बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के ग्राम कोरी से नीरज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हाथ अच्छे से धोना एक अच्छा तरीका है जिससे हम कई कीटाणु और वायरस से बच सकते है। हाथ के द्वारा हमारे शरीर में कई संक्रमण जाते है और बीमारी का रूप ले लेते है।गंदे हाथों से बच्चों में फ्लू ,दस्त आदि की समस्या हो सकती है। हाथ धोना व्यक्तिगत स्वच्छता का पहला और स्वच्छ कदम है जो समाज को भी स्वच्छ बनाता है। बाहर से घर आने पर हाथ धोना चाहिए ,जानवरों को छूने के बाद हाथ धोना चाहिए,बीमार व्यक्ति की देखभाल के बाद हाथ धोना चाहिए ,इस तरह कई कार्य करने के बाद हाथ धोना चाहिए। साथ ही नल जल की सुविधा के लिए शुल्क देना ज़रूरी है। ऐसा इसलिए ज़रूरी है क्योंकि जल स्रोतों और पानी लाइन की मरम्मत या पाइप में लीकेज या ख़राबी जो भी आती है उसे ठीक करने में पैसे की ज़रुरत पड़ती है। जल को फ़िल्टर करना ,ट्रीटमेंट करने और घरों तक पहुँचाने में संसाधन और श्रमिक दोनों लगते है। अगर लोग शुल्क देंगे तो योजना लम्बे समय तक टिक सकती है और सब को निरंतर पानी मिलता रहेगा। जब लोग शुल्क देते है तो वे इस सुविधा को गंभीरता से लेते है और जल का दुरूपयोग नहीं करते है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के वार्ड 5 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से राघो देवी से हुई। जिसमें राघो देवी कहती है कि नल - जल का कनेक्शन उनके घर में लगा हुआ है। लेकिन पानी नहीं आता है और सड़क पर यूँ ही पानी बर्बाद होता रहता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की उनके क्षेत्र में सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के रामासाढ़ पंचायत के वार्ड 6 से धर्मेंद्र कुमार साव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नाली की सफाई नहीं होती है और समय से पानी भी नहीं आता है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के रामासाढ़ पंचायत के वार्ड 6 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनील सिंह से हुई। सुनील कहते है कि पाइप फट गया है, पंद्रह फीट पाइप बदलवाने की जरूरत है। सफाई कर्मी भी इस क्षेत्र में नहीं आते हैं

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के रामासाढ़ पंचायत के वार्ड 6 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से फूलकुमारी से हुई। फूलकुमारी कहती है कि पाइप फट गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शौचालय बनाया हुआ दो साल हो गया लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में सफाई कर्मी भी नहीं आते हैं

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के पंचायत रामासाढ़ के बारा ग्राम के वार्ड 2 से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पानी का पाइप फटने के कारण पानी की समस्या हो रही है।साथ ही ग्रामीण गली भी ख़राब हो गयी है और नाली में गन्दगी भरी रहती है।

आज 15 अगस्त के दिन हमने आज़ादी पाई थी, और अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि अब हम एक बार फिर से देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएँ। याद रखिए, जब हमारा आस-पास साफ होगा, और पानी की हर बूंद बचाई जाएगी, तभी हमारा भारत सच में मज़बूत बनेगा। जैसे हमारे पूर्वजों ने हमें आज़ादी दी, वैसे ही हम आने वाली पीढ़ियों को देंगे एक स्वच्छ और जल-संपन्न भारत।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के कोरी पंचायत से 24 वर्षीय नीरज कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहना चाहते है कि नल जल की सुविधा लोगों तक अच्छे से पहुँचे इसके लिए ज़रूरी है कि लोगों द्वारा सुविधा शुल्क दिया जाए। अगर सुविधा शुल्क दिया जाता है तो नल जल चलाने में जो भी समस्या आती है जैसे कही रिपेयरिंग की ज़रुरत हो , कहीं नल ख़राब हो गया हो या फिर कहीं नल या पाइप टूट गया हो तो सुविधा शुल्क से ही इसकी मरम्मत कराने में आसानी होती है। साथ ही नीरज कहते है कि हर एक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना ज़रूरी है। वार्ड प्रतिनिधियों को भी इस बात का ध्यान देना चाहिए कि हर घर में शौचालय बना हो।गाँव की नाली और गली की सफ़ाई नियमित रूप से किये जाने को लेकर जागरूकता बहुत ज़रूरी है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के ग्राम पटखौलिया के पंचायत बागा,वार्ड नंबर 2 से धर्मेंद्र कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि इनके क्षेत्र में नल जल का कार्य पूरा ख़राब है।सफाई भी नहीं हो रही है।

बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के खंडोल पंचायत के वार्ड नंबर छह से हमारे श्रोता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विजेंद्र चौधरी से हुई।विजेंद्र चौधरी यह बताना चाहते है कि नल में डेढ़ महीना से पानी नहीं आ रहा है जबकि टोटी लगा हुआ है। उनको शौचालय और इंदिरा आवास का पैसा नहीं मिला है।