आज के एपिसोड में हमलोग जानेंगे कि बारिश के पानी को कैसे बचाया जा सकता है ?इसके लिए हमलोगों को क्या क्या करना चाहिए ? साथ ही र्षा जल संचयन और भागीदारिता योजना क्या होता है ? ये सभी बातें जानने के लिए इस ऑडियो को सुने।
पानी में आर्सेनिक, लोह तत्व और दूसरे घातक पदार्थों की मात्रा महिलाओं के स्वास्थ्य पर सबसे बुरा असर कर रही है और फिर यही असर गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म या फिर कुपोषण के रूप में सामने आ रहा है. साथियों, हमें बताएं कि आपके परिवार में अगर कोई गर्भवति महिला या नवजात शिशु या फिर छोटे बच्चे हैं तो उन्हें पीने का पानी देने से पहले किस प्रकार साफ करते हैं? अगर डॉक्टर कहते हैं कि बच्चों और महिलाओं को पीने का साफ पानी दें, तो आप उसकी व्यवस्था कैसे कर रहे हैं? क्या आंगनबाडी केन्द्र, एएनएम और आशा कार्यकर्ता आपको साफ पानी का महत्व बताती हैं? और ये भी बताएं कि आप अपने घर में किस माध्यम से पानी लाते हैं यानि बोरवेल, चापाकल या कुएं और तालाबों से?
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दोस्तों, जल प्रबंधन का उद्देश्य जल संसाधनों का समुचित और स्थायी उपयोग सही ढंग से करना है। इसके तहत सामुदायिक-आधारित जल प्रबंधन पर जोर दिया जाता है, जिसमें गाँव के रहने वाले लोगो को जल प्रबंधन में शामिल किया जाता है। लेकिन कैसे होता है ये काम??? ये जानने और सिखने के लिए आइए सुनते है तनी बात तsss सुनी ये कड़ी
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से कुमार गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति से हुई ,ये कहते है कि नल जल का पानी को लेकर समस्या आ रही है। नल जल में लीकेज है ,टोल फ्री नंबर में शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं होता है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से कुमार गौरव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जल ही जीवन है। जल बचेगा तो जीवन बचेगा। उपयोग मुताबिक ही जल का कार्य करे। पानी को जमा न रखे ,स्वच्छता रखे ताकि बीमारी न हो
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के संदेश प्रखंड से देव राज पंकज , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बातना चाहते है कि जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड में "दस्तक दल अभियान" का शुभारंभ किया गया । यह अभियान "हर घर नल का जल" योजना के अंतर्गत ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति योजना के संचालन और रखरखाव, जल संरक्षण, स्वच्छ पेयजल और पानी के प्रति जन-जागरूकता को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से शुरू किया गया है । इस अभियान के जरिए जल संरक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी जानकारी, उपभोक्ता शुल्क, शिकायत निवारण और पानी की गुणवत्ता की जांच जैसी महत्वपूर्ण जानकारी समुदाय तक पहुंचाई जाएगी । यह जानकारी क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षण के माध्यम से तथा भोजपुर मोबाइल वाणी के टोल फ्री नंबर 9266609111 पर एक मिस्ड कॉल देकर किसी भी समय जानकारी प्राप्त किया जा सकता है । तथा अपनी समस्याओं को रिकॉर्ड कर संबंधित अधिकारियों तक अपनी समस्या भेज सकते हैं । दस्तक दल अभियान के माध्यम से जल संरक्षण और सुरक्षित पानी का महत्व एवं स्वच्छ जल से स्वास्थ्य सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण हेतु सन्देश ब्लॉक के ग्रामीणों को बताया जाएगा । तथा बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाई जाएगी, जिससे लोग दूषित जल के कारण होने वाले खर्च से भी बच सकें । इस अभियान के माध्यम से जल संरक्षण जागरूकता तथा लोगों को जल की कमी के प्रति सचेत करना और जल के स्थायी उपयोग के लिए प्रेरित करना, स्वास्थ्य और स्वच्छता महत्व को समझाना और स्वस्थ रहने की प्रेरणा देना, ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति योजना संचालन एवं रखरखाव, उपयोगकर्ता शुल्क जमा करना, जल आपूर्ति शिकायत निवारण, पानी की गुणवत्ता परीक्षण समेत कई क्षेत्रों का लाभ मिलेगा ।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर से मंतोष चौधरी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि अपने घर , सड़क को साफ़ रखना चाहिए। गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचना चाहिए। स्वच्छ जल पीना चाहिए। हमे स्वस्थ रहना चाहिए।
Transcript Unavailable.