ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है

कड़ाके की ठंड में भी ग्रामीण बाजारों में अलाव नहीं जलाए गए हैं आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं

क्षेत्र में शीतलहर के चलते गरीबों को ठंड से निजात दिलाने में स्वयं सेवी संस्थाएं कंजूसी बरती रहीं हैं

क्षेत्र में शीतलहर जारी रहने से गरीबों पशु पक्षियों की सामत आ गई है गांव में अलाव की ब्यवस्था नहीं है

खबर अमेठी के टीकरमाफी बाजार से है जहां बीते 2 जनवरी को टीकरमाफी बाजार स्थित अमित कुमार पाठक की दुकान में चोरों ने पीछे दीवाल को काटकर लगभग 60 से 70 हजार रुपए का सामान तथा 6 से 7 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने चौकी टीकरमाफी में की थी लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित व्यक्ति अभी तक परेशान और हतास है

घना कोहरा छाए रहने से सौंदर्य उर्जा से संचालित पेयजल टंकी तथा बल्ब बन्द हो गई है

क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने मार्ग दुर्घटनाएं घट रही घट रही हैं

अमेठी कस्वा निवासी घड़ी ब्यवसाई की पुत्री श्वेता बरनवाल इसरो वैज्ञानिक बनकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.