जिलाधिकारी अमेठी तहसील में फरियादियों के समस्याओं का निराकरण करने के लिए जब पहुंची तब अधिकारियों के बेरुखी से परेशान जनता लाइन लगा दिया नए जिलाधिकारी से न्याय पाने के लिए फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी

एस एन पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद ने पर्यावरण पर प्रतियोगिता आयोजित किया तीन सौ बच्चों का निशुल्क जांच किया गया

पीआरडी जवानों को पुनः प्रशिक्षित किया जाएगा इसके लिए बजट का इन्तजार है

अमेठी जिले में अवैध फलदार वृक्षों की‌ कटान जोरों पर हो रही है जिम्मेदार अधिकारी मौन समर्थन दिए हुए है

खबर अमेठी जनपद के भेटुआ ब्लॉक स्थित नवगिरवा संविलियन विद्यालय की है, जहां बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने विद्यालय की चार दिवारी को तोड़ते हुए दिव्यांग शौचालय व मल्टीपल हैंड वॉश की टोटी को तोड़ डाला है। प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र पाण्डेय जब सुबह विद्यालय पहुंचे तो वहां की हालत देखकर तत्काल उन्होंने विभागीय अधिकारी को सूचित किया और मौके पर डायल 112 को भी फोन किया।

Transcript Unavailable.

जगदीश पुर थाना अंतर्गत पुलिस तश्करी के लिए ले जा रहे 498कछुए बरामद कर गोमती नदी में छुड़वाए

खबर अमेठी के ग्राम सरैया बड़गांव की है जहां की निवासी निर्मला पत्नी रामजस जिसके पति की मृत्यु हो गई थी। वह अपनी भूमि जिसकी गाटा संख्या 55/ 0.3790 ग्राम सभा पड़ेगा में है जो की चकबंदी में है, उसकी विरासत करने के लिए कई बार लेखपाल के पास चक्कर काटी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

थाना समाधान दिवस पर कहीं भीड़ रहती है तो कहीं राज्स्व कर्मी ही नदारद रहते हैं

शोशल आडिटर के टीम का चयन का साक्षात्कार दूसरी बार स्थगित हो गया अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त हो गया