बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से बसंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि वो दस्तक अभियान के बैठक में शामिल हुई जहाँ पानी बचाने को लेकर जागरूक किया गया।पहले पानी नहीं बचाते थे अब पानी बचा रहे है। अब समझ गए है पानी बचाना है। पानी का इस्तेमाल करने के बाद पानी बंद कर देना है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से रूनी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि दस्तक अभियान के बैठक में पानी बचाने को लेकर जागरूक किया गया।पानी बचाने को लेकर बातें की गई।पहले लोग पानी नहीं बचाते थे पर अब बाल्टी और तसला में पानी को भर कर रखते है और पानी को बचाते है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से जयभान पंडित मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पानी बचाने के लिए लोग जब नल से पानी भर लेते है इसके बाद नल को बंद कर देते है क्योंकि अधिक से अधिक पानी बचाना है।30 रूपए पानी का शुल्क दिया जाता है लेकिन अभी लोग शुल्क नहीं दे रहे है क्योंकि कुछ जगह पर पानी बंद है। अधिक से अधिक पानी बचाना है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहिरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 से फुलवंती देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि दस्तक अभियान के ट्रेनिंग में पानी बचाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। पानी बचाने के लिए सीख मिली कि जब पानी खोला जाता है तो डिब्बा में पानी भर के रख लेना चाहिए और नल को बंद कर देना चाहिए। साथ ही 30 रूपए शुल्क के बारे में बात हुआ।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के दिहिरा पंचायत के वार्ड 3 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से देव कुमार से हुई। देव कुमार कहते हैं कि नल जल योजना के तहत हमारे क्षेत्र में 30-40 घरों में पानी नहीं आता है। जब से नल - जल लगा है,तब से एक बार भी पानी नहीं दिया गया है। हमलोगों को नया कनेक्शन मिलना चाहिए। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू करनी चाहिए।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 3 निवासी लक्ष्मी सिंह से हुई।लक्ष्मी कहते है कि टंकी से बहुत लीकेज होता है।पानी का पाइप फट गया है,किसी तरह से ट्यूब से बाँध के काम चल रहा है।जिसको हर एक माह में बदलना पड़ता है। एक मैन पाइप भी लीक कर रहा है। किसी प्रकार पाइप सुधार कर इस्तेमाल किया जा रहा है। टंकी का मरम्मति होना ज़रूरी है साथ ही पचास नल नया लगाना है। अगर नल लग जाएगा तो जनता को सुविधा होगा।फरवरी माह के बाद से पानी का लेयर गड़बड़ा जाता है जिससे समस्या होती है ,किसी किसी घर तक पानी सही से पहुँच नहीं पाता है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 3 निवासी मनु सिंह से हुई।मनु कहते है कि पानी की समस्या हो रही है। तीन साल से घर में पानी नहीं आ रहा है जबकि पानी का कनेक्शन किया हुआ है।ऊँचाई के कारण घर में पानी नहीं आ रहा है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 से पप्पू कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वार्ड नंबर 3 में पानी नहीं आता है। लगभग 15 से 20 घरों में पानी नहीं आता है।टंकी भी लीकेज रहता है
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 3 निवासी रोहित कुमार से हुई।रोहित कहते है कि तीन चार साल से पानी की समस्या हो रही है। इसलिए पानी का नया कनेक्शन लेना है।
बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के दिहरा पंचायत से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर 3 निवासी गायत्री कुमारी से हुई।गायत्री कहती है कि नल लगे हुए तीन वर्ष हो गया है लेकिन नल से पानी नहीं आ रहा है। पानी की बहुत समस्या हो रही है। वार्ड नंबर 3 में पानी की ज़रुरत है।
