बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के खंडोल पंचायत के वार्ड 4 से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहे है। ये कहती है कि पानी का इस्तेमाल अच्छा से करना है। क्योंकि स्वच्छ पानी पीने और खाना बनाने के लिए मिल रहा है
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के संदेश प्रखंड से देवराज पंकज मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि जल संरक्षण,स्वास्थ्य और स्वच्छता के दिशा में जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दस्तक दल अभियान सन्देश प्रखंड में चलाया जा रहा है।पहले चरण में प्रखंड की संदेश पंचायत के आठ वार्डों के दस्तक दल के सभी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। भ्रमण कार्य करते वक़्त जल स्वच्छता और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई है।और जिन ग्रामीणों को जल सम्बंधित समस्या है उन्हें भोजपुर मोबाइल वाणी में कॉल करने की सलाह दी गई।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नल जल का पानी पीने के लिए है पर लोग इससे खेत में पटवन का कार्य करते है। यह गलत है। साथ ही खुले में शौच नहीं करना चाहिए ,इसके लिए घर में शौचालय बनाए और इसके लिए सरकार भी सहायता राशि प्रदान कर रही है।
पिने वाले पानी को साफ़ बर्तन में क्यों रखना चाहिए ? पिने वाले पानी को उबाल कर और छान कर क्यों पीना चाहिए ? और साथ ही पिने वाले पानी को छाँव में ढँक कर क्यों रखना चाहिए ये सब बातें जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मोहम्मद कासिद से हुई। मोहम्मद कासिद यह बताना चाहते है कि जल को बचाना चाहिए । पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। जितना जल का जरूरत हो उतना ही उपयोग करना चाहिए।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला से गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहती है कि पानी को बचाना चाहिए और सुरक्षित रखना है।
बिहार राज्य के जिला भोजपुर के सन्देश प्रखंड के सन्देश पंचायत के वार्ड 1 से कुमार गौरव की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहते है कि वह लोगों के घर - घर जा कर पानी को बर्बाद नहीं करने की सलाह देते है। नल का उपयोग करने के बाद बंद कर देना चाहिए।
आखिर खेसारी आज किस बात को लेकर बहुत चिंतित है ? उसके गाँव में पानी की कमी क्यों होते जा रही है ? और हम सब आ खेती में कौन कौन तरीका अपना के पानी बचा सकते है ? ये सभी चीज़े जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि घर का सारा कचड़ा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए। इसके लिए डस्टबिन रखे और कचड़ा का निपटान उसी में करना चाहिए ताकि प्रदूषण न बढ़े
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड से ऋतिक कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जगह जगह पानी टंकी टूटा हुआ रहता है। इसे मरम्मत करवाना चाहिए। साथ ही जो किसान खेत में पीने का शुद्ध पानी पटाते है ,ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसे में पानी की बर्बादी होती है।खेतों में पानी देने के लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए।