Transcript Unavailable.

फतेहपुर अमौली, क्षेत्र से कानपुर के लिए चलने वाली डग्गामार गाड़ियां सड़कों पर मौत का फर्राटा भर रहीं हैं। सोमवार शाम ऐसी ही एक डग्गामार वैन की चपेट में आने से सात साल के मासूम छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। आरोपी चालक फरार है। चांदपुर के भिखनीपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र देवांश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दो का छात्र है। सुबह स्कूल आया था। दिनभर स्कूल में हंसता खेलता पढ़ता रहा। शाम तीन बजे छुट्टी हुई। घर जाने के लिए स्कूल से बाहर से निकला तो जहानाबाद फतेहपुर रोड पर जोनिहा से अमौली की तरफ जा रही वैन ने देवांश को टक्कर मार दी। टक्कर से देवांश गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन अमौली सीएचसी लेकर पहुंचे जहां थोड़ी देर में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। चांदपुर एसएचओ बच्चे लाल ने बताया कि वैन को कब्जे में लिया गया है। वैन के कागज चेक कराए जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। छह माह के मासूम को गोद में ले बिलख रही मांदेवांश की मां राधा देवी अपने छह माह के मासूम बेटे को गोद में लिए बडे बेटे के शव को सामने देख बिलख रही है। परिवार में देवांश की मौत से कोहराम मचा हुआ है। मृतक मासूम की बहन हिमांशी भी रो रोकर बेहाल है। मौजूद लोग राधा को ढाढस बंधाने में जुटे हैं।

युपी फतेहपुर जहानाबाद। कस्बे के मुगल मार्ग हाईवे से होते हुए मंगलपुर टकौली तक जाने वाला चार किमी का मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। नहर किनारे से होते हुए जाने वाले लिंक मार्ग पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। जर्जर मार्ग से आजिज होकर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से शिकायत कर मार्ग बनवाने की मांग की गई है जिससे आवागमन सुचारू हो सके। मंगलपुर टकौली तक जाने वाला लिंक मार्ग का करीब एक दशक पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा सुद्रढीकरण कराया गया था। लेकिन इसका रखरखाव न किए जाने के चलते चंद सालों में ही पुन खस्ताहाल हो गया। जिससे इस मार्ग से वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। मानक विहीन काम होने के चलते चंद माह में ही एक बार फिर से मार्ग के खस्ताहाल होने के चलते लिंक मार्ग पर सरकारी अस्पताल सहित ग्राम गोकुलपुर, सैकापुर, बेरहरा आदि गांव के लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।

टेकसारी बुर्जूग एवं कोर्रासदात गावों में भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी हुईं संपन्न , फतेहपुर ,,जिले में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक हमारा संकल्प है कि विकसित भारत राष्ट्र बनाने का पुरा लक्ष्य किया गया है। मोदी सरकार की गारंटी रथयात्रा को लोगों को सरकार की योजनाओं को जानकारी दिया जा रहा है।वही हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारियामऊ एवं मीसा ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुई। हसवा ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधानों ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया।इसके अलावा दोनों ग्राम पंचायत गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक के दौरान हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने सभी को संकल्प दिलाया गया।और सरकार की सभी योजनाओं को गाँव - गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि मनरेगा सबंधित मजदूरों को जानकारी दिया। पशु सेड, किसान अपने अपने खेत में तालाब बना कर मछली पालन और, सिंघाड़े लगाकर परिवार की आमदनी बढा सकते हैं। किसानों को लाभ ले सकते हैं।इसके अलावा सरकार की विभिन्न विभिन्न योजनाओं को विस्तार से जानकारी दिया । स्वास्थ्य विभाग से नवीन ने कहा कि सभी लोगों को गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा ले। रोगो से होने वाली बीमारियों की लोगों जानकारी दिया। और आयुष मान कोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। इसके अलावा आईएसबी धर्मपाल सोनी ने किसानों बतायाकि बृद्ध पेशन, विधवा, विकलांग के आनलाइन जरूर करें। अन्य योजनाओं की जानकारी दिया गया। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। पशु विभाग से डा. राजेश यादव ने बताया कि खुरपका, गलाघोटू विशेष रूप टीकाकरण अभियान समय समय टीका लगाया जा रहा है। अपने अपने पशुओं कीड़े छ: छ; महीने में दवा अवश्य खिलाया जाए पशु बीमा योजना, जैसे विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया गया। और इसके अलावा अन्य विभागों आए अधिकारी और कर्मचारियों ने लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया गया। थारियावं कृषि वैज्ञानिक केंद्र डा. संजय पाड़ेय ने बताया कि टिकाऊ खेती के लिए किसानों को जागरूक किया। और खेतों की मिट्टी की जांच जरूर करें। वही राजस्व विभाग से लेखपालों ने घरौनी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। धात्री महिलाओं की गोद भराई के दौरान हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, एवं, कारियामऊ ग्राम प्रधान राज किशोर एवं सचिव रामबाबू कुशवाहा जितेन्द्रनाथ विश्वकर्मा, एवं गर्भवती महिलाओं में शोभा देवी, और अन्नप्राशन में शौर्य, जानवीं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सविता, शांती,एव रोजगार सेवक चंद्रशेखर , राकेश कुमार एवं मीसा आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता, छेद शिवकन्या एवं सहायिकाओं द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, आईएसबी धर्म पाल सोनी, एवं कारियामऊ ग्राम प्रधान रामकिशोर एवं मीसा ग्राम प्रधान एवं प्रतिनिधि भगवंत सिंह, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों चक रसूलाबाद प्रदीप यादव , साहीपुर धीरेंद्र यादव, दीपक तिवारी , आईएसबी धर्म पाल सोनी, जयकरन, हेमचन्द्र चौधरी , कानुनगो तिलक दत्त मिश्रा, लेखपाल लवकुश कुमार , राजेन्द्र सिंह , हसवा पशु विभाग अजीत पाड़ेय, क्षतपाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष हसवा अखिलेश ,अतर सिंह, पुती सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत चलाया गया जागरुकता अभियान फतेहपुर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) फतेहपुर,ने बताया कि दिनांक 05.12.2023 के अनुपालन में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक मनाया जाना है। पखवाड़े के चतुर्थ दिवस दिनांक 18.12.2023 को परिवहन निगम के रोडवेज बस स्टाप में 78 व्यवसायिक वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के बस चालकों का स्वास्थ्य जाब कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों द्वारा 40 व्यवसायिक वाहनों/ ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप/बैक लाइट/फॉग लाइट के मानक अनुरूप लगे होने / क्रियाशीलता सुनिश्चित कराया गया। जन साधारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पम्पलेट का वितरण कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत फतेहपुर समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष तनवीर हैदर का शहर में प्रथम आगमन पर नउबाबाग पर नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जुलुस का शानदार स्वागत एवं आबूनगर, बाकरगंज, ज्वालागंज, वर्मा चौराहा, पटेल नगर होते हुए पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा सम्मान समरोह किया गया तत्पश्चात कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र यादव, पूर्व सांसद अशोक पटेल, सदर विधायक चन्द्रप्रकाश लोधी, राजकुमार मौर्य, चौधरी मन्जर यार, नफीशुउद्दीन, रीता प्रजापति, रामनरेश पटेल, सउद अहमद, मखलू सिंह, जयकरन यादव मोहम्मद शहजादे, असरर अहमद बीरेन्द्र यादव, शनी लोधी, ओवैस फारूकी, हाजी सिराज अहमद, सुहैल खान हेमू फिरोज अहमद अकील अहमद, सुमित साहू, सोनू, देवेन्द्र लोधी, मनोज लोधी राहत सभासद दीपक चौधरी, अरशद खान, नफीश सिद्दकी, फूल सिंह मौर्य, धीरेन्द्र मौर्या, रौनक पासी, महेन्द्र प्रजापति, रेहान, विकास सिंह, आशीष, बलबीर यादव, जुन्ना, अकबर, शानू, जैद अहमद, अयूब, हारिस, विनय प्रजापति, फैसल अहमद, बजेश यादव, इरफान, ऐनुल हसन आदि लोग उपस्थित रहे।

*कायस्थ पाठशाला के मतदान को लेकर बनी रणनीति* फतेहपुर के कलक्टर गंज स्थित एक लॉज में फतेहपुर कायस्थ पाठशाला चुनाव के बाबत बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाग लिया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह की पत्नी विनीता सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव एडवोकेट ने भाग लिया। बैठक का संचालन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान 25 दिसंबर को प्रयागराज की धरती में होने वाले कायस्थ पाठशाला के मतदान के बाबत चर्चा की गई। और फतेहपुर से ज्यादा से ज्यादा मतदान की रणनीति बनाई गई।वहीं वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा की कायस्थ पाठशाला से फतेहपुर के तमाम मतदाता जुड़े हैं और इस चुनाव के बाद फतेहपुर के निर्धन गरीब कायस्थों के बच्चों का चिन्हाकन करके छात्रवृत्ति दिलाने का काम किया जाए। एक कायस्थ भवन फतेहपुर की धरती में बनवाया जाए। जिससे यहां पर रहने वाले निर्धन कायस्थों को अपने बच्चों के शादी विवाह में वह भवन काम आ सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा की कायस्थ पाठशाला का चुनाव हर 5 वर्ष में होता है और इस ट्रस्ट से जुड़े हुए तमाम सदस्यों को जब जिस प्रकार जरूरत पड़ती है वह काम करते हैं उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह चुनाव मैदान में है और अगर वह जीतते हैं तो फतेहपुर के जो भी लोग कायस्थ पाठशाला से जो मांग किए हैं उसको पूरा करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला महामंत्री चांदियाना वार्ड के सभासद संजय लाला, बृजेश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, रामजी श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,सुरेश श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव सुधांशु श्रीवास्तव अरुणा श्रीवास्तव, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, रश्मि श्रीवास्तव, लवली श्रीवास्तव, निशा श्रीवास्तव,रूपाली श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव, गोपेंद्र श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, कमलेश सिन्हा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुधांशु,पंकज श्रीवास्तव, इंद्रेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का सफल आयोजन अमित श्रीवास्तव ने किया।

फतेहपुर। यमुना की छोटी धारा बांध सड़क बनाने और जलक्षेत्र में खनन की जांच को खनन इंस्पेक्टर ने गढ़ीवा मझगवां खदान को खंगाला। विभाग ने छिछले पानी में सड़क बनाने और जलक्षेत्र में खनन से इनकार किया है। सूत्रों की दावा है कि खनन संचालन नियमों को दरकिनार कर खनन कर रहे हैं। खागा तहसील के गढ़ीवा मझगवां खदान में संचालकों ने छोटी धारा को बांध कर सड़क बना दी। उसी मार्ग का बीच में जलधारा के करीब पड़ने वाले मौरंग तक वाहनों को पहुंचा रहे थे। खनन अधिकारी के बताया कि जहां स़ड़क बनाया गया है वह छिछला इलाका हैं।

फतेहपुर, । मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए अपराधियों तक आसानी से पहुंचने वाली खाकी के सामने इंटरनेट कॉल बड़ी मुसीबत बन रही है। वारदातों के दौरान वाई-फाई से इंटरनेट कॉल का प्रयोग करने वाले शातिरों की लोकेशन ट्रेसकर उन तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। यह कहना गलत न होगा कि इस इंटरनेट वाले युग में पुलिस के साथ अपराधी भी हाईटेक हो गए हैं। बड़े शहरों के बाद छोटे शहरों के अपराधी भी वारदातों के दौरान हाईटेक तकनीक का प्रयोग कर कर रहे हैं। दोआबा में हत्या, लूट, चोरी और साइबर अपराध के अनगिनत मामलों का खुलासे अधर में हैं। बड़े अपराधी वारदात के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। अगर वे ऐसा करते भी हैं तो इंटरनेट कॉलिंग करते हैं। अपराधी जानते हैं कि इंटरनेट कॉल से पुलिस लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकती। वे मोबाइल का प्रयोग करते भी हैं तो पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की जाती है, ताकि मोबाइल की लोकेशन कहीं और की आए। कई मामलों में साबित हो चुका है कि अपराध दूसरे स्थान पर घटित होता है और वहां की लोकेशन सामने नहीं आती है। कॉल की लोकेशन ट्रेस कर आसान नहीं दरअसल इंटरनेट काल की लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल होता है। अधिकारी भले ही यह दावा करें कि काल ट्रेस करना आसान है लेकिन पुलिस से जुड़े लोग ही बताते हैं कि इंटरनेट से की गई कॉल को ट्रेस करना आसान नहीं होता है। ट्रेस होने में महीनों सालों का समय लग जाता है। कई खुलासे इसीलिए अभी भी अटके हुए हैं।

फतेहपुर बकेवर, । बकेवर क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव में पिछले कई दिनों से लगातार पीली मिट्टी के अवैध खनन होने के बावजूद प्रशासन मौन है। खनन माफिया के एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राला व डम्फर क्षेत्र के ईंट भट्टों में मिट्टी सप्लाई कर रहे हैं। बताते चलें कि पहाड़ीपुर में खनन की परमीशन जयराम, श्रीमती राम रानी, रामस्वरूप, शिव शंकर, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, शोभा व रेखा देवी के खेत की थी लेकिन माफिया ने खनन कल्लू, महावीर, पप्पू, गौरी शंकर, छोटे आदि के खेतों में होता रहा। किसानों के विरोध पर हल्का लेखपाल बृजेंद्र प्रताप सिंह पहाड़ीपुर गांव पहुंचे और शिकायतकर्ता किसान की जमीन की नाप की। पैमाइश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने ने अवैध रूप से खनन किए जाने की पुष्टि की। खनन माफिया ने बदला तरीका किसान को पैसे का लालच दे कर विरोध करने वाले किसानों का मुंह बंद कर देते है। इसके लिए क्षेत्रीय दलालों को सक्रिय किया गया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्व प्रशासन सवालों के घेरे में है। अगर किसान कल्लू के खेत से मिट्टी निकली गई तो कार्यवाही क्यों नही की गई? जबकि हल्का लेखपाल ने अवैध खनन पाए जाने पर एफआईआर करने की बात कही थी। क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट आते ही कार्रवाई की जाएगी। अगर किसान मेरे पास आते हैं तो पीड़ित किसानों को ठेकेदार से मुआवजा भी दिलाया जायेगा और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। -अनिल कुमार यादव,एसडीएम बिंदकी