फतेहपुर विजयीपुर, । जमीन विवाद में दूसरे पक्ष ने किशोरी को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है। किशनपुर थाना के गनही निवासी रामप्रतीत रैदास ने बताया पुत्री रिंकी रविवार दोपहर घर के सामने लकड़ी रख रही थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले श्यामू, राजेंद्र, रामू व शिवदयाल ने पुराने जमीन विवाद में मौके पर पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दी। जिस पर रिंकी ने विरोध किया तो सभी आरोपी रिंकी के साथ मारपीट करने लगे किशोरी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन हम लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। परंतु आरोपियों ने रिंकी को पीट कर लहूलुहान कर फरार हो गए। किशनपुर थानाप्रभारी जेपी शाही ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किशोरी को इलाज के लिए भेजा गया है।

युपी फतेहपुर खागा, । पशुपालक शिकायत करते हैं कि दुधारू मवेशी ने सर्दियों में दूध कम दिया है। पशु चिकित्सा विशेषज्ञों ने ऐसे कई उपाय बताए हैं जिन्हें अपनाकर सर्दियों में पशुओं में दूध उत्पादन बढ़ सकता है। पशु चिकित्साधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह बताते हैं कि सर्दियों में छायादार स्थान पर बांधने एवं सर्दी से बचाने के उपाय कर पशुओं का दूध बढ़ाया जा सकता है। अक्सर देखने में आता है कि सर्दियों में पशु पानी पीना कम कर देते हैं। माना जाता है कि एक लीटर दूध उत्पादन के लिए चार लीटर पानी की जरूरत होती है। इससे बचने के लिए सर्दियों में उन्हें बरसीम चारा खिलाना चाहिए। इस चारे में 80 फीसदी पानी होता है। 10 किलो बरसीम के चारे से आठ लीटर पानी की पूर्ति की जा सकती है। कोल्ड शॉक से बचने को ताजा पानी डॉ देवेन्द्र सिंह सलाह देते हैं कि सर्दी के मौसम में पशुओं को तालाब में नहलाने की बजाए हैण्डपंप के ताजे पानी में नहलाना चाहिए। इससे पशुओं को कोल्ड शाक होने की संभावना नहीं होगी। मवेशियों को हैण्डपंप का ताजा पानी ही पिलाना चाहिए। इन उपायों का प्रयोग करने से दुग्ध उत्पादन में भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

युपी फतेहपुर जनपद के रामनगर कौहन मोरम खंड जो इंदौर प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड अरमेंद्रर सिंह स्वीकृत फॉर्म व तहसील खागा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत मौरंग खंड गढ़िवा मझगांवा जो मेसर्स टेसमस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड विकासपुरी नई दिल्ली स्वीकृत खनन पट्टा जो बांदा जनपद के एक फाइनेंसर के द्वारा एनजीटी नियमों को ताक में रख हैवी वेट पोकलैंड मशीनों से दिन-रात खनन व खनिज वाहनों से उद्गम स्थल से ओवरलोड परिवहन करवा जिम्मेदार संचालकों द्वारा बेखौफ हो मनमानी रवैया से संचालित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के आंखों में धूल झोंक जमकर खनन क्षेत्र में बरती जा रही अनियमितताएं *वही जिम्मेदार खनिज अधिकारी रंजन राज प्रवर्तन अधिकारी आरटीओ लक्ष्मीकांत का कहना है की लगातार मोरंग खंड क्षेत्र में जिला स्तरीय टीम गठित कर ओवरलोड वाहनों के संचालक पर अंकुश लगाया जा रहा है साथ ही बिना प्रपत्र ओवरलोड वाहनों पर सशक्ति आरोपित की जा रही हैं। जहां-जहां अनियमिता से कार्य की जाने की सूचना मिल रही है वहां पर छापेमारी कर जांच की जा रही हैं।

युपी फतेहपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने अभियान चलाते हुए वाहनों का चालान करने के साथ ही लोगों को जागरूक किया। यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग करने के दौरान दो वाहनों से 15 सौ रुपये शमन शुल्क वसूलने के साथ ही 64 वाहनों का चालान किया है। सीओ यातायात होरीलाल ने बताया कि बिना सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन संचालित करने वालों के साथ ही काली फिल्म वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

युपी फतेहपुर खागा, श्रीधाम अकोढ़िया में श्रीराम जानकी विवाह आनन्दोत्सव पर्व के दूसरे दिन हजारों भक्तों ने छप्पन भोग के दर्शन करते हुए भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ आस्था के सागर में हिलोरे लगाती रही। बाला जी सरकार की जयकार करते हुए भक्तगण अपने परिवारिक सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। आनन्दोत्सव पर्व के दूसरे दिन भक्तों के संकट निवारण के लिए दरखास्त लगाई। सुबह नौ बजे से सुंदरकांड का भव्य पाठ आयोजित किया गया। इसके बाद 11 बजे से हवन के बाद छप्पन भोग का दर्शन कराया गया। शाम करीब चार बजे महा आरती के बाद भंडारे में हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व्यवस्थाओं में लगे रहे। भक्तों ने गुरुदेव राकेश जी महाराज व प्रेरणास्रोत डॉ सुनील गुप्त का सानिध्य प्राप्त करते हुए आशीर्वाद लिया। इससे पहले शनिवार को विशाल शोभा यात्रा में भी बड़ी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए थे। दूसरे दिन श्रीधाम में संतोष गुप्त, राकेश सिंह, डॉ यजुवेन्द्र सिंह, अवधेश द्विवेदी, विमल मिश्र, सुशील गुप्त, महेन्द्र गुप्त, सीकू, राजन केसरवानी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

युपी फतेहपुर बिंदकी। ललौली रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में रविवार प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लॉक इकाई खजुहा की बैठक में नगर व ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन किया गया। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की खजुहा ब्लाक इकाई में पिछले 19 वर्षो से अध्यक्ष पद पर काबिज रवींद्र पटेल को निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष चुना गया। विकास दुबे को नगर अध्यक्ष के रूप में चुना गया। संरक्षक मण्डल में कुशलपाल, महामंत्री अनुभव दो दोबारा चुना गया, उपाध्यक्ष प्रभाकर, रमेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय, कोषाध्यक्ष योगेश, सहमंत्री भगवती, मीडिया प्रभारी रमाकांत, संगठन मंत्री मुकेश, सचिव मयंक, प्रचारमंत्री सुनील, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री कुसुम, उपाध्यक्ष सबीना बेगम को बनाया गया।

युपी फतेहपुर सहकारिता विभाग फतेहपुर एवं मुन्ना बीज भंडार रक्षपालपुर के सौजन्य से ग्राम सभा रक्षपालपुर एवं ग्राम सभा दरियामऊ, आलमपुर गेरिया में इफको नैनो उर्वरक जागरूकता कार्यक्रम के तहत नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के छिड़काव ड्रोन स्प्रे के द्वारा सफल प्रयोग किया गया! सहायक क्षेत्र प्रतिनिधि इफको अरविंद कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के छिड़काव एवं प्रयोग से होने वाले लाभ एवं फसल की लागत कम करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई! इस मौके पर जागरूक किसान सुमेर सिंह, रामलखन सिंह, अनिल मौर्य, धर्मेंद्र सिंह बालाजी , रंजीत कुमार, राजेश पांडेय, मानसिंह, भारत भूषण, आदि उपस्थित रहे!

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

युपी फतेहपुर रक्षपालपुर फतेहपुर विकास खंड विजयीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम शेखपुर से लगे चार सरकारी हैंडपंप महीनो से बिगड़े पड़े हैं ग्राम पंचायत हरदासपुर सराफन के नव निर्माण नगर पंचायत खखरेरू में चले जाने से शेखपुर गांव जिसकी आबादी लगभग आठ सौ है फिर भी इस गांव की ओर किसी भी ज़िम्मेदार अधिकारी का ध्यान नही जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयीपुर विकास खंड के ग्राम शेखपुर में कल्लू के घर के सामने महीनो से बिगड़ा पड़ा सरकारी हैंडपंप जो अब विभाग की ओर से ध्यान न देने के कारण कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है केशव के घर के पास लगे हैंडपंप की तो दुर्दशा देखने लायक है छोटयी के पास लगा सरकारी हैंडपंप भी महीनों से बिगड़ा पड़ा है वही कुछ दूरी पर बासदेव के घर के सामने लगे सरकारी हैंडपंप जो एक मात्र सहारा था लगभग एक माह से बिगड़ा पड़ा है ग्रामीण रामकुंवारे ने बताया कि कई माह से सरकारी हैंडपंप बिगड़े पड़े हैं हम लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं आखिर विभाग के कर्मचारी इस ओर कब ध्यान देंगे ग्रामीण शिवदयाल ने बताया कि पानी की समस्या यहां बहुत है ज़िम्मेदार अधिकारी कब ध्यान देंगे ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप बिगड़ने के कारण हम लोगो को इधर उधर लोगों के यहा लगे प्राइवेट समर्सेबल में पानी के लिए भागना पड़ रहा है अगर बिजली न आए या सबमर्सिबल वाले लोग पानी न दे तो हम लोग पानी के लिए कहा जायेंगे इस संबंध में एडीओ पंचायत मोहम्मद हारून ने बताया कि ग्राम पंचायत का संगठन नही हुआ है इसके लिए पत्राचार के माध्यम से निदेशालय लखनऊ को अवगत कराया गया है कि यहां समिति गठित की जाए इस संबंध में अभी कोई दिशा निर्देश नही प्राप्त हुआ है सभी के संज्ञान में है जैसे ही आदेश प्राप्त होते हैं जल्द कार्य करवा दिया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी बाबू लाल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत का हरदासपुर सराफन नगर पंचायत खखरेरू में चला गया है समिति का गठन होगा तभी काम शुरू होगा