Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से प्रेम मिश्रा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि संग्रामपुर विकासखंड में नवागन्तुक खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर किया विचार।

आज दिनांक 10मार्च रविवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अमेठी शाखा ने अमेठी स्थित एक निजी संस्थान में बैठक की जिसमे जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन विनय कुमार पाण्डेय जी भी उपस्थित रहे।प्रदेश अध्यक्ष विनय पाण्डेय ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल देते हुए जिला कार्यकारिणी को दवाइयों के रख रखाव और संबंधित पेपर सुचारू रूप से रखने पर भी फार्मासिस्ट साथियों को आगाह किया।

Transcript Unavailable.

विराहिनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज बनाने की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों में खुशी फैल गई है मिठाई बांटी जा रही है

------------- 9 मार्च 2024 को नेहरू युवा केंद्र अमेठी की ओर से जनपद के विकासखंड अमेठी, संग्रामपुर, भेंटुआ, शाहगढ़,जामो, गौरीगंज, जगदीशपुर मुसाफिरखाना ,बाजारसुकुल , सिंहपुर, बहादुरपुर, तिलोई के साथ भादर सभी में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। दौड़ प्रतियोगिता में 25 -25 महिला खिलाड़ियों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली महिला खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकास खंड अमेठी में फायर स्टेशन से डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम तक दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। ब्लॉक प्रमुख मंजू मौर्य के साथ आर आर पी जी कॉलेज के समाजशास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ धनंजय सिंह और उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में बालिका खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। दौड़ प्रतियोगिता में छाया अग्रहरि प्रथम,सुमन सिंह द्वितीय और सुधा सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया है। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मंजू मौर्य, डॉ धनंजय सिंह और उपनिदेशक डा आराधना राज ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जीत कोई माने नहीं होती है। प्रतियोगिता में प्रतिभा करना ही बड़ी बात है। डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से ही युवाओं को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलता है पढ़ाई के साथ-साथ ही खेल भी जरूरी होता है। कार्यक्रम का संचालन एनवाईवी विकास शुक्ला ने किया। दौड़ प्रतियोगिता एनवाईवी सुमित्रा देवी और पूर्व एनवाईवी ललित कुमार के संयोजन में आयोजित की गई। भादर में राहुल,जगदीशपुर में विवेक पान्डे, पिन्टू सिंहपुर,जामों में शुभम, शुकुलबाजार में राघवेन्द्र प्रताप सिंह,संग्रामपुर में सरिता सिंह ,सीमा यादव, ,शाहगढ़ में आकाश यादव, भेंटुआ में प्रतिमा और लालमणि गौरीगंज में अभय शर्मा,के, संयोजन में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी महिला खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

भरेथा लिंक मार्ग निर्माण शुरु, मानक की अनदेखी *विभाग अवर अभियन्ता,मेट भी नदारद भेटुआ। अमेठी।सड़क मार्ग निर्माण मे अनियमिता का बोलबाला है कि सड़क मार्ग जर्जर है। पटरी का निर्माण मानक के बिपरीत काम चल रहा है। दबंगो के दहशत के चलते निर्माण घटिया हो रहा है। पूरे गनेश लाल अनुसूचित बस्ती,पूरे निद्धि,पूरे गौरीशंकर,पूरे चौबे के समीप पटरी सकरी है। जगह-जगह पटरी क्षतिग्रस्त है। जेसीबी से जैसे तैसे सड़क मार्ग की पटरी क्षतिग्रस्त को सहेज रहे है। मानक की अनदेखी सरकारी बिभाग कर रहा है। अवर अभियन्ता और मेट की अनुपस्थित मे दिन भर जेसीबी दौडती रही। । ग्रामीणो ने जिलाधिकारी निशाअनन्त से मांग किया है कि भरेथा लिंक मार्ग की अनियमिता दूर की जाय। तथा सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करवाने की मांग उठाई है।