बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 12 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाझरी देवी से हुई। सोनाझरी कहती है कि मोटर कम चालू करें। जब चालू करें तब ही पानी स्टॉक कर लें। ज़्यादा पानी नहीं बहाना चाहिए। इससे गन्दगी भी फैलता है ,पानी जमा रहने से कई रोग फैलते है। पानी का इस्तेमाल सही से करना चाहिए। पानी का किल्लत से लोग परेशान है ,पानी नहीं रहता है तो खरीद के पीना पड़ता है। इसीलिए पानी बचाना है और सावधान रहना है

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 12 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंकित कुमार से हुई। अंकित कहते है कि मोटर चालू करे तो बाल्टी में स्टॉक कर के रख लें।पानी स्टॉक हो जाने पर मोटर बंद कर दें।पानी बर्बाद नहीं करना है। स्टॉक हुआ पानी से खेत न पटवन करें। पानी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 8 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोलू कुमार से हुई। गोलू कहते है कि पानी का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए।पानी स्टॉक कर के रख लेना है और मोटर बंद कर के रखना है। बाकि लोग को भी पानी मिलना चाहिए

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 10 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से साहिल कुमार से हुई। साहिल कहते है कि पानी का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए। जितना पानी का ज़रुरत है उतना ही इस्तेमाल करे। नल व मोटर बेवजह खुला नहीं रखे।जितना हो सके पानी बचा कर रखना चाहिए।जितना पानी भरना है उतना भर कर मोटर बंद कर देना चाहिए

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 12 से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक कुमार से हुई। अभिषेक कहते है कि पानी को बाल्टी में स्टॉक कर के रखने से पानी बचाया जा सकता है। बार बार मोटर नहीं चलाना चाहिए। ज़रुरत पड़ने पर ही पानी का मोटर चलाए। पानी को डब्बा में भर कर स्टॉक कर लेना चाहिए।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से वार्ड 12 निवासी गोलू कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पानी का बचत करना जरूरी है। नल जल का पानी को भर के रख सकते है।इस पानी से खेत में पटवन नहीं करना है। साथ ही जितना पानी का जरूरत हो उतना पानी भर के नल को बंद कर देना चाहिए। पानी का लेवल कम हो जा रहा है ,इसीलिए पानी को बचा के चलना है।

बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से मोबाइल वाणी के संवाददाता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड 12 निवासी काजल कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान काजल ने बताया कि जल अमूल्य होता है।डब्बा में पानी भर कर पानी बचा सकते है। मोटर खोल कर जब पानी भर रहे है तो पानी भर जाने के बाद मोटर बंद कर देना चाहिए। पानी बचने की बहुत सुविधा होती है जैसे जहाँ से पानी गिर रहा है वह नल लगाया जा सकता है

बिहार राज्य के भोजपुर जिला के सन्देश प्रखंड से मोबाइल वाणी के संवाददाता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से धनवंती देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान धनवंती ने बताया कि गर्मी के समय में पानी की बहुत समस्या होती है इसलिए पानी का बचत करना जरूरी है। पानी को डब्बा में भर के रखती हैं और पानी बर्बाद नहीं करती हैं

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 12 से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया कुमारी से हुई। प्रिया कहती है कि ज़रुरत अनुसार पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। पानी स्टॉक कर के रखे ताकि पानी आगे के लिए बचे। बेवजह नल जल का पानी चला कर नहीं छोड़ना है।

बिहार राज्य के भोजपुर ज़िला के सन्देश प्रखंड के वार्ड 12 से ऋतिक कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम देवी से हुई। नीलम कहती है कि पानी बचाने के लिए जब पानी आता है तो पानी तसला,बालटी आदि में स्टॉक कर लेते है। जब ज़रुरत होता है तब पानी का इस्तेमाल करते है। हिसाब से मोटर चलाते है। अन्य लोगों को भी पानी बचाने का सलाह देते है