उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से एम.पी मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शम्भू नाथ से हुई। शम्भू नाथ यह बताना चाहते है कि महिलाओं को जमीनी हक़ मिलना चाहिए। महिला आज सभी क्षेत्रों में आगे है। शिक्षा में भी महिला आगे बढ़ रही है। अगर पुरुष के नाम से जमीन रहता है तो वह नशीली प्रदार्थों का सेवन करने के कारण जमीन को बेच देता है, लेकिन घर से जुडी महिलाओं का कई जिम्मेदारियां होती है। जमीनी हक देने से महिलाए जमीन सुरक्षित रखेगी। आज भी महिलाओं को गांव में जमीनी हक़ देने इस पीछे हैट रहे है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से एम.पी मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से काजल मिश्रा से हुई। काजल मिश्रा यह बताना चाहती है कि महिलाओ को जमीनी हक मिलना चाहिए ताकि महिलाओं को पुरुषों से सम्मान मिल सके। इससे महिलाओं की समाज में इज़्ज़त बढ़ जाती है।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मक्का फसल की बुवाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं । विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

इस कार्यक्रम में एक परिवार बात कर रहा है कि कैसे बढ़ती गर्मी से बचा जाए। वे चर्चा करते हैं कि शहरों में ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए, पानी बचाना चाहिए, और लोगों को इन बातों के बारे में बताना चाहिए। और सभी को मिलकर अपने आसपास की जगह को ठंडा और हरा-भरा बनाकर रखना चहिये

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला अमेठी से एम.पी मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विवेक सिंह राठौर से हुई। विवेक सिंह राठौर यह बताना चाहते है कि महिलाओं को जमीन पर हक़ मिलना चाहिए। उनको जमीनी हक़ नहीं मिलने से उनको कई परेशानियां होती है। पुरुष प्रधान समाज होने से उनको जमीनी हक़ नहीं दिया जाता है। अगर उनको यह जमीनी हक़ मिलता है तो अपन वर्चस्व के लिए खेती , किसानी चीज़ों में वह भागीदारी करती है। पुरुष जमीनी हक़ देने में इसलिए कतराता है क्यूंकि समाज उनको कतराने पर मजबूर कर देता है, क्यूंकि हमारा समाज पुरुष प्रधान है। अगर महिलाओं को जमीनी हक़ मिलता है तो इससे फ़ायदा ही होगा। महिला अपने परिवार को संभालते है तो खेती भी संभाल लेंगी।

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ी श्रोताओं के विचार

उत्तरप्रदेश राज्य के अमेठी ज़िला से एमपी मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से समाजसेविका बिमला शुक्ला से हुई। ये बताती है कि महिलाओं को जमीन का हक़ नहीं रहने से उनकी कोई कदर नहीं करता है। जब बुढ़ापा आ जाता है तो अगर पति के नाम से जमीन होता है तब बच्चे माँ की इज्जत नहीं करते है। अगर उन्हें जमीनी अधिकार मिल जाए तो उन्हें परिवार में सम्मान मिलने लगेगा

शुरू हो रहा है बच्चों से जुड़ी कहानियों और किस्सों का सिलसिला | जहाँ मनाएंगे बचपन, बच्चों के अंदाज़ में | सुनियेगा ज़रूर, बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ और मोबाइल वाणी की ये खास पेशकश |

यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा निकाली गयी मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल के 4887 और हवलदार के 3439 पदों पर काम करने के लिए इच्छुक हैं। वैसे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी बोर्ड से दसवीं पास किया हो , इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता इस वेबसाइट पर जा सकते हैं। वेबसाइट है https://www.sarkariresult.com/ssc/ssc-mts-2024/ .याद रखिए इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 /07/2024 है ।