Transcript Unavailable.
अमेठी जिले में अवैध फलदार वृक्षों की कटान जोरों पर हो रही है जिम्मेदार अधिकारी मौन समर्थन दिए हुए है
खबर अमेठी जनपद के भेटुआ ब्लॉक स्थित नवगिरवा संविलियन विद्यालय की है, जहां बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला है। चोरों ने विद्यालय की चार दिवारी को तोड़ते हुए दिव्यांग शौचालय व मल्टीपल हैंड वॉश की टोटी को तोड़ डाला है। प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र पाण्डेय जब सुबह विद्यालय पहुंचे तो वहां की हालत देखकर तत्काल उन्होंने विभागीय अधिकारी को सूचित किया और मौके पर डायल 112 को भी फोन किया।
जगदीश पुर थाना अंतर्गत पुलिस तश्करी के लिए ले जा रहे 498कछुए बरामद कर गोमती नदी में छुड़वाए
पुलिस की निष्क्रियता से मां कालिका धाम में चोरी का सिलसिला जारी है भीड़ ने एक किशोर को चोरी के आरोप में पीट कर बेहोश कर दिया एम्बुलेंस किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाकर के इलाज कराया
खबर अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र से है जहाँ अपने अपने अपने दुर्गंध भवानी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है।
कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक ब्याप्त है शिव मंदिर में बंधे घण्टे उठा ले गए चोर
खबर अमेठी के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे राधे तिवारी गांव के पुरवा का है, जहां चोरों ने घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों में आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है।
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड डे मील पर चोरो की नजर लग गई है विद्यालयो में रखे एमडीएम के खाद्यान्न को चोर ताला तोड कर उठा ले जा रहे हैं
खबर अमेठी के टीकरमाफी बाजार से है जहां बीते 2 जनवरी को टीकरमाफी बाजार स्थित अमित कुमार पाठक की दुकान में चोरों ने पीछे दीवाल को काटकर लगभग 60 से 70 हजार रुपए का सामान तथा 6 से 7 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने चौकी टीकरमाफी में की थी लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित व्यक्ति अभी तक परेशान और हतास है