खेली दूसरे विकेट की साझेदारी में विक्की और पाठक की अच्छी बैटिंग की बदौलत लखनऊ ने 156 रन 14 ओवर में बनाए जवाब में उतरी कड़ा धाम की टीम की तरफ से शुरुवात करने आए अशरफ और इलू ने कुछ खास नही किया अरमान लाइक और तौसीफ भी कुछ खास नही कर पाए और पूरी टीम 12 ओवर में 105 रन पर आउट हो गई और लखनऊ ने 51 रनो से मुकाबला जीत लिया हैरिस मैन आफ द मैच रहे ।कार्यक्रम में पूर्व विधायक तिंदवारी दलजीत सिंह, रामराज सिंह, पप्पू मिस्रा, सुमित सिंह सालू यादव मौजूद रहे

लिफ्ट देकर लूट करने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार फतेहपुर। औंग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार माह पूर्व कार सवार अभियुक्तों द्वारा लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका खुलासा किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहनों सहित तीन अभियुक्तों को चाकू सहित गिरफ्तार कर लूट के 9790 रुपए भी बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील दुबे ने बताया 7 अगस्त को आशापुर के निकट एक व्यक्ति को कार में फतेहपुर के लिए लिफ्ट देकर बैठाकर 15000 नगद व मोबाइल फोन छीन लेने तथा मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर मोबाइल से फोन पे के जरिए 48500 खाते में ट्रांसफर कर लेना स्वीकार किया गया।घटना के संबंध में औंग थाना में 14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं वादी कदम सिंह द्वारा अभियुक्त एवं वाहन की पहचान की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू उर्फ कार्तिक उर्फ शिवम पुत्र राकेश कुमार सोनकर निवासी अमोली थाना चांदपुर दूसरा अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ मारुति पुत्र रामस्वरूप प्रजापति निवासी शाह थाना गाजीपुर फतेहपुर तीसरे अभियुक्त रंजीत कुमार कश्यप पुत्र दिनेश कुमार कश्यप निवासी अमोली थाना चांदपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही औंग थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव ने बताया कि उनके साथ उप निरीक्षक हरिनाथ सिंह, कांस्टेबल विवेक सिंह, राम सिंह, हरेश कुमार, हरीश कुमार, बाबी सिंह, अनिल यादव ने इस घटना के बावत महिती भूमिका निभाई।

सेमरी एवं साहीपुर जनप्रतिनिधियों ने सरकार की योजनाओं की दी जानकारी फतेहपुर। जिले में मोदी सरकार गारंटी रथयात्रा में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 2047 तक हमारा संकल्प है कि विकसित भारत राष्ट्र और विकसित भारत बनाने का लक्ष्य किया जा रहा है। वही हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरी एवं साहीपुर ग्राम पंचायत में गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद दिवेदी, जिला भाजपा प्रवक्ता प्रवीण सिंह एवं बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय एवं ग्राम प्रधानों ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। इसके अलावा दोनों ग्राम पंचायत गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद दिवेदी ने सभी को संकल्प दिलाया गया। और सरकार की सभी योजनाओं को विस्तार से किसानों को जानकारी दिया गया है। भाजपा प्रवक्ता प्रवीन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया है कि 2047 तक शहर से लेकर गाँव गाँव का विकास कार्य बडे पैमाने पर किया जायेगा। हसवा बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय बताया कि मनरेगा सबंधित मजदूरों को जानकारी दिया। , किसान अपने अपने खेत में तालाब बना कर मछली पालन और, सिंघाड़े लगाकर परिवार की आमदनी बढा सकते हैं। किसानों को लाभ ले सकते हैं।इसके अलावा सरकार की विभिन्न विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दिया। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। वही राजस्व विभाग से लेखपालों ने घरौनी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। धात्री महिलाओं की गोद भराई के दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद दिवेदी एवं जिला भाजपा प्रवक्ता प्रवीन कुमार एवं बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय, एवं, सेमरी ग्राम प्रधान मनीषा सिंह पत्नी अजीत सिंह एवं ग्राम प्रधान साहीपुर धीरेंद्र सिंह यादव और सचिव दीपक तिवारी एवं जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा, कोटेदार शत्रुधन सिंह, रोजगार अशोक कुमार एवं गर्भवती महिलाओं में गीता देवी, कुसुम कली ,अनीता देवी सुधा देवी, रानी देवी और अन्नप्राशन में शिवाशं, आदित्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता, शांती,एव रोजगार सेवक चंद्रशेखर , राकेश कुमार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हसवा बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, आईएसबी धर्म पाल सोनी, एवं सेमरी ग्राम प्रधान मनीषा सिंह एवं साहीपुर ग्राम प्रधान धीरेंद्र सिंह यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों शिवपूजन तिवारी, अर्चना तिपाठी, दीपक तिवारी, अजीत सिंह, शशीभूषण सिंह, दिनेश यादव, आईएसबी धर्मपाल सोनी, फुरकान अहमद, राजेश सिंह जनसेवक, जयकरन, नितिन श्रीवास्तव, हेमचन्द्र चैधरी, राकेश कुमार, कानूनगो तिलक दत्त मिश्रा, एवं शत्रुजीत सिंह, लेखपाल,राजेन्द्र सिंह, सेमरी रोजगार सेवक अशोक कुमार, साहीपुर रोजगार सेवक हसवा पशु विभाग डा. राजेश यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद दिवेदी, भाजपा प्रवक्ता प्रवीण सिंह, ,भाजपा मंडल अध्यक्ष हसवा शिव पूजन, उमेश दीक्षित, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एम्बुलेन्स की टक्कर से साइकिल सवार स्कूल चालक की मौत फतेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के बिजली पॉवर हाउस के समीप अज्ञात एम्बुलेन्स साइकिल सवार स्कूल बस चलाक को टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को जपचार के लिए अस्पताल भेजवा दिया। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के बाक्सपुर गांव निवासी गुलाब सिंह का 55 वर्षीय पुत्र कमल सिंह जो सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में बस चालक था। रोज की भांति आज भी वह सुबह साइकिल पर सवार होकर स्कूल ड्यटी करने जा रहा था। जब वह थाना क्षेत्र के बिजली पॉवर हाउस के समीप पहुंचा तभी रोड से गुज़री अज्ञात एम्बुलेन्स उसको टक्कर मरते हुए निकल गई। जिससे साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसको मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखा दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के 23 वर्षीय पुत्र विजय बहादुर सिंह ने बताया की पिता जी स्कूल की बस चलाते थे। वह आज सुबह साइकिल से स्कूल ड्यूटी करने जा रहे थे तभी एम्बुलेन्स उनको टक्कर मारते हुए निकल गई जिससे उनकी मौत हो गई है। माता जी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका था पिता जी थे वह भी नही रहे। उनकी मौत की खबर सुन कर 20 वर्षीय बहन गुड्डी और 18 वर्षीय बहन गुड्डा दोनों की अभी शादी नही उनका रोरोकर हाल बेहाल है।

डीसीएम की टक्कर से कपड़ा ब्यवसाई के पुत्र की मौत फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के कस्बे में रोड पार कर रहे नव युवक को डीसीएम ने टक्कर मार दिया। जिससे नव युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया तो परिजन तुरन्त उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी कपड़ा ब्यवसाई आयुष गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र रज्जन गुप्ता बीती रात रोड पार कर रहा था। तभी रोड से गुज़री डीसीएम ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे रज्जन गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को जानकारी हुई तो तुरन्त घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसको मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।

फतेहपुर जिले में मोबाइल वाणी की खबर का हुआ बड़ा असर थार से स्टंट करने वाले स्टंट बाज पर पुलिस की निगाह हुई टेढ़ी आपको बता दे कि जहां पुलिस ने 5000 का चालान काटते हुए थार से ब्लैक फिल्म को हटाया और चालक को सख्त हिदायत दी है मोबाइल वाली में प्रमुखता से इस खबर को 19 दिसंबर को प्रसारित किया गया था और उच्च अधिकारियों से संपर्क साधा गया था जिसके फल स्वरुप यह कार्रवाई की गई

फतेहपुर जिले में अधिकतर पंचायत भवन में ताला लटकता मिलता है जिसकी खबर को मोबाइल वाणी ने प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद डीपीआरओ ने मामले पर कार्रवाई करते हुए दो सचिवों का वेतन रोक दिया और कहा कि अब मोबाइल से हाजिरी जांची जाएगी