नहर तथा माइनर में पानी आने से किसान खुश हो गए हैं उन्होंने इसके लिए मोबाइल बाणी का आभार जताया हैं
साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद न होने से किसान परेशान
ग ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बनी हुई गौशाला में पांच गाय बीमार मिली है जिनका इलाज चल रहा है
बाजार में जाली नोट से कई दुकानदार तथा ग्राहक परेशान हैं जाली तथा सही नोट में मामूली अंतर होने से प्रायः सभी पहचान नहीं पाते हैं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के गेट पर शौचालय का गंदा पानी भरा हुआ है जिसकी दुर्गंध से लोग परेशान हैं
संग्रामपुर विकासखंड के भावलपुर तथा अमरपुर ग्राम पंचायत में कृषि विभाग ने नैनो यूरिया का छिड़काव ड्रोन से करवाया किसान खुश हो गए
खबर अमेठी जनपद से है जहां अमेठी कस्बे में विद्युत विभाग के द्वारा पोल के तारों को बदलकर उनकी जगह पर केवल किया जा रहा है। अमेठी एसडीओ ने बताया कि पूरे कस्बे में यह बदलाव की प्रक्रिया की जा रही है जिससे उपभोक्ता को लो वोल्टेज या अन्य किसी विद्युत की समस्या का सामना न करना पड़े।
Transcript Unavailable.
संग्रामपुर थाना अंतर्गत बनबीरपुर मौहरिया चंडेरिया ग्राम पंचायत में एक सांड आतंक मचा रखा था उसके बीमार होने पर ग्रामीणो ने राहत की सांस ली है
संग्रामपुर विकास खंड के अंतर्गत मां कालिका धाम में बना दो मंजिला रैन बसेरा का ताला नहीं खुला है जिससे दर्शनार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है